SBM Yojana Online Apply 2024

                SBM Yojana Online 2024

SBM Yojana Online  स्कीम भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। जिसमें माध्यम से केंद्र सरकार का लक्ष्य देश भर में खुले में शौच को खत्म करने और पर्यावरण में सुधार करना है सरकार शौचालय निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके खुले में शौच को कम करने में मदद करती है .

योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियो को 12 हज़ार रुपए की धनराशि दी जाती है, जिससे वह शौचलय बना सके अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है .

इस योजना के माध्यम से नागरिकों को सरकार द्वारा शौचालय निर्माण से , देश को अधिक से अधिक स्वच्छ बनाया जा सकेगा।इसके लिए भारत के सभी राज्यों में Sauchalay Yojana Online Registration 2024 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं .

SBM Yojana Online

 

आर्टिकल का नाम SBM Yojana Online 2024
योजना का नाम शौचालय योजना
संबंधित विभाग पेयजल और स्वछता विभाग
प्रकार केंद्र सरकारी योजना
मिशन स्वच्छ भारत मिशन
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
उद्देश्य शौचालय निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना
योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि 12000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइट https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/

 

SBM Yojana Online ...

अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/government-of-india-ministry-of-health-and-family-welfare/

SBM Yojana Online  आवेदन हेतु आवशयल दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आईडी)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

SBM Yojana Online आवेदन हेतु योग्यता .

1 इस शौचालय योजना में आवेदन के लिए आवेदक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।

2  यह योजना के अंतर्गत वह नागरिक जिन्होंने अपने घर में शौचालय का निर्माण किया है, वह          आवेदन के पात्र होंगे।

3  देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।

4  योजना में आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक      है .

5  आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए, जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।

 

SBM Yojana Online

SBM Yojana Online योजना के लाभ तथा विशेषताएं

1 केंद्र सरकार द्वारा Free Toilet Yojana आरंभ की गई है ।

2 इस योजना के माध्यम से उन सभी घरों में निशुल्क शौचालय बनवाए जाएंगे जिसमें शौचालय    नहीं है।

3 केंद्र सरकार द्वारा 2 October 2014 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण SBM आरंभ किया गया     था।

4 देश भर में लगभग 10.9 crore व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बनवाए जा चुके हैं।

5 सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ₹10000 की अनुदान राशि प्रदान की जाती थी।

6 जिसके माध्यम से शौचालय का निर्माण किया जाता था।

7 इस राशि को बढ़ाकर ₹12000 कर दिया गया है।

How to Apply in this Scheme. 

इस योजना में अप्लाई क रने के लिए इसकी ओफ्फिसिला वेबसाइट पर जाओ। बाद में वेबसाइट आपने होने पर इसके होम पेज पर क्लिक करो .इसमें दी है इंस्ट्रक्शन को पढ़ आप जिसकी मदद से फॉर्म को फइलल करके इसका लाभ ले पायेगें। बाद में वेबसाइट पर फॉर्म ओपन होने के बाद इसे भरो बाद में इसमें आवशयल दस्तावेज ,आवेदक का आधार कार्ड ,पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आईडी) ,निवास प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,मोबाइल नंबर,बैंक की पासबुक,पासपोर्ट साइज फोटो। को सबमिट करो। बाद में बाकि डॉक्युमनेट्स को भरो। इसके बाद सबमिट करो .

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *