प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020-2021 Online Apply

     प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना

श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के लिए यह स्कीम चलाई है. प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर  योजना में  किसानो को खेती के लिए ट्रॅक्टर किस्तों में दिए ज़ाएगें. बैलों की मदद से हल जोतने के लिए बड़ी मक्शात करनी पड़ती है. कई वार तो बैल से काम लेना मुश्किल है. खेती करने में किसानों को कोई परेशानी का सामना  करना पड़े इसका ध्यान भी सरकार द्वारा रखा जा रहा है.

सरकार दवारा इस स्कीम में लोगों को कृषि उपकर्ण दिए ज़ाएगें. किसान कम कीमत में खेती के लिए वॉर्ड ब्लॉक मे ज़ा कर कृषि का सामान खरीद सकते हो. भारत एक कृषि प्रधान देश हैं. किसान खेती कर के ही अनाज उगाता है. जिसके लिए उसे अच्छे बीज खाद, उपकर्ण होना ज रु री  है. तभी अनाज का बाड़िया उतपादन होगा.  सरकार ट्रॅक्टर की खरीद के लिए 50% सब्सिडी देगी हमारे देश में किसानों की आर्थिक पोज़िशन ठीक ना होने की वजह से सरकार ने यह योजना चलाई है. हर राज्य के लिए इस स्कीम में 50% सब्सिडी सरकार दवारा दी ज़ायेगी. हालाँकि, इसके लिए हर राज्य के लिए अलग अलग पोर्टल तैयार किये गये हैं. जिसके द्वारा आप सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन दे सकते हैं.

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर

 किसान ट्रैक्टर योजना आवेदन की विशेषताएं .

1 इस स्कीम में किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर खरीद सकता है.

2 सबी राज्यों के दवारा इस स्कीम के लिए अलग- 2 वेबसाइट बनाई गई है.

3 किसानों को सब्सिडी की खरीद के साथ ट्रैक्टर खरीद पर ऋण भी दिया ज़ाएगा.

4 सब्सिडी पंजीकर्ण के बाद किसान के पैसे इसके बैंक अकाउंट में आएगें.

5 भूमि किसान के नाम होनी चाहिए.

6 यह स्कीम देश के प्रत्येक राज्य में लागू की गई है।

7 सीमांत और छोटे किसानों के लिए यह स्कीम वरदान है.

8 इस स्कीम में महिला को अधिक प्राथमिकता दी ज़ाएगी.

9  इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.

10  इसे ऑफलाइन भी सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हो.

 

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर दस्तवेस .

 1 किसान भारत देश का निवासी होना चाहिए.

2 इस योजना के लिए किसान के पास अपनी ज़्मीन होनी चाहिए.

3 अपना आधार कार्ड

4 बैंक ख़ाता पासबुक

5 पासपोर्ट साइज़ फोटो.

6 मोबाइल नंबर .

7 जमींन के दस्तावेस.

8 मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस .

प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योज़ना के लिए योग्यता.

1  जमीन के कागज अप्लाइ करने के लिए नाम पर हो.

2  लोग 7 साल में किसी भी सरकारी योजना में शामिल ना हो

3  बीपील और ओबीसी लोग इस स्कीम में फ्री अप्लाइ कर सकते हैं

4  बैक अकाउंट नंबर अपना होना चाहिए .

5  बडीया कमाई वाला किसान लोन लेकर भी इस स्कीम के लिए अप्लाइ करे.

पीएम किसान ट्रेक्टर योजना के लाभ .

1  प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर yojana  का लाभ सभी किसान भाई उठा सकते है.

2  इस योजना के तहत tractor पर 20%से 50% की सब्सिडी मिलेगी.

3  जिससे छोटे किसानों को फायदा होगा.

4  केवल परिवार के लोग हो इसका लाभ ले पाएगें .

5  देश के महिला किसानों भी इस योजना में अप्लाइ कर सकती हैं.

6  खेती करने वाली भूमि पर अनाज में गेंहूँ, चावल, और बाजरा उगा सकते हैं.

 

Click here :  http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx

अधिक ज़ानकारी के लिए            /www.yojanaschemes.in/u-p-sampuran-budget/

key पायंट्स ऑफ पीयेम किसान ट्रॅक्टर योजना. 

  योजना का नाम   पीयेम किसान ट्रॅक्टर  योजना
  चलाई गई   भारत सरकार दवारा
  उदेशये     किसानों को कृषि सब्सिडी.
   साल     2021.
   अप्लाइ   ऑनलाइन // ऑफलाइन.
  राज्य   भारत के सभी राज्य .

योजना में अप्लाइ करने वाले राज्य

1अंडमान – निकोबार

2  आंध्र प्रदेश

3 अरुणाचल प्रदेश

4 असम

5 चंडीगड़

6 छत्तीसगढ़

7 दादरा – नगर हवेली

8 दमन – दीउ

9 दिल्ली

10 गुजरात

11 हिमाचल प्रदेश

12 जम्मू & कश्मीर

13 झारखंड

14 कर्नाटक

15 केरला

16 मणिपुर

17 मेघालय

18 मिज़ोरम

19 नागालैंड

20 उड़ीसा

21 पांडेचरी

22 पंजाब

23 राजस्थान

24 सिक्किम

25 तमिलनाडू

26 तेलंगाना

27 त्रिपुरा

28 उत्तरांचल

29 उत्तर प्रदेश

30 पश्चिम बंगाल

प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले जॅन सेवा ऑफीस में ज़ा  कर   सब्सिडी के फॉर्म के बारे में ज़ानो. आपको इसके वारे में ज़नकारी दी ज़ाएगी. इस फॉर्म को सही तरीके से भरें. अपने दस्तबसे को भी फॉर्म के साथ अटॅच करें. इसेक बाद आपको फॉर्म सब्मिट होने के बाद इसका Registration no or password आपके फोन नंबर पर आ ज़ायेगा. किसान अपनी मरजी से कीसी भी कंपनी से ट्रॅक्टर ख री द सकता है. योजना के अनुसार 20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। इस योजन से किसान आत्म निर्भर भी बनेगा और लोग बडीया आये कमा पाएगें. बीपील लोगों को यह स्कीम फ्री है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *