UP Atamnirbhar Rojgaar Yojana 2021 Apply Online
#UP Atamnirbhar Rojgaar Yojana 2021# UP Atamnirbhar Rojgaar Highlights of UPANRY 2021#उत्तर प्रदेश Atamnirbhar Rojgaar योजना के लाभ#इस योजना दवरा दिए गए लाभ# यूपी आत्मनिर्भर रोजगार योजना के लिए पात्रता#UP Atamnirbhar Rojgaar 25 चिह्नित जिले#UP Atamnirbhar Rojgaar अभियान 2021 के मुख्य तथ्य#UP Atamnirbhar Rojgaar रोजगार अभियानआवश्यक दस्तावेज##आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 2021 में ऑनलाइन आवेदन करे#
Table of Contents
UP Atamnirbhar Rojgaar Yojana 2021 .
UP Atamnirbhar Rojgaar की शुरुआत करोना महामारी को देखते हुए की गई है . देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस शुक्रवार को वीडियो कान्फरेन्स के ज़रिए की कान्फरेन्स यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ और अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में हुई है . योजना के ज़रिए यूपी के युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने की बात की है .
इस योजना के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ जनता को रोज़गार प्रदान करने की कोशिश रहेगी. योजना का लाभ श्रमिकों कामगारों और बेरोज़गार लोगों को मिलेगा. हम आपको UP Atamnirbhar Rojgaar Yojana 2021 के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेगें .कृपया अंत तक हमारे लेख को पढ़े. UP Atamnirbhar Rojgaar Yojana की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीश्री योगी आदित्य नाथ जी, अन्य मंत्रियों के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की है. इस योजना की शुरुआत कोरोना महामारी के चलते की गई .
उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ लोगों को राज्य सरकार रोज़गार के अवसर प्रदान करवाएँ जाएगें. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या मे से लगभग 30 लाख प्रवासी श्रमिकों ने घर को वापिसी की है .उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा जो एक साथ 1 करोड़ जनसंख्या को रोज़गार दिलवाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार की पूरी कोशिश रहेगी की वे श्रमिकों ,कामगारो, प्रवासी मजदूरों को रोज़गार के साधन उपलब्ध करवाएग लगभग 25,000 श्रमिको,कामगारों ने उत्तर प्रदेश के 31 जिलों मे वापिसी की है. योजना का लाभ अन्य राज्यों से लौटे श्रमिकों को ही नही बल्कि स्थानीय लोगों को भी होगा.
UP Atamnirbhar Rojgaar Highlights of UPANRY 2021 .
योजना का नाम | U P Atamnirbhar Rojgaar Yojana . |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा . |
उद्देश्य | युवाओं को रोज़गार के अवसर दिलाना . |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं . |
आरंभ की तिथि | 26 जून 2021 |
पैकेज की धनराशि | 20 लाख करोड़ रुपए |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.pmindia.gov.in/en/ |
उत्तर प्रदेश Atamnirbhar Rojgaar योजना के लाभ.
- इस स्कीम में प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को रोज़गार दिया जाएगा.
- योजना के ज़रिए लगभग 1 करोड़ लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगें
- उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य होगा जो एक साथ 1 करोड़ लोगों को रोज़गार प्रदान करेगा.
- इससे लोगों का घर का खर्च भी अच्छे से हो सकेगा.
- इस योजना के अंतर्गत 25 अन्य योजनाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा
- U P Rojgaar Yojana के द्वारा उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी की दर में भी कमी आएगी .
- इसके तहत 25 अलग-अलग योजनाओं को एक जगह चलाइ गई है जिसकी
- म द द से मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जा सके .
- जो लोग अन्य राज्यों से घर लौटे प्रवासी श्रमिक और कामगार के साथ साथ स्थानीय लोग लाभान्वित होगे .
- Uttar Pradesh Aatmnirbhar रोजगार के अनुसार 31 जिलों में वापस लौटने वाले श्रमिकों-कामगारों की संख्या 25,000 होनी चाहीए
- इन सभी प्रवासी मजदूरों ,श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जायेगा .
इस योजना दवरा दिए गए लाभ .
1 1.25 करोड़ कामगारों के नियोजन की शुरुआत।
2 2.40 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर भारत के तहत रु. 5900 करोड़ के कर्ज का वितरण
3 1.11 लाख नई इकाइयों को रु. 3226 करोड़ का ऋण वितरण
4 1.25 लाख कामगारों को निजी निर्माण कंपनियों से नियुक्ति पत्र
5 5000 कारीगरों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान व ओडीओपी के तहत किट का वितरण
6 राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई । इस योजना में उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान के तहत 25 तरह के कार्यों को चिन्हित किया है .
7 जो शामिल किए गए इन कार्यों में प्रवासियों को भी शामिल किया गया है सरकार ने इसकी लिए एक दर्जन विभागों को जिम्मेदारी दे राखी है .
यूपी आत्मनिर्भर रोजगार योजना के लिए पात्रता .
1 एप्लिकेंट करने वाला यूपी का स्थाई निवासी होगा .
2 जो भी लाभ लेने वाला कम से कम के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु हो नी चाहिए .
3 जो भी लोगों के पास जॉब नहीं है, वोह में बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा .
4 योजना के तहत प्रदेश लौटे करीब सवा करोड़ मजदूरों को अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार मिलेगा .
5 देश का गरीब नागरिक
6 श्रम
7 प्रवासी मजदूर
8 पशु पालक
9 मछुआ
10 किसान
11 संगठित क्षेत्र और असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति
12 किरायेदार
13 कुटीर उद्योगों
14 लघु उद्योग
15 मध्यम वर्ग उद्योग
UP Atamnirbhar Rojgaar 25 चिह्नित जिले .
इस अभियान में यूपी के 31 जिलों की 32,300 ग्राम पंचायतों भी शामिल किये गए है इन जिलों में U P के जो सलेक्टेड शहर इस प्रकार से है। जिनमे सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, गोंडा, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, जौनपुर, हरदोई, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, सुलतानपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बांदा, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अयोध्या, देवरिया, अमेठी, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, श्रावस्ती, फतेहपुर, मीरजापुर, जालौन और कौशाम्बी शामिल हैं .
UP Atamnirbhar Rojgaar अभियान 2021 के मुख्य तथ्य .
देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस में शुरू की गयी है .जिसमें योजना के दौरान कहा कि अभियान के तहत 25 लोगों को चयनित किया गया है .इसके लिए 1 दर्जन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इनमें ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सकड़ परिवहन, खनन, रेलवे, पेयजल व स्वच्छता, पर्यावरण व वन, पेट्रोलियम व नेचुरल गैस, वैकल्पिक ऊर्जा, रक्षा, टेली कम्युनिकेशन और कृषि विभाग शामिल हैं।
UP Atamnirbhar Rojgaar रोजगार अभियानआवश्यक दस्तावेज .
1 आधार कार्ड
2 वोटर आईडी कार्ड
3 आवासीय प्रमाण पत्र
4 मोबाइल नंबर
5 बैंक खाते की पासबुक
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 2021 में ऑनलाइन आवेदन करे।
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर जाओ बाद में इसमें अप्लाई करने के बाद आप लोग इस का लाभ ले सकते हो .इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें नाम ,पता, आधार कार्ड , पढ़ाइ का प्रमाण कॉपी , बैंक अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर , राज्य को भरो। इसके बाद सबमिट करो। इसके बाद नई पेज ओपन जाएगा जिसमें इसके दस्ताबसे को भरो बाद में इनको सबमिट करो।
इसके बाद आपके सामने फॉर्म में आएंगे जिसमें आपको पूरा सबमिशन फॉर्म शो होगा। बाद में आपको इसके इनफार्मेशन फ़ोन प र ए जाएगी जिसकी मदद से आप लोग लॉगिन और रजिस्ट्रेशन से ओपन कर सकते हैं।
अंत में आपको बी तना चाहूँगा की मेरे द व रा दी हुई जान का री आप लोगों के लिए लाभयक है।