Apna Khata Rajasthan Portal Apply Online (2020-2021)
#Apna Khata Rajasthan 2021.#MAIN POINTS OF Apna Khata Rajasthan 2021#HIGHLIGHTS OF Apna Khata Rajasthan Portal#Apna Khata Rajasthan Portal के लाभ 2021#राजस्थान एसएसओ आईडी#Apna Khata Rajasthan मुख्य विशेषता अपना खाता राजस्थान#अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य#Apna Khata Rajasthan Portal राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन अप्लाइ# राजस्थान भू नक्शा \ खसरा मैप भरो.
Table of Contents
Apna Khata Rajasthan 2021.
Apna Khata Rajasthan Portal में राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग द्वारा राजस्थान के लोगों को घर बैठे ही उनकी ज़मीन से संबंधित सभी दस्तावेज़ डिज़िट लाइज़्ड फॉर्म में उपलब्ध करवाए जाएँगे.
आज के समय में हर चीज़ ऑनलाइन मिल जाती है. किंतु फिर भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिनके लए हमें दफ़्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब के आने से राजस्थान के लोगों को बहुत ही आराम हो जाएगा.
अब आप दुनिया के किसी भी कोने में कहीं भी बैठे हों आपको वहाँ से राजस्थान आ कर दफ़्तरों में चक्कर काटने की ज़रूरत नही है आप सीधा Apna Khata Rajasthan 2021 पर जाके अपनी ज़मीन की जमाबंदी, नामांतरण , भू नक्शा इत्यादि सीधा इसी पोर्टल से देख सकते हैं और कुछ शुल्क चुका के इसकी प्रतिलिपि भी प्राप्त कर सकते हैं.आईए विस्तार में इस पोर्टल के विषय में जानते हैं.
MAIN POINTS OF Apna Khata Rajasthan 2021
लॉंच किया गया है | राजस्थान सरकार द्वारा |
लॉंच का साल | 2021 |
अफीशियल वेबसाइट | E Dharti |
Portal का नाम | Apna Khata Rajasthan |
उद्देश्य | ज़मीन के दस्तावेज़ डिजिटल फॉर्म में लोगों तक घर बैठे पहुँचाना |
HIGHLIGHTS OF Apna Khata Rajasthan Portal.
- Apna Khata Rajasthan 2021 Portal के माध्यम से लोग घर बैठे अपनी ज़मीन की जमाबंदी, भू-नक्शा इत्यादि इन सब की प्रतिलिपि ले सकते हैं.
- इसके लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया गया है,जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे.
- Apna Khata Rajasthan 2021 को E-Dhara के नाम से भी जाना जाता है.
- इस तरह सारी जानकारी ऑनलाइन मिल जाने से लोगों के समय की बचत भी होगी और उन्हे इस तरह से आसानी भी होगी.
- Apna Khata Rajasthan 2021 Portal के माध्यम से जमाबंदी की प्रतिलिपि , नक्शे की प्रतिलिपि सबकुछ आसानी से आपको मिल जाएगा .
Apna Khata Rajasthan Portal के लाभ 2021.
1 राजस्थान भू-अभिलेख ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अपनी जमीन का सम्पूर्ण बायो डाटा देख सकते है.
2 अपनी जमीन की जमाबंदी,खतोनी ,कुल छेत्र्फल ,कमाण्ड / अन कमाण्ड ,जमीन की फर्द,भूमि पर लोन लिया है, या नहीं इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है.
3 अपनी भूमि में करवाये गये किसी भी परिवर्तन की स्थिति की जाँच करने के लिए.
4 भूमि की बिक्री / खरीद के दौरान भूमि के सत्यापन के लिए.
5 बैंक में KCC खाता खोलने के liye .
6 बैंक से कृषि ऋण (Loan) लेने के लिए .
7 कानूनी मामलों में अदालत में आवश्यक.
8 भूमि के विभाजन के लिए.
9 अन्य व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए.
10 राज्य के लोग इस सुविधा का लाभ राज्य के किसी भी कोने से ले सकते है |
राजस्थान एसएसओ आईडी.
सीरियल नंबर अभिलेख का नाम परिणाम शुल्क
1 जमाबंदी प्रतिलिपि 10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त ₹10 ₹5
10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए
2 नक्शा प्रतिलिपि प्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए ₹20
3 नामांतरण पी21 प्रत्येक नामांतरण के लिए Rs 20
Click here:: http://apnakhata.raj.nic.in/
अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/rajasthan-berojgari-bhatta/
Apna Khata Rajasthan मुख्य विशेषता अपना खाता राजस्थान.
पोर्टल के नाम | अपना खाता राजस्थान. |
लॉंच किया | राजस्थान सरकार दवारा |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
उद्देश्य | भूमि से संबंधित रिकॉर्ड घर में देना .. |
साल | 2021 |
अफीशियल वेबसाइट | हतत्प://अपनखता.राज.एनाइसी.इन/ |
अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य.
1 इस स्कीम में राजस्थान का नागरिक होना चाहिए.
2 इसमें जमीन की नकल के लिए पटवार खाना नही ज़ाना पडेगा .
3 राज्य के लोग ऑनलाइन अप्लाइ कर के जमीन का रेकॉर्ड पता कर सकते हैं .
4 लोगों को ई धरती वेबसाइट से पूरी ज़ानकारी प्राप्त कर सकते हैं .
5 जिससे लोगों के समय की बचत होगी.
Apna Khata Rajasthan Portal राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन अप्लाइ .
राज्य के सभी अधिकारी जो इस स्छेमें में अप्लाइ करने के लिए इचुक हैं वो नीचे दिए गये तरीके से अप्लाइ कर सकते हैं.
सबसे पहले अफीशियल वेबसाइट पेज को ओपन करो. इसके बाद वेबसाइट पेज ओपन हो ज़ाएगा. होम पेज ओपन होने के बाद नामांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन करें
इसके बाद दिया गया ऑप्षन को भरे जिसमें अप्लिकेंट का नाम ,फोन नंबर घर का अड्रेस्स, परिवार के मेंबर का नाम गाव // शहर का पता, ई-मेल आदि.इसे भरने के बाद सब्मिट कर दें. इसके बाद न्यू पेज ओपन हो ज़ाएगा.
जिसमे आपको अपने गांव का नाम चुनना होगा.
गांव का चयन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो ज़ाएगा जिसमें आपको आवेदक का नाम ,पता जमीन स्लॉट में भरनी होगी. इसे भरने के बाद सब्मिट करें.
बाद में ई-धरती वाली वेब पेज को ओपन करें. बाद में दिया गया विक्लप को चुने.
यहाँ आपको बटन होगा की आप जमाबंदी के लिए आवश्यक जानकारी क्या देना चाहते है , आप खाता संख्या देना चाहते है, या खसरा संख्या को भरें .
इसमें दिया गया विकल्प नंबर को चुन सकते हैं. सभी दी गई ज़नकारी को देखकर आप ऑनलाइन जमाबंदी नकल देख सकते हैं .
अंत में आपको बताना चहता हूँ, की इस स्कीम से राजस्थान के सभी लोगों को फायदा होगा.
राजस्थान भू नक्शा \ खसरा मैप भरो.
सबसे पहले लाभार्थी को अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा मैन पेज ओपन होने के बाद दी गई ज़ाई ज़नकारी को भरो.
इसमें दी गई ज़नकारी को भरें. इसके बाद इसमें दी अपने खसरा नंबर पर क्लिक करे.जिससे आप जमीन वला Map दिख ज़ाएगा. बाद में नक्शे को डाउनलोड कर के पी.डी.फ फाईल में डाउनलोड करो. बाद में सेव करो .
अंत में आपको यह बताना चाहता हूँ, की अपना खाता राजस्थान में मेरे दवारा दी गई ज़ानकारी राज्य के लोग के लिया लाभदायक होगी. जिससे आप लोगों को फायदा होगा.