Uttarakhand Parivar Register Nakal के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

         Uttarakhand Parivar Register 

केंद्र सरकार दवारा Uttarakhand Parivar Register स्कीम लोगों के लिए चलाई गई है .परिवार रजिस्टर में हमारे परिवार के सभी सदस्यों के नाम और सभी लोग.इस स्कीम में सभी उत्तराखंड के लोग इसका लाभ ले सकते हैं .जिसकी मदद से लोग अपना परिवार जैसे परिवार में नए बच्चे का जन्म होना, नवविवाहिता के आने पर संख्या बढ़ जाती है, इसी प्रकार परिवार से किसी लड़की की शादी होने पर, बुजुर्ग या किसी अन्य की मृत्यु होने पर संख्या कम हो जाती है  .

 

Uttarakhand Parivar Register नकल संक्षिप्त विवरण .

      आर्टिकल का नाम

   परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड़

             राज्य        उत्तराखंड
        आवेदन की प्रक्रिया           ऑनलाइन
        पोर्टल का नाम    सरकार पोर्टल उत्तराखंड
        लाभार्थी       उत्तराखंड के नागरिक
         उद्देश्य       परिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन
       आधिकारिक वेबसाइट           https://eservices.uk.gov.in/ 

 

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के उद्देश्य व लाभ .

यह स्कीम केवल उत्तराखंड राज्य के लिए के लिए है .सभी उत्तराखंड के राज्य के सभी निवासी सभी गरीव और अमीर और गरीव सभी लोग इसका लाभ ले सकते है .परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होने के कारण आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने घर बैठे इस दस्तावेज को कंप्यूटर या लैपटॉप से प्राप्त कर सकते है। यह एक आधिकारिक दस्तावेज है, जहां से परिवार के सदस्यों का ब्यौरा दिया जा सकता है।

Uttarakhand Parivar Register नकल  के डॉक्युमेंट्स .

  • 1 परिवार मुखिया का नाम
  • 2 सभी सदस्यों व उनके पिता / पति का नाम
  • 3 जन्म तिथि
  • 4 लिंग
  • 5 आयु
  • 6 जिला
  • 7 तहसील
  • 8 ब्लॉक
  • 9 ग्राम पंचायत नाम
  • 10 मकान नंबर
  • 11 पूरा पता
  • 12 व्यवसाय की जानकारी
  • 13 धर्म
  • 14 ग्राम एवं ग्राम पंचायत
  • 15 ब्लॉक
  • 16 तहसील

    उत्तराखंड परिवार रिजिस्टर नकल के लाभ तथा विशेषताएं;

    सभी राज्य सरकारें भी डिजिटल इंडिया कैंपेन के अंतर्गत इस स्कीम का लाभ ले      सकते है.

    2  ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल की मदद से आप इसका लाभ ले सकते हो .

    3 जिसके लिए राज्य सरकारों द्वारा कई ऑनलाइन पोर्टल जारी किए जाते हैं।

    4 अब प्रदेश के नागरिकों को अपना नाम परिवार रजिस्टर नकल में देखने के लिए       किसी भी  सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

    5 वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम परिवार रजिस्टर नकल में देख         सकेंगे।

    6 नागरिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

    7 जिससे कि उनको सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

    8 परिवार रजिस्टर में सभी सदस्यों का नाम, जन्म तिथि, व्यवसाय आदि उपस्थित होगा।

    Uttarakhand Parivar Register नकल उपस्थित जानकारी

    परिवार के मुखिया का नाम
    पिता का नाम
    जन्मतिथि
    लिंग
    आयु
    जाति
    उपजाति
    जिला
    तहसील
    ब्लॉक
    ग्राम
    धर्म
    व्यवसाय
    शैक्षणिक योग्यता
    वर्तमान स्थिति
    दिनांक
    मकान नंबर
    पता

    उत्तराखंड परिवार रजिस्टर ऑनलाइन प्रोसेस 2023

    इस स्कीम में अप्लाइ करने केलिए इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ. अफीशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद इस स्कीम
    इसमें दी हुई इन्फर्मेशन को भरो .बाद में इस स्कीम में बाद आप सेवाएं के विकल्प पर क्लिक क र के इसका लाभ प्राप्त करो .

     

    Uttarakhand Parivar Register

     

    इसके बाद इस वेबसाइट से आप इसका लाभ ले सकते है

    Uttarakhand Parivar Register

    इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आप जनपद, विकासखंड, ग्राम पंचायत एवं ग्राम का चयन करें। अब सर्च के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने ग्राम पंचायत के सदस्यों की सूची खुलेगी।  बाद में परिवार के मुखिया का नाम,पिता का नाम
    जन्मतिथि,लिंग,आयु,जाति,उपजाति.जिला,तहसील,ब्लॉक,ग्राम,धर्म,व्यवसाय,शैक्षणिक योग्यता वर्तमान स्थिति,दिनांक,मकान नंबर ,पता, आदि को भरो . सभी फॉर्म को भरने के बंद आपके मोबाइल प्र इसका मेसेज आ ज़ाएगा . जिसकी मदद से लोग इसका लाभ ले सकते हैं .

     

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *