राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher Yojana 2021 Apply Online

#DBT Voucher Yojana 2021# DBT Voucher योजना जाएगा लाभ# key हाइलाइट्स DBT Voucher योजना #DBT Voucher योजना के लाभ तथा विशेषताएं#अंबेडकर डीबीटी वाउचर के महत्वपूर्ण दस्तावेज#DBT Voucher योजना का लाभ लेने के कुछ महत्वपूर्ण bindu#डीबीटी माध्यम से भेजे जाएंगे लाभार्थी के खाते#राजस्थान अंबेडकर दबत् वाउचर योजना 2021 के तहत आवेदन की प्रक्रिया#दबत् वाउचर योजना 2021 हेल्प लाइन नंबर#

    DBT Voucher Yojana 2021.

DBT Voucher  योजना राजस्थान सरकार दवारा चलाई गई  है. इसमें सरकारी वोर्चर के प्रयोग से आप शहर से दूर पढ़ाई कर सकते हो.  यह स्कीम  हमारे देश के छात्रों के लिए चलाई गई है . जो शिक्षा प्राप्त  करने  के लिए अपने घर से दूर रहते हैं.

ऐसे  में  राजस्थान सरकार ने यह DBT Voucher योजना  है. जो लोग भारत से बाहर ज़ाकर पढाई करते हैं, उन लोगों के लिए यह स्कीम लाभदायक है. सभी वर्ग के लोगों को पढाई के लिए दबत् वाउचर का  cheak के माध्यम से पैसे का प्रयोग किया ज़ाएगा.

DBT Voucher योजना  में 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर 10 माह के लिए वाउचर दिया ज़ाएगा. जिससे वो अपनी पढाई के लिए प्र योग कर सकता है. यह स्कीम के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को ₹5000 से ₹7000 की आर्थिक सहायता आवास  सुविधा के लिए प्रदान की जाएगी। गरीब वर्ग के लोगों के लिए यह स्कीम  लाभदायक  हैं.अब राजस्थान के छात्रों को जो अपने घर से दूर शिक्षा प्राप्त करने ज़ा रहें हैं, उनके आवास से वाउचर योजना के माध्यम से प्राप्त किया ज़ायेगा.

जिससे छात्रो को अपनी पढ़ाई करने में कोई भी दिकत ना हो. इस योजना के माध्यम से छात्र आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है. छात्र पढाई के बाद इस नौकरी के लिए अप्लाइ कर सकते हैं.

DBT Voucher योजना

DBT Voucher योजना जाएगा लाभ.

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र शैक्षणिक स्तर 2021-22.

2  राजकीय महाविद्यालय के स्नातक या स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रुप से ज़ाना जरुरी       है.

3  इसके इलावा इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार एससी,             एसटी,  एमबीसी भी  ले सकते हैं.

4  राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का संचालन छात्रों को आवासीय             सुविधा प्रदान की  ज़ाएगी.

5  इस स्कीम में छात्रों को  2000 प्रतिमाह अधिकतम 10 माह के लिए प्रदान              किए  ज़ाएगें.

 

DBT Voucher योजना

key  हाइलाइट्स DBT Voucher योजना .

       योजना का नाम    राजस्थान अंबेडकर डीवीडी वाउचर
        किसने आरंभ की     राजस्थान सरकार
      लाभार्थी       राजस्थान के आरक्षित वर्ग के लोग
      उद्देश्य     पढाई के  लिए  वाउचर प्रदान करना
       साल       2021
    आवेदन का प्रकार   ऑनलाइन/ऑफलाइन
      आर्थिक सहायता     5000  एवं  7000

 

Click here :  https://rajasthan.gov.in/Pages/default.aspx

अधिक ज़ानकारी के लिए:    https://www.yojanaschemes.in/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d/

 

DBT Voucher योजना

 

DBT Voucher योजना के लाभ तथा विशेषताएं.

1  राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने इसे आरंभ  किया  है.

2  इसके माध्यम से राजस्थान के आरक्षित वर्ग के कॉलेजों में पढ़ाई  कर रहे  हैं.

3  जो लोग आरक्षित वर्ग के होगें, उन लोगों इस स्कीम का लाभ मिलेगा.

4  केवल वो छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

5  जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर से वाहर ज़ा रहें हो.

6  इस योजना का आरंभ 2021-22 के बजट मने रखा गया है.

7  वे सभी छात्र जो इस स्कीम में भाग नही ले पाए वो भी इस स्कीम में लाभ उठा         सकते हैं.

8  जिन छात्रों ने  75% अंक हासिल करने वालों की छंटनी कर के 5000 छात्रों को        Scholarship  दी  ज़ाएगी.

9  स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप अपनी पढाई कर रहा हो. वो      भी  इस  स्कीम  में लाभ ले सकता है.

10  इस योजना को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाया गया है .

11  देश के 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर इस योजना के अंतर्गत 10 माह            तक पैसे दिए  ज़ाएगें.

अंबेडकर डीबीटी वाउचर के महत्वपूर्ण दस्तावेज.

1 आधार कार्ड.

2 निवास प्रमाण पत्र.

.3 जाति प्रमाण पत्र.

4 आयु प्रमाण पत्र.

5 राशन कार्ड.

6 आय प्रमाण पत्र .

7 बैंक खाते का विवरण .

8 मोबाइल नंबर .

9 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ .

DBT Voucher योजना का लाभ लेने के कुछ महत्वपूर्ण bindu  

1  इस योजना काम  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता दी ज़ाएगी.

2  इसका आरंभ शैक्षणिक का आरंभ 2021 -2022  में किया ज़ाएगा.

3  ग्रॅजुयेशन करने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

4  जिन छात्र और छात्राओं के 75% नंबर आएँ, हो वो इस स्कीम में लाभ उठा सकते  हैं.

5  इसके लाभ की राशि सीधे छात्र के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रान्स्फर की ज़ाएगी.

डीबीटी माध्यम से भेजे जाएंगे लाभार्थी के खाते.

इस स्कीम में अप्लिकेंट के माता पिता के खाते में पैसे सरकार दवारा दिए ज़ाएगें. जिससे छात्र–छात्रा को पढ़ाई करने में कोई भी दिकत ना हो. जो छात्र राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है उस महाविद्यालय द्वारा प्राप्त ऑनलाइन पढाई  कर रहें हैं उन लोगों के ऑनलाइन पैसे ज़मा करवाए ज़ाएगें. साथ में पढाई के दस्तबसे भी जमा को cheak किया ज़ाएगा. जिसकी मदद से हम सभी कामों को पूरा कर पाएगें.

राजस्थान अंबेडकर दबत् वाउचर योजना 2021 के तहत आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना में अप्लाइ करने के लिए आपको इस की वेबसाइट पर ज़ाना होगा. इस वेबसाइट पर ज़ाने पर आपके पास वेब साइट ओपन हो ज़ाएगी. इसके बाद इसमें दी गई ज़ानकारी को भरी ज़ाएगी. इस स्कीम में अपना पासवर्ड और लॉगिन आइ डी तयार कर दें. इसके पश्चात आपको सिटीजन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको नीचे दिए गए ऑप्शन को सही तरीके से देख के भरें. बाद में आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ ज़ाएगा. जिसमें आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड ध्यान से करें.

इसके पश्चात आपको राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।बाद में आपको इस आवेदन फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज कराएँ
इसके बाद में सब्मिट का बटन दवाएँ.

बाद में न्यू पेज ओपन हो ज़ाएगा जिसमें आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करने हैं.इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें.इस प्रकार अब राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

 दबत् वाउचर योजना 2021 हेल्प लाइन नंबर. 

डी.बी.टी. सेल  ख्यालय स्तर सपं र्क सूत्र मोबाइल पर संपर्क  समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजेतर् (शननवार, रवववार एवं लैंड लाइन नंबर: 0612-2233555 सुबह 10 बजे से शाम 6 बजेतर् (शननवार, रवववार एवं लोग इस स्कीम में इन नंबर पर फोन कर के इस योजना के बारे में ज़ान सकते हैं,. जिससे आप लोगों को लाभ होगा. अंत में आपको बताना चाहता हूँ की मेरे दवारा दी हुई ज़ानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक   होगी.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *