ग़रीब कल्याण अन्न योजना{Extension}अब नवेंबर तक मिलेगा राशन[PMGKAY]

प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना  Extended Till November

प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना को नवेंबर तक बढ़ा दिया गया है.वर्तमान काल में करोना महामारी ने सब तरफ डर बनाया हुआ है. इस महामारी के कारण लोगों को खाने के लिए खाना तक नही मिल पा रहा है.

ग़रीब कल्याण अन्न योजना

इस मुश्किल समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM GAREEB KALYAN PACKAGE जनता को दिया | इस पॅकेज से ग़रीब जनता को राहत मिली |इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप यहाँ इस लिंक से पढ़ सकते हैं.  PM Gareeb Kalyan Yojana

इस package के अंतर्गत ग़रीब कल्याण अन्न योजना में AAY और PH के लोगों को मुफ़्त में राशन दिया गया.इस मुफ़त राशन से लगभग 80 crore की जनता को फ़ायदा हुआ. इस योजना के अच्छे परिणामों को देखते हुए भारत सरकार ने इसे नवेंबर तक बढ़ने का ऐलान किया है.

क्या है प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना ?

यदि किसी योजना का बहुत अच्छा परिणाम मिले तभी उसे बढ़ाया जाता है. तो चलिए जानते हैं की ये ग़रीब कल्याण अन्न योजना है क्या?

  • ये भारत सरकार की प्रमुख सरकारी योजना है ग़रीब जनता को भोजन उपलब्ध करवाने की.
  • यह योजना Department of Food and Public Distribution and Ministry of Consumer Affair द्वारा चलाई जा रही है.
  • ग़रीब कल्याण अन्न योजना के मध्यम से ग़रीब लोगों को भोजन देने की व्यवस्था की जा रही है.
  • इस योजना के अंतर्गत अंत्योदाया अन्ना योजना  (AAY )परिवारों को 5 KG चावल\ गेहूँ और 1 KG दाल दी जाती है.
  • यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है की ये 5 KG गेहूँ या चावल प्रति व्यक्ति मिलेगा. यानी एक परिवार में जीतने व्यक्ति है पर व्यक्ति 5 KG.
  • और दाल 1 KG प्रति परिवार मिलेगी.
  • यह योजना PRIORITY HOUSEHOLD (PH) के लिए भी मान्य है.

ग़रीब कल्याण अन्न योजना

अन्न योजना का लाभ :

  • महामारी के इस दौर में सब के पेट में भोजन पहुँचने वाली ये दुनिया की सबसे बड़ी भोजन वितरण योजना है.
  • जहाँ लोग अपना रोज़गार खो चुके हैं वहाँ उनके घर तक भोजन की व्यवस्था कर ग़रीब कल्याण अन्न योजना कर रही है.
  • COVID 19 के चलते यह योजना लोगों को घरों में ही भोजन उपलब्ध करवा के उनके घर से बाहर निकलने की मजबूरी को ख़तम कर रही है.
  • कोई भी ग़रीब इस भयावाह स्थति में भूखा नही सोएगा.
योजना का नाम ग़रीब कल्याण अन्न योजना
LAUNCHE की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने launch की
Handling Department  Department of Food and Public Distribution and Ministry of Consumer Affair
लाभार्थी देश वासी जो अंत्योदाया अन्ना योजना  (AAY ) और PH में आते हैं.
मुख्य लाभ ग़रीब जनता को भोजन की व्यवस्था
उद्देश्य करोना के कहर में भोजन की आपूर्ति करना
CATEGORY Central Scheme
कब तक लागू है. November 2020
Official Website https://www.pib.gov.in/Allrel.aspx

 

ग़रीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कैसे लें?

  • इस योजना में लाभ लेने के लिए आप का BPL, AAY(अंत्योदाया अन्ना योजना) या PRIORITY HOUSEHOLD में होना आवशयक् है.
  • जो लोग ग़रीब हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं वे इसका लाभ ले सकते हैं.
  • जो मज़दूर रोज़गार ना होने की स्थति में अपने घरों को आ गये हैं वे भी इसका लाभ ले सकते हैं.
  • उन्हें नया राशन कार्ड बनवाने की ज़रूरत नही है. वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत वे इसका लाभ ले सकते हैं.

ग़रीब कल्याण अन्न योजना

 

क्या हैं नये UPDATE :-

  • इस योजना से मिले लाभ को देखते हुए सरकार ने आगामी टीन महीनो के लिए इसे बढ़ा दिया है. 
  • करोना से बिगड़े हालातों में अभी तक कोई सुधार नही हुआ है.
  • इस कारणवश अभी भी काम काज पटरी पर नही आए हैं.
  • ऐसे हालातों में बेरोज़गारे बढ़ती ही जा रही है.
  • इसलिए सरकार ने ग़रीब लोगों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को नवेंबर तक बढाने का एलान किया है.
  • इससे ग़रीब लोगों को खाना मिलता रहेगा और देश में भुखमरी पैदा नही होगी

ग़रीब कल्याण अन्न योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *