Uttar Pradesh Internship Yojana Apply 2021-2022
Table of Contents
Uttar Pradesh Internship 2021 .
उत्तर प्रदेश सरकार दवारा Uttar Pradesh Internship योगी सरकार दवारा चलाई गई है. जिसमें रोज़गार के सरकार दवारा कंपनीज़ में जॉब दी ज़ाएगी. यू.पी. गोरखपुर के विश्वविद्यालय में श्रम और रोजगार विभाग नौकरी के मेले को आयोजन करेगा. जिससे राज्य के युवाओ को लाभ मिलेगा.
जिससे लोगो की बेरोज़गारी भी कम होगी. बेरोज़गारों को हर महिने 2500 रुपये की इंटेर्नशिप दी ज़ाएगी. इस योजना में 10बी, +2 और I. T. I के सभी छात्र और छात्रों को इस स्कीम में नौकरी से लाभ होगा. इसके लाभ से अपना जीबन यापन करेगें.
इसमें गरीब लोगों की अधिक प्रोसाहन दिया ज़ाएगा. जिससे लोगों को पढाई करने के बाद नौकरी भी दी ज़ाएगी. इस वर्ग में सभी प्रकार के लोग इस योजना में अप्लाइ कर सकते हैं. कोई भी तकनिकी शिक्षा के लिए या किओ भी तकनिकी कोर्स करने वाले छात्र और छात्राएँ इस स्कीम में अप्लाइ कर सकते है.
हमारे देश में बेरोज़गार लोग किसे भी उम्र के लोग हो वो भी इसका लाभ उठा सकते हैं. I T I के लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा. यू.पी. सरकार दवारा इस स्कीम में ग्रड्यूट करने वाले लोगों को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों .10, 12 आंड मोरे ग्रॅजुयेट्स विल बे कनेक्टेड तो वेरियस टेक्निकल इनस्टिट्यूट्स आंड इंडस्ट्रीस.) में जॉब दी ज़ाएगी.
योगी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को इस स्कीम का लाभ देने का एलान किया हैं. जिससे लोगों को बेरोज़गारी का सामना नहीं करना पडेगा. लोग अपना बडीया तरीके से जीवन का लाभ उठा पाएगें.
उत्तर प्रदेश Internship के लाभ.
1 इस योजना के अनुसार 6 महीने और साल भर की इंटर्नशिप करने वाले प्रत्येक नौजवान को हर महीने 2500 रुपये दिया जाएगा.
2 उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना में ट्रैनिंग के बाद रोजगार भी दिया ज़ाएगा.
3 इस योजना के तहत हर वर्ग के लोग इस स्कीम में लाभ उठा सकते हैं.
4 ट्रैनिंग में 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले नौजवानों को नौकरी का प्राभधान किया ज़ाएगा.
5 राज्य सरकार के दवारा लगभग 5 लाख से ज़ादा लोगों को इस स्कीम में ज़ोड़ा ज़ाएगा.
6 10 ,+2 के लोग इस स्कीम में अप्लाइ करके इसका लाभ ले सकते है.
7 इस योजना में पढ़े लिखे युवाओं को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से पैसे कमाने के लिए ज़ोडा ज़ाएगा.
Uttar Pradesh Internship स्कीम 2021 के दस्तावेज़.
1 अप्लिकेंट यूपी का निवासी होना चाहिए.
2 आवेदक की कक्षा 10 वीं, 12 वीं या ग्रड्यूट होना चाहिए.
3 अपना आधार कार्ड .
4 पासपोर्ट साइज फोटो .
5 घर का अड्रेस्स .
6 एक बैंक खाता विवरण .
7 पैन कार्ड.
8 शैक्षिक प्रमाण पत्र .
Key Points Uttar Pradesh Internship Highlights .
योजना का नाम | यूपी इंटर्नशिप स्कीम |
दवारा चलाई गई | श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
वित्तीय धनराशि | 2500 रूपये |
लाभार्थी | U P राज्य 10 वी ,12 वी और ग्रेजुएशन |
उद्देश्य | बेरोज़गारों को रोज़गार देना |
ट्रैनिंग का समय | 6 महीने या 1 साल |
लाभ लेने वालों की संख्या | 500,000 |
Click here: https://sewayojan.up.nic.in/
अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/u-p-population-control-new-policy-scheme-2021-2022/
बेनिफिट्स ऑफ उप इंटेर्नशिप स्कीम .
1 इस स्कीम में 1,500 रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिए ज़ाएगें और राज्य सरकार 1000 रुपये देगी.
2 ट्रैनिंग के पूरा होने पर सरकार दवारा सरकारी नौकरी दी ज़ाएगी.
3 इस योजना में राज्य के प्रत्येक तहसील में एक आईटीआई सरकार दवारा खोली ज़ाएगी.
4 इसमें पढाई के बाद लोग अपना जीवन यापन कर पाएगें.
5 इस योजना में उत्तर प्रदेश की लडकियों को 20% कोटा पुलिस विभाग दवारा दिया गया है.
6 अब प्रदेश की लड़कीया भी इस योजना में मदद करेगें .
7 इसमें लगभग 5 लाख छात्र और छात्रों को लाभ दिया ज़ाएगा .
8 छात्र और छात्रा को अपना कुशल प्रशिक्षण पूरा किया ज़ाएगा, इसी प्रतिभा, ज्ञान और कौशल के अनुसार ही नौकरी का अनुसरण किया ज़ाएगा
9 लोगों को व्यापार करने के लिए विश्वास दिलाया जाएगा।
10 अलग-अलग सेक्टर के लिए ट्रेनिंग सरकार दवारा मुहिया करवाई ज़ाएगी.
11 अप्लिकेंट के लिए आपको नौकरी करने के लिए पैसे नहीं देने है.
12 अप्लाइ करने वाले बाद आपको 4 महीने की इंटर्नशिप दी ज़ाएगी.
13 आपको 4 महीने सर्टिफिकेट दिया ज़ाएगा.
उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना में आवेदन कैसे करें.
सबसे पहले आपको अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा. इसेक बाद उप.गॉव.इन इसे लॉगीन करो. इसके बाद न्यू पेज ओपन हो आएगा. बाद में आपको यूज़र नाम और पासवर्ड को बनाएँ. इसे बनाने के बाद न्यू पेज पर लोगिन करे.
लॉगिन करने के बाद आपको यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2021” कीवर्ड सर्च करना है. उसके बाद न्यू ऑप्षन आएगी आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, उम्र, फोन नंबर, ईमेल आईडी, को दर्ज करें. साथ में ही बताय हुए दस्ताबेस को सब्मिट करें. आप इसे ऑनलाइन पेज पर अपने दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करवा सकते हैं.
इसके बाद आपके पास फ़ोन में मेसेज आएगा. जिसकी मदद से आप लोग प्रिंट आउट निकाल कर इसका लाभ उठा सकते हो.
हेल्प लाइन नंबर उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना
Director,
Suchna Bhawan, Park Road
Department of Information & Public Relations
Lucknow – 226001
अंत में आपको बताना चाहता हूँ की मेरे दवारा दी गई ज़ानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी.