यू पी संपूर्ण बजट विवरण संक्षिप्त योजना (2021-22)

यू पी संपूर्ण बजट # यू पी संपूर्ण बजट विभिन्न क्षेत्रों के लिए एलान # बजट की बिशेषताएँ # यू पी इनकम टैक्स स्लैब#यू पी बजट से जुड़ी कुछ खास बातें# Highlights of U.P. Sampuran Budget #

यू पी संपूर्ण बजट 

जैसे की आप सभी को ज्ञात है  की  हर  साल  हमारे  देश  में बजट पेश किया  ज़ाता है. यूपी  में योगी सरकार ने चौथा बजट पेश  किया है.  इस बजट में 5,50,278.78 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. यू पी संपूर्ण बजट  उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बुजेट है .

. इस  बजट  में  27,598.40  करोड़  की  नई  योजनाएं  शामिल हैं.  जैसे  की  सीएम  अभ्युदय योजना मेधाबी छात्रों के लिए चलाई  गई  है.  इसमें  छात्रों  को लॅपटॉप मिलेगें. वहीं  महिलाओं और किसानों को  आगे बढ़ाने पर  भी खास जोर दिया गया है.

पांच  एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट, स्टूडेंट्स को टैबलेट, टूरिज्म  को बढ़ावा देने के लिए बड़े फंड की घोषणा की गई  है. अयोध्या मंदिर बनाने  के  लिए सरकार 140  करोड़ का बजट रखा है .योगी सरकार ने बेरोज़गारों को नौकरी देने का प्रावधान रखा है .

जिससे बेरोज़गारों को रोज़गार  मिलेगा . अमेठी और बलरामपुर में  मेडिकल कॉलेज  बनाये ज़ाएगें .अभ्युदय योजना के  लिए 20  करोड़ रुपये  दिए ज़ाएँगे . खेती  करने  के  लिए  फ्री  ट्रैनिंग और  कृषि  न्यू  उपकरण  दिए ज़ाएगें . ट्यूब वेल  की मदद से पानी भी खेतों को दिया ज़ायेगा .

बजट में सरकार ने विभिन्न  क्षेत्रों के लिए एलान 

  • अयोध्या के विकास के लिए 140  करोड़ का बजट रखा गया  . अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम  राम  रखा गया है,  अमेठी  और  बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज बनाए ज़ाएगें .
  • यू पी संपूर्ण बजट में जल जीवन  मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत वर्ष  2024 तक सभी घरों में  शुद्ध पेयजल  का कनेक्शन उपलब्ध कराने  के लिए 15,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है
  • 2020-21  में खरीफ उत्पादन का लक्ष्य  223 लाख  मेट्रिक  टन , रबी  उत्पादन का लक्ष्य  417 लाख  मेट्रिक  टन , और  तिलहन  उत्पादन  का लक्ष्य  12 लाख  मीट्रिक टन  निर्धारित किया गया.
  • गंगा एक्सप्रेस प्रॉजेक्ट के लिए 7200 करोड रुपये दिए गये हैं .
  • राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये 23 करोड़ रुपये का प्रावधान किया ज़ाएगा .
  • शहरी क्षेत्रों में बेहतर इलाज देने के उद्देश्य से शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों के लिए 425 करोड़ रुपये का बजट  पेश किया है .
  • यू पी संपूर्ण बजट में महिलाओं और बचों के लिए चिकित्सा  सुविधा  320 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है .
  • ग्रामीण क्षेत्रों में युवा फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम का  निर्माण होगा .

PM Saubhagya Yojana 

बजट की बिशेषताएँ 

1 यू पी संपूर्ण बजट लोगों के हित के लिए बनाया गया है .

2  यू पी सरकार दवारा अलग -2 क्षेत्र में पैसे का आवन्टन किया ज़ायेगा .

3 लोगों के स्वास्थ्य, बच्चो के लिए स्कूल और  मूलभूत सुविधा प्रदान करना है .

4  महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बड़े प्रावधान किए ज़ायेगें .

5 यू पी संपूर्ण बजट में गरीब लोगों को कम पैसे में दवाई दी ज़ाएगी  और  फ्री  Ambulance  service  दी  ज़ाएगी .

6  किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा देने के लिए 700 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गई  है.

click here      http://budget.up.nic.in/

अधिक ज़ानकारी के लिए   https://www.yojanaschemes.in/?p=1992&preview=true

यू पी इनकम टैक्स स्लैब .

इस स्कीम में आपको  बजट का टैक्स स्लैब तय किया गया है. टैक्स स्लैब में बदलाव कर दारों को राहत  दी  गई है .

      कर योग्य  आय  के    स्लैब            मौज़ूद कर  दरें     नई  कर  दरें
   0 .-  2.5             छूट         छूट
   2.5 –  5             5%         5%
   5- 10            10%        10%
   7.5 – 10            20 %        15 %
  10- 12            30%        25 %
   15            30%       30%

 

यू पी संपूर्ण बजट

 हाइलाइट्स 

1 स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण .

2  वास्‍तविक और  वित्‍तीय पूंजी, और बुनियादी  ढांचा .

3 आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास .

4  मानव पूंजी में नवजीवन का संचार .

5  नवोन्‍मेष और अनुसंधान और विकास .

6  न्‍यूनतम सरकार और अधिकतम शासन .

