Uttarakhand Saubhagyavati Yojana 2021 Online apply

        Uttarakhand Saubhagyavati Yojana 2021 

Uttarakhand Saubhagyavati  योजना की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा चलाइ  गई  है. इस योजना में 2 किट बनाए जाएंगे जहां एक गर्भवती महिलाओं के लिए है ।इस Scheme  में की गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं की साफ-सफाई और पोषण के लिए किट और कपड़े दिए जायेगें .

सरकार दवरा इस स्कीम में स्थानीय पहनावों एवं मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कर दिये जाने की भी व्यवस्था की जाएगी . इसमें Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2021 के तहत उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पौष्टिक भोजन भी दिया जाएगा।

जो लोग गरीव् परिवार से है और जिनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण वह अच्छे से पौष्टिक आहार नहीं मिल पाते और नवजात शिशुओं को इसका आभाव् हो इस प्रॉब्लम को देख कर राज्य सरकार ने उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना को आरम्भ किया है। जिससे लोगों को जी व् न यापन कर ने में कोइ भी दिखित न हो . आज में आपको इस स्कीम के बारे में व् ता युंगा जिसमें आपको आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान किया जाएगा। जिसकी म द द से अप्प लोग इस स्कीम का लाभ ले प् योगे

 

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना

Uttarakhand Saubhagyavati योजना उद्देश्य 2021 

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना में सभी गर्ववती महीलायों को पूरा लाभ दिया जाएगा। जिसकी व् ज ह से गर्ववती महीलायों को किओ भी प्रॉब्लम नहीं होगी। शिशु के जन्म से लेकर उसके सारे उपचार से लेकर स का र इसका पूरा पैसे देगी, और उनके खाने के लिए पोस्टिक भोजन का पू रा ख्याल हॉस्पिटल द व रा दिया जाएगा. जिसकी म द द से लोग इस का लाभ ले पायेगें। लोगों को किसी भी परे शानी का सामना नहीं करना पडेगा। इसके लाभ से मातृ मृत्यु दर (MMR) के साथ-साथ शिशु मृत्यु दर (IMR) भी कम होग। इससे उनके स्वास्थ्य एवं रहन सहन में निश्चित रूप से बद्लाभ होगा .

 

Uttarakhand Saubhagyavati

Uttarakhand Saubhagyavatiयोजना 2021 के लाभ .

इस स्कीम का लाभ उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं को प्रदान होगा

2  राज्य की सभी गर्भवती महिलाओ और नवाजत शिशुओं को इस योजना के माध्यम से  लाभ         दिया जाएगा

3  स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पौष्टिक भोजन हॉस्पिटल द व रा दिया जाएगा

4  Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के अंतर्गत Uttarakhand  की  सभी गर्भवती            महिलाओ और  नवजात शिशुओं की साफ-सफाई और पोषण के लिए किट और कपड़े दिए             जाएगें।

5  इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को उपयोग होने वाली सामग्री       आदि अलग-अलग किटों में तैयार कर के  किए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना  के दस्तावेज़  2021 

1 आवेदक उत्तराखंड का स्थायी निवासी हो।

2 उसकी केवल 18 वर्ष से ऊपर की गर्भवती महिलाएँ पात्र हो।

3 आयकर का भुगतान में इन लोगों का नाम नहीं होना चाहिए।

4 आधार कार्ड

5 पहचान पत्र

6 निवास प्रमाण पत्र

7 आय प्रमाण पत्र

8  गर्भवती महिला की आयु प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाँण पत्र

9  10 वी का सर्टिफिकेट हो ज रु री है

10  बैंक अकाउंट पासबुक

11 मोबाइल नंबर

12 पासपोर्ट साइज फोटो

 

Uttarakhand Saubhagyavati

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2021 Highlights. 

    योजना का नाम     उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021
  इसके द्वारा घोषणा         मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी
  लाभार्थी         गर्भवती महिलाये और नवजात शिशु
      उद्देश्य   पोषण के लिए कपड़े प्रदान करना
            राज्य           Uttarakhand
      Official website      Wecd.uk.gov.in
  किसके दवरा चालाइ गई   महिला अधिकारिता एवं बाल विकास

 

अधिक जान का री के लिए :      https://www.yojanaschemes.in/uttarakhand-pension-yojana-2021-22-apply-online/

Uttarakhand Saubhagyavati योजना में नवजात बच्चों के किट .

मौसम के अनुसार सूती या गर्म दो जोड़े शिशु के कपड़े, टोपी और जुराब सहित एक पैकेट (10 पीस) कॉटन डाइपर            एक तेल
   एक बेबी तौलिया कॉटन सॉफ्ट   1 पाउडर    तीन बेबी साबुन
 एक रबर शीट  एक समस्त सामग्री पैक करने के लिए सूती बैग शामिल रहेगा     दो बेबी ब्लैंककेट गर्म अथवा कॉटन (मौसम अनुसार)

 

Uttarakhand Saubhagyavat योजना में गर्भवती महिलाओ की किट.

  250 बादाम गिरी/सुखी खुमानी/अखरोट     दो कॉटन गाउन/साड़ी/सूट
     एक शॉल गर्म फुल साईज     500 ग्राम छुआरा
     1 स्कॉर्फ कॉटन/गर्म स्टैंडर्ड साइज      दो जोड़े जुराब स्टैंडर्ड साइज
    200 एम.एल हैण्डवाश लिक्विड     एक नारियल/तिल/सरसों/चुलू का तेल

 

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ? 

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । इसके बाद इसमें दी हुई इनफार्मेशन को पढ़ो बाद में इसमें दी हुई फॉर्म को फिल करो. इस योजना में केवल 18 वर्ष से ऊपर की गर्भवती महिलाएँ ही पात्र होंगी आयकर का भुगतान करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों या प्राइवेट लोग इस स्कीम में लाभ नहीं क ले पायेगें .

सब से प ह ले होम पेज पर जाकर इसमें नाम ,पता, अड्रेस,आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,गर्भवती महिला की आयु प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाँण पत्र, 10 वी का सर्टिफिकेट , बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो
को भरो। बाद में इसे सबमिट करो। सबमिट करने के बाद आपको दूसरा फॉर्म भरना है। इसमें बी ता ये हुए डाक्यूमेंट्स दो क्रॉप करकेअपलोड करो।

इसे करने के बाद सबमिट कर के बाद में आपके सामने इसेक एक प्रिंट वाला फॉर्मेट रेडी हो जाएगा। इसके बाद आप प्रिंट आउट निकल के आप इसे अपने पास रख कर इसका प्रयोग कर सकते हो. अंत में आपको ब ता ना चाह ता हु की में रे द व रा दी हुई जान का ऋ लाभ दा य क हो गी .

 

HELPLINE NUMBER & CONTACT ADDRESS
WOMEN EMPOWERMENT & CHILD DEVELOPMENT, Government Of Uttarakhand
Near Nanda Ki Chowki Suddhowala, Vikasnagar Road, Dehradun
Contact Us. 0135-2775814
Fax No. 0135-2775814

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *