Punjab GharGhar Rojgaar Yojana 2022-23| Online application & registration |
Table of Contents
punjab gharGhar Rojgaar yojana 2022 -23 # घर घर पंजाब रोजगार योजना # PBGGRY 2022-23 # Online portal for punjab ghar ghar rojgaar scheme
Punjab GharGhar Rojgaar Yojana की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने की थी | इस योजना के माध्यम से पंजाब के हर घर में रोजगार प्रदान करवाया जाएगा | पंजाब के हर नागरिक को रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा | इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के विभागों में रोजगार की सूचना दी जाएगी | सभी नागरिकों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अपने रोजगार का चयन कर सकता है |
Punjab Rojgaar Scheme क्या है ? आइए जानते है |
- punjab gharGhar Rojgaar yojana के माध्यम से नागरिक घर बैठे ऑनलाइन रोजगार की जानकारी ले सकेगें |
- punjab gharGhar Rojgaar Yojana के जरिए पंजाब के नागरिकों को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकेगें |
- पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार पंजाब के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार मेले भी लगाए जाएगें |
- रोजगार मेलों में प्रशिक्षण की जानकारी भी प्रदान की जाएगी |
- लगभग 4700 प्राइवेट कंपनियों को भी योजना के साथ जोड़ा जा रहा है |
- प्रदेश के सभी गरीब अशिक्षित और शिक्षित युवाओं को नौकरी की जानकारी प्रदान करना है |
Punjab gharGhar Rojgaar yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का SCHEDULE :
- punjab gharGhar Rojgaar Yojana के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख़ 14 सितम्बर है |
- पंजाब घर घर रोजगार स्कीम के लिए बेरोजगार युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें |
- इसके लिए सरकार ने अपनी वेबसाइट जारी कर दी है |
- इससे समय और धन की बचत होगी |
- 24 से 30 september तक रोजगार मेले भी लगाए जाएगें |
- ये रोजगार मेला छठा राज्य स्तरीय मेला रोजगार मेला होगा |
- तो अधिक देर ना करे और पंजाब के बेरोजगार नागरिक मेले में भाग लेकर अपने रोजगार की जानकारी लें |
- इससे प्रदेश से बेरोजगारी की दर में कमी आएगी |
key पायंट्स ऑफ पुंजब घर रोज़गार योजना 2022 :
योजना का नाम | पंजाब घर घर रोजगार योजना |
शुरुआत की गई | कैप्टन अमरिंदर सिंह जी द्वारा |
संबंधित विभाग | रोजगार सृजन विभाग |
साल | 2022 |
योजना के लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा नागरिक |
उद्देश्य | युवाओं को कौशल विकास द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करना |
योजना श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
official website | http://www.pgrkam.com/ |
Punjab Ghar Ghar Rojgar Yojana के लाभ एवं विशेषताएँ.
1 इस योजना से सभी लोगों को नौकरी दी ज़ाएगी .
2 सभी युवाओं के लिए रोजगार मेले का प्राभधन किया ज़ाएगा जिसकी मदद से उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
3 पंजाब राज्य के सभी नागरिक योजना इस रोजगार को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाइ कर सकते हैं .
4 इस योजना की मदद से ऑनलाइन माध्यम से घर से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
5 सभी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी एवं निजी 22 संस्थानों में रोजगार मेला का आयोजन किया ज़ाएगा
6 सभी राज्य में बेरोजगारी की दरें कम हो इसलिए रोजगार प्राप्त कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा
7 इस योजना से लोग आत्मनिर्भर भी बन पाएगें .
8 ऑनलाइन लाइन या ऑफलाइन पंजीकरण के माध्यम से युवाओं को योजना का लाभ प्राप्त होगा।
9 सभी रोजगार को अलग अलग स्थानों में समय-समय पर पंजाब सरकार दवारा चलाया ज़ाएगा .
Punjab gharGhar Rojgaar yojana स्कीम आवश्यक दस्तावेज़ .
- 1 आवेदक का आधार कार्ड .
- 2 पैन कार्ड .
- 3 स्थायी निवास प्रमाण पत्र .
- 4 शैक्षिणिक योग्यता का प्रमाण पत्र (certificate) .
- 5 मोबाइल नंबर .
- 6 पासपोर्ट साइज फोटो .
पंजाब घर घर रोजगार योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन .
इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए आपको इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना है . इस्वेब्सीटे को क्लिक करके पगर्कं.कॉम इसकी अफीशियल वेंसिटे ओपन हो ज़ाएगी .
बाद में आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा। जिसकी मदद से होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा.
पेज पर आपको Click to Registration का विकल्प दिखाई देगा .
आपको उसमें अपना यूज़र नामे और पासवर्ड बनाना है जिसकी मदद से आप रेजिस्ट्रेशन करो .
इसके बाद में दी हुई इन्स्ट्रक्षन्स को भरो .और बाद में रिजिस्टर करो.
बाद में इसमें आवेदक का आधार कार्ड . पैन कार्ड . स्थायी निवास प्रमाण पत्र .शैक्षिणिक योग्यता का प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) . मोबाइल नंबर . पासपोर्ट साइज फोटो वाले पोर्टल को भरो
जिससे आप इस में अपनी अप्लिकेशन भर के इसका लाभ ले सकते हो .
इसके बाद न्यू फॉर्म ओपन हो ज़ा एगा जिसकी मदद से आप लोग इसमें अपनी शीष्का की योगेयता के हिसाब से इसका लाभ ले सकते है . इसे भरने के बाद सब्मिट का बटन को दावा के इसका प्रिंट आउट निकाल के इसका लाभ ले सकते है . जिसके आप रोज़गार का लाभ ले सकते है .