 

यू पी संपूर्ण बजट

 

आयुष्मान भारत गोल्डन 

यू पी बजट से जुड़ी कुछ खास बातें .

1  कन्‍या  सुमंगल योजना के ल‍िए 1200 करोड़ .

2  मह‍िला  शक्‍त‍ि  केंद्रों  के ल‍िए 32 करोड़ रुपये .

3  गांव में स्‍टेड‍ियम के ल‍िए 25 करोड़ रुपये .

4  संस्‍कृत स्‍कूलोंं में फ्री छात्रावास की सुव‍ि‍धा .

5  दुर्घटना कल्याण  बीमा के ल‍िए 600 करोड़ की व्‍यवस्‍था.

6   अध‍ि‍वक्‍ता चैंबर के ल‍िए 20 करोड़ रुपये .

7   प्रदेश की नहरों के ल‍िए 700 करोड़ रुपये .

8   ड‍िज‍िटल स्‍वास्‍थ्‍य म‍िशन के ल‍िए 32 करोड़ रुपये .

9   पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के ल‍िए 1107 करोड़ रुपये .

10   न‍िर्माणाधीन मेड‍िकल कॉलेजों  के  ल‍िए  950  करोड़ रुपये .

11   च‍ित्रकूट में पर्यटन के ल‍िए 20 करोड़ रुपये.

12   वाराणसी में पर्यटन के ल‍िए 100 करोड़ रुपये.

13   सीएम जन आरोग्‍य योजना के ल‍िए 142 करोड़  रुपये .

14   कुपोषण मुक्त बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए .

15   महिला समर्थ योजना के लिए 200 करोड़ रुपए .

16   महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना के लिए 32 करोड़.

17   अभ्युदय प्रतियोगी छात्रों के लिए फ्री में टेबलेट.

18   गांव में ओपन जिम के लिए 25 करोड़.

19   प्रवासी मजदूरों के लिए 100 करोड़ की योजना.

20   पंजीकृत  मजदूरों के  बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय.

21   सभी मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे .

22  युवा वकीलों के लिए 20 करोड़ की व्यवस्था। वकीलों के लिए चेंबर बनाए जाएंगे.

23  100 करोड़ रुपए नए गौशाला के लिए और 100 करोड़ रुपए निराश्रित पशुओं के लिए दिय गया .

24   सीएम जन आरोग्य योजना के लिए 142 करोड़ रुपए .

25   13  जनपदों  में  निर्माणाधीन  मेडिकल कॉलेजों के  लिए 1950 करोड़ रुपए.

26   2021-22 से शुरू हो रहे मेडिकल कॉलेजों के लिए 960 करोड़ रुपए.

27   किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़ रुपए.

28  संजय गांधी पीजीआई  में उन्नत मधुमेह केंद्र बनाया जाएगा.

29  नौ मेडिकल कॉलेजों में इसी वर्ष से एमबीबीएस की पढ़ाई.

30 गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 7689 करोड़ रुपए .

31 गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 860 करोड़ रुपए.

32 पूर्वांचल विकास के लिए 300 करोड़ रुपए .

33 सड़कों को ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी को 12441 करो रुपए.

34 कानपुर मेट्रो को 880 करोड रुपए .

35 वाराणसी व गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़.

36 उत्तर प्रदेश के 10 शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 2000 करोड रुपए।

37 पीएम आवास योजना ( शहरी) के घटक अर्फोडेबल  हाऊसिंग इन पार्टनरशिप के लिए 10029      करोड़  रुपए.

सरकार दवारा उपर लिखे गये बजट में यू पी राज्य के सभी विभागों में  लोगों को सुविधा दी ज़ायेगी . सरकार दवारा किसानों को खेती के लिए मुनाफा दिया ज़ायेगा . जिससे लोगों को फायदा होगा. बाड़िया उपज  होने से  अच्छी  आमदनी  होगी. लोग अपना जीवन यापन कर सकें.

प्रवासी मजदूर  के लिए  रहने  खाने  के  लिए  योगी सरकार खर्च उठायेगी. इसके लिए यू पी सरकार ने  कड़े कदम उठाये  हैं. करोना काल में घर आये मजदूर भी  इसका लाभ उठा सकेगें . स्वास्थ्य  और  चिकित्सा  में गरीब लोगों का कम पैसे में ईलाज किया ज़ाएगा , चिकित्सा के दवारा  बुजुर्गों और महिला के लिए भी लाभ दिया ज़ाएगा .

यूपी सरकार ने  इस बजट में पानी और एजुकेशन पर अधिक ज़ोर दिया है . लोगों की सभी प्रकार की समस्या को  सुलझाया  ज़ायेगा  जिससे लोगों को दिकत का सामना नहीं करना पडेगा .

गांवों में  संपर्क  मार्गों  से अछूते  250  से अधिक आबादी वाले ग्रामीण  ईलाकों  को  संपर्क मार्ग से जोड़ा जाएगा. पर्यटन स्थलों के विकास  के साथ आवास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए भी घोषणाएं होने  की उम्मीद है.  गांवों में बैंक, आवास व रोजगार देने पर खास फोकस होगा। लोग नौकरी करने के लिए बाहरी राज्य में नहीं ज़ाएँगे . इस पर भी ध्यान दिया ज़ाएगा

अंत में हम आशा करते हैं की हमारे दवारा दी गई ज़ानकारी लाभदायक होगी |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *