Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP 2024
Table of Contents
Swami Vivekanand Yuva
Swami Vivekanand Yuva इस योजना भारत सरकार दवरा चलाइ गई है। इसमें सभी उत्तर प्रदेश के नेता योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार के द्वारा प्रदेश के अलग-अलग समुदायों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजना लॉन्च की गई है .
इसी क्रम में सरकार ने अब विद्यार्थियों को लाभ देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना का नाम सरकार ने स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर रखा हुआ है .
इस स्कीम का पूरा नाम स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश है। योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करने का फैसला ले लिया गया है . इस योजना के लिए जो भी विद्यार्थी पात्र होंगे, उन्हें जल्द ही टैबलेट और स्मार्टफोन हासिल हो जाएगा .
Swami Vivekanand Yuva सशक्तिकरण योजना 2024 .
योजना का नाम | स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
उद्देश्य | छात्र छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन या टैबलेट उपलब्ध कराना |
लाभ मिलेगा | 35 लाख युवाओं को |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के छात्र |
आधिकारिक वेबसाइट | https://digishakti.up.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 1800407267864 |
Swami Vivekanand Yuva दस्तावेज (Documents) .
- 1 आधार कार्ड .
- 2 शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज .
- 3 आय प्रमाण पत्र .
- 4 मूल निवास प्रमाण पत्र .
- 5 मोबाइल नंबर .
- 6 पासपोर्ट साइज फोटो .
Swami Vivekanand Yuva योजना 2023-24- लाभ .
1 इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल तथा नर्सिंग आदि के क्षेत्र में विभिन्न शिक्षण अथवा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किये जाएंगे।
2 यह योजना उत्तर प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुने गए किसी भी अन्य हितधारकों के लिए है .
3 लाभार्थियों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में मदद मिलेगी .
सशक्तिकरण योजना 2023-24 – पात्रता मानदंड .
इस स्कीम में दक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास और उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा), आईटीआई अथवा सभी चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हो। आवेदक उत्तर प्रदेश के सरकारी या निजी विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान का विद्यार्थी होना चाहिए।
इसका फायदा पाने के लिए विद्यार्थी का ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन, कौशल विकास ट्रेनिंग और डिप्लोमा में पढ़ाई करना जरूरी है।
अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/up-board-exam-date-2025-class-12-check-upmsp/
मॉडल नंबर :- A03/A03s.
फीचर्स :-
3 जीबी रैम,
32 जीबी रोम,
ऑक्टा कोर प्रोसेसर,
8 मेगापिक्सल बैक कैमरा,
5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,
5000 एमएएच बैटरी,
1 टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज।
लावा स्मार्टफोन
मॉडल नंबर :- LE000Z93P (Z3).
फीचर्स :-
3 जीबी रैम,
32 जीबी रोम,
क्वाड कोर प्रोसेसर अथवा उससे अधिक,
8 मेगापिक्सल बैक कैमरा,
5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,
5000 एमएएच बैटरी,
16 जीबी या उससे अधिक एक्सपेंडेबल स्टोरेज।
इस Scheme लाभ एवं विशेषताएं 2024 .
योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को डिजिटल योजना के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन हासिल करने के लिए किसी भी जगह पर आवेदन करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।
सभी विद्यार्थी जिस कॉलेज या विद्यालय में पढ़ाई करते हैं, वहां के मैनेजमेंट के द्वारा अपने विद्यार्थियों के नामांकन का डेटा दिया जाएगा, जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा .
फीचर्स :-
2 जीबी रैम,
32 जीबी रोम,
क्वाड कोर प्रोसेसर,
8 मेगापिक्सल बैक कैमरा,
2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,
5100 एमएएच बैटरी
HOW TO APPLY IN THIS SCHEME .
इस स्कीम में अप्लाई के लियस इसकी ओफ्फिसिला वेबसाइट पर जाओ। बाद में वेबसाइट ओपन होने बाद इसमें नई यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ। जिसकी वजह से इसमें दिए हुए फॉर्म को फइलल करो। जिसकी बजह से आप इस स्कीम का लाभ ले पायेगें।