प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2021 Online Apply

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2021.

यह स्कीम भारत सरकार दवारा चलाई गई है.  प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन में छोटे दूकान दारों  पर बजट जी.स.टी के तहत पंजीकृत करना है.जिसमें सामान बेचने पर सरकार दवारा 18% जी स टी लगाना होगा. इस योजना में लोगों को पेन्षन के रूप में आर्थिक रूप से मदद की ज़ाएगा. जब लोग बूढ़े हो ज़ाते हैं. तब उनके लिए इस योजना में अप्लाइ करना जरुरी है. इस योजना में लोगों को .3000 रुपये हर मासिक दिए ज़ायेगें. लोग अपना जीवन यापन ठीक  तरीके  से कर पाएगें. लोग 60 साल तक की  आयु  के लोग  इस योजना में भाग ले सकते  हैं.

जो लोग माज़दूरी फॅक्टरी में काम करते है, या जिनका अपना छोटा कारोबार है. उन लोगों के लिए यह वरदान हैं. इसमें लाभ पाने के लिए लोगों की उम्र के हिसाब से प्रीमियम जमा कराना होगा. प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन  में छोटे व्यापारियों, दुकानदार जिनका टर्नोवर 1.5 लाख तक होगा वो लोग पहले ही ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा. सरकार ने इस स्कीम को भारतीय जीवन  बीमा निगम से भी जोड़ा है. जिसमें लोग अपना बीमा करवा सकते हैं. लगभग 3 करोड की लागत से इस योजना को बनाया गया है. जिसमें देश के हर वर्ग के लोग आबेदन कर सकते हैं. इसकी मदद से लोग अपना जीवन यापन कर सकते  है. .

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन

प्रधानमंत्री  key points  कर्म योगी मानधन योजना 

  योजना का नाम   प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन.
   मंत्रालय   श्रम और रोजगार मंत्रालय
  बीमा योजना   भारतीय जीवन बीमा निगम
  लाभार्थी   छोटे कारोबारी, दुकानदार
  उद्देश्य   बूज्रग लोगों का जीबन यापन
  पेंशन   3000 रूपये प्रति माह
 देश के  लाभार्थी   3 करोड़ लोग
 आधिकारिक वेबसाइट  maandan.in

 

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन

पीयेम कर्म योगी मानधन योजना

इसमें सरकार ने 18 से 40 साल वर्ष होनी चाहिए. लोगों की आयु के अनुसार प्रीमीयम के अनुसार दिया ज़ाएगा. आप 55 रुपये से लेकर 200 रुपये  का भुक्तन करना  पडेगा. जिसमें 50% भुक्तन किया ज़ाएगा.  सरकार दवारा 50% वित्ये राशी इस स्कीम में देगी.

Entry age Superannuation Age Member’s  monthly contribution Central Govt’s  monthly contribution Total monthly contribution
1 2 3 4   5
 18 60 55 55 110
19 60 58 58 116
20 60 61 61 122
21 60 64 64 128
22 60 68 68 136
23 60 72 72 144
24 60 76 76 152
25 60 80 80 160

 

डॉक्युमेंट्स ऑफ श्रम योगी मानधन (दस्तावेज़ )

1 आधार कार्ड.

2 पहचान पत्र.

3 बैंक खाता पासबुक.

4 पासपोर्ट साइज फोटो.

5 घर का अड्रेस्स .

6 मोबाइल नंबर.

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन पेंशन योजना की पात्रता

1  अप्लिकेंट  असंगठित क्षेत्रो का श्रमिक होना चाहिए .

2  आवेदक की कमाई मासिक 15000 रुपये से ज़ादा होनी चाहिए.

3  इनकम  टैक्स देने वाले लोग इस स्कीम में अप्लाइ नही कर सकते हैं.

4  आवेदक एपफो, न्प्स और एसीक के अंतर्गत नहीं आना चाहिए.

5  अप्लिकेंट की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए .

6  अप्लाइ करने वाले के पास आपना अकाउंट नंबर और आधार नंबर होना  जरुरी है.

7  एक पासपोर्ट साइज फोटो .

8  बैंक ख़ाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. जो लोग अपने देश से बाहर कारोबार करते है, वो      लोग इस योजना में अप्लाइ नहीं कर सकते.

9  इसमें छोटे कारोबारी और किसानों को लाभ दिया ज़ाएगा.

 

Click here :  https://maandhan.in/

अधिक ज़ानकारी के लिए :  https://www.yojanaschemes.in/%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82-%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A4%9F-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B0/

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन के लाभार्थी Yojana 

1  छोटे और सीमांत किसान .2  भूमिहीन खेतिहर मजदूर . 3  मछुआरे.

4  पशुपालक .5  ईट भट्टा और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले .

6  निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्य करने वाले . 7  चमड़े के कारीगर . 

8  बुनकर. 9 सफाई कर्मी. 10 घरेलू कामगार . 11 सब्जी तथा फल विक्रेता .

12 प्रवासी मजदूर .

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करे.

सबसे पहले वेबसाइट पेज पर ज़ाओ. आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की वेबसाइट पर ज़ा कर इसे सर्च करे. सर्च करने के बाद  वेब पेज  ओपन हो ज़ाएगा.  बाद में वेब साइट पर पेज ओपन हो ज़ाएगा. बाद में इसे ओपन करो.  

इसके बाद आपके पास न्यू पेज ओपन हो ज़ाएगा. जिसमें सेल्फ़ एनरॉल्लमेंट का ऑप्षन आयेगा. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद प्रोसीड का बटन दबाना होगा.     इसके बाद आपके पास न्यू पेज ओपन हो ज़ाएगा. जिसमें सेल्फ़ एनरॉल्लमेंट का ऑप्षन आयेगा. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद प्रोसीड का बटन दबाना होगा. इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और फिर “जेनरेट ओटीपी” विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

फिर आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और सत्यापित करें पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपको बाकी आबेदन form fill करना होगा. जेपीईजी फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा । फिर समीक्षा के बाद आवेदन पत्र जमा करना होगा. इसके बाद Print out  निकालना  होगा .

 

सीएससी वी एल ई के माध्यम 2021 

इसमें अप्लाइ करने के लिए अप्लाइड वेबसाइट पर ज़ाओ. पेज ओपन होने क बाद हियर तो क्लिकपर ज़ाओ. इसके बाद आपको सीएससी वी एल ई वाला ऑप्षन ओपन हो ज़ाएगा. इसे ओपन करने के बादयूज़र नाम और पासवर्ड को दर्ज करे. इसे दर्ज़ करने के बाद प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ओपन हो ज़ायेगीबाद में दिया गये ऑप्षन में दी गई इंपॉर्टेंट ज़ानकारी को भरें. बाद में सब्मिट करें. इसेक बाद दिए गये दस्तवेस को upload करो . बाद में सब्मिट बटन पर क्लिक करो. और सेव करो.

 

 

अंत में आपको बताना चाहूँगा की मेरे दवारा दी हुई ज़ानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *