RPSC Agriculture Department Bharti 2024 -2025

        RPSC Agriculture Department 2024

RPSC Agriculture Department Krishi Vibhag recruitment की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हाल ही में 26 जुलाई 2024 को उत्तर पूर्वी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नई दिल्ली के अधीनस्थ कार्यालय जैसे बुधनी मध्य प्रदेश हिसार हरियाणा अनंतपुर आंध्र प्रदेश विश्वनाथ चरियाली असम अथवा भविष्य में स्थापित होने वाले किसी अन्य कृषि संस्थान में कुछ पड़ा को भरने के लिए यह वैकेंसी  निकाली  गई  है .

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर, स्टैटिकल ऑफिस ऑफिसर, असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर एवं असिस्टेंट  एग्रीकल्चर (केमिस्ट्री) के पदों पर चयन प्राप्त कर पाएंगे।

RPSC Agriculture Department

 

RPSC Agriculture Department Agriculture Recruitment 2024 Various Trade

ट्रैक्टर मैकेनिक
डीजलमैकेनिक
मैकेनिक मोटर वाहन
मैकेनिक कृषि मशीनरी
इलेक्ट्रिकल

RPSC Agriculture Department

 

यदि आप भी संबंधित क्षेत्र में योग्यता हासिल कर चुके हैं, तो आपके लिए बड़ी ही आसानी से खाली पदों पर नौकरी का मौका मिलने जा रहा है।

कृषि विभाग के तहत हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके मुताबिक रिक्त पदों की पूर्ति हेतु उम्मीदवारों के लिए आवेदन का मौका प्रदान किया जाएगा .

Krishi Vibhag Bharti 2024 Important Documents

आधार कार्ड

समग्र आईडी

लॉगिन आईडी और पासवर्ड

जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

शिक्षा प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

हस्ताक्षर इत्यादि।

RPSC Agriculture Department

 

Pass Krishi Vibhag Vacancy 2024 Overview

भर्ती संगठन कृषि तथा ग्रामीण विकास विभाग
पद का नाम परिचारक
कुल पद संख्या 108
जोब कैटेगरी कृषि विभाग 10वीं पास भर्ती
सैलरी ₹35,000/-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024

 

 Official website : https://rpsc.rajasthan.gov.in/

10th Pass Paricharak Bharti Application Fees

Category Application Fees
UR/OBC/EWS Rs. 450/-
SC/ST/PWD Rs. 50/-
Mode of Application Online

 

Vacancy Details For Agriculture Department Bharti 2024

Category Name  Number Of posts 
अनारक्षित श्रेणी 350 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 87 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 157 पद
अनुसूचित जाति 97 पद
अनुसूचित जनजाति 140 पद
पिछरे वर्ग की महिलाएं 26 पद
कुल पदों की संख्या  866 पद

 

FOR MORE INFORMATION :  https://www.yojanaschemes.in/union-budget-2024-25-key-highlights-summary-importance/

 कृषि विभाग भर्ती हेतु आयु सीमा 2024

आयु सीमा 18 वर्ष तक 40 वर्ष निर्धारित की गई

 विभाग भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया 2024

इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइटइन  के पोर्टल पर जाना है.

बाद में वेबसाइट के होमपेज पर “अभी आवेदन करें” उस पर क्लिक करना है .

इसके बाद सभी व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें, जैसे कि आपका नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर और पता को भरो .

बाद सभी आवश्यक दस्तावेज में आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, जैसे कि आपका आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और फ़ोटो अपलोड कर दे , लास्ट में दोबार जांचे और “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें। इसे सबमिट करो .

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *