HP Shagun Yojana Apply ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
#HP Shagun Yojana 2021#HP Shagun Yojana के उद्देश्य.#हिमाचल प्रदेश शगुन योजना की विशेषताएं#शगुन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज#हिमाचल प्रदेश में शगुन योजना के लिए पात्रता#हाइलाइट्स ऑफ H P Shagun Yojana 2021#HP Shagun Yojana का नया अपडेट#हिमाचल शगुन योजना ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया#हिमाचल शगुन योजना Online पंजीकरण प्रक्रिया#
Table of Contents
HP Shagun Yojana 2021.
HP Shagun Yojana हिमाचल सरकार दवारा लडकीयों के लिए यह स्कीम चलाई गई है. H.P Shagun Yojana में आर्थिक रूप से शादी के लिए धन दिया ज़ाएगा. जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, उन लोगों के लिए यह स्कीम हिमाचल सरकार ने चलाई है. आज हम इस पोस्ट के दवारा में H P Shagun Yojana के बारे में ज़ानेगें की सरकार दवारा इस योजना में क्या लाभ, विशेषता और उदेशय है.
बेटी के जन्म होने पर उसके खाते में ₹10000 की छात्रवृत्ति पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन किया ज़ाएगी. HP Shagun Yojana में बेटी की अड्मिशन के बाद पहली क्लास से 12बी क्लास तक 300 से 12000 रुपये आर्थिक सहायता किताबें तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दी ज़ाएगीं .इस स्कीम में लडकियों को पढाई में अब्बल बनाने और हर क्षेत्र में कामयाब होने के लिए सरकार आर्थिक रूप से सहायता की ज़ाएगी जिससे सबी लोगों को लाभ मिलेगा.आज हम आपको इस योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बताएगें.
H P Shagun Yojana के उद्देश्य.
H P Shagun Yojana उद्देश्य आर्थिक रूप से लोगों की मदद करना. आप लोग ज़ानते हैं, की पैसे का मह्तब हमारे मूल सूप में कितना जरुरी है. जिसकी मदद से हम लोगों को अपना जीवन यापन करना पडता है. इस दूविधा से निपतने के लिए सरकार ने स्कीम को चलाई है. HP Shagun Yojana में प्रदेश के अनुसूचित ज़ाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्गो के लिए इस योजना का शुभांरभ किया जा रहा है। HP Shagun Yojana में बी पी ल परिवारों के लोगों को इस योजना में पूरा लाभ मिलेगा, और शादी के लिए 31000 रुपये दिए ज़ाएगें.
राशन भी कम दाम में दिया ज़ाएगा. राज्य में कई उदाहरण हैं जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, जो अपनी बेटी की शादी में वित्तीय संकट का सामना करते हैं .या शादी के लिए ऋण लेना पडता है. जो बाद में चुकाना मुश्किल होता है. इसलिए सरकार इन लोगों की आर्थिक संकट की परेशानी की दूर करेगी.
हिमाचल प्रदेश शगुन योजना की विशेषताएं.
1 H P Shagun Yojana का jai राम सरकार जी ने वर्ष 2021-22 का बजट पेश की है .
2 राज्य में ज़ो लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुज़ार रहे हैं, वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं .
3 लोगों को 31000 रुपये बेटियों की शादी के लिया दिए ज़ाएगें .
4 H P Shagun Yojana में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबक ) के B P L परिवारो को सहायता मिलेगी .
5 इस योजना के लिए सरकार दवारा 50 करोड ka भुक्तांन किया ज़ाएगा .
6 शगुन योजना में अप्लाइ करने के लिए आप ऑनलाइन ओर ऑफलाइन से भी अप्लाइ कर हो.
7 योजना में दी ज़ाने वाली राशि आपके अकाउंट में ट्रान्स्फर की ज़ाएगी. जिसे आप बैंक में ज़ा कर निकाल सकते हो.
8 बारहवीं कक्षा के बाद सरकार 5000 रुपये की सहायता देगी.
9 इस स्कीम में 98193 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा.
10 सरकार के दवारा दीये गये पैसे से लड़किया स्कूल के वस्त्र और किताबें खरीदेगें.
11 इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियां ही लाभ उठा सकेगी.
12 H P Shagun Yojana में अप्लाइ ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से कर सकते है.
शगुन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज.
1 H P Shagun Yojana में आवेदिका का आधार कार्ड होना आवशक है.
2 आवेदिका के आयु प्रमाण पत्र .
3 निवास का प्रमाण पत्र .
4 लड़कियों का आयु प्रमाण .
5 परिवार का बी. पी.ल कार्ड होना चाहिए .
6 जाति का प्रमाण पत्र .
7 पास पोर्ट साइज़ का फोटो .
8 मोबाइल नबंर.
9 स्कूल के हेड मास्टर के द्वारा प्रदान किया हुआ लेटर
10 श्रेणी सर्टिफिकेशन.
हिमाचल प्रदेश में शगुन योजना के लिए पात्रता .
1 अप्लिकेंट हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
2 लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और लड़के की 21 वर्ष या इससे अधिक
होनी चाहिए.
3 आवेदक के माता पिता और बी.पी.ल परिवार के होने चाहिए.
4 परिवार SC, ST या OBC श्रेणी का होना ज़् रुरी है.
5 जो विधवा महिलाएं दुवारा शादी करना चाहती वो भी इस स्कीम का लाभ उठा सकती है.
6 अप्लिकेंट को E-district.hp.gov पोर्टल पर अपना नाम पंजीकृत करवाना चाहिए.
क्लिक हियर : http://edistrict.hp.gov.in/
हाइलाइट्स ऑफ H P Shagun Yojana 2021 .
1 योजना का नाम हिमाचल शगुन योजना.
2 लॉंच की गई हिमाचल प्रदेश सरकार.
3 उद्देश्य बेटीयों की शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक सहायता.
4 लाभार्थी हिमाचल प्रदेश की बेटियां
5 आधिकारिक वेबसाइट हतत्प://एडिस्ट्रिक्ट.ह्प.गॉव.इन./
6 साल 2021.
HP Shagun Yojana का नया अपडेट .
शगुन स्कीम में सरकार दवारा कुछ राशी बढाई गई है. इसमें लडकीयों की शादी के लिए 31000 रूपये का प्राभधान रखा गया है. इसके लिए सरकार दवारा 50 करोड रुपये का प्रावधान रखा गया है.
हिमाचल शगुन योजना ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करो. इसके बाद वेबसाइट का नाम भरें हतत्प://एडिस्ट्रिक्ट.ह्प.गॉव.इन/. इसेके बाद इसे वेब ब्राउज़र पर सर्च करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने पर, एडिशनल “एचपी गॉव पोर्टल / ह्प गॉव पोर्टल” या “एचपी विवाह पोर्टल / ओपन हो ज़ाएगा. इसेक बाद शगुन योजना का वेब पेज ओपन हो ज़ाएगा.
फॉर्म में दी गई सभी ज़नकारी की सही तरीके से भरें .
इस फॉर्म को भरने के बाद आपको इसे Municipal office में ज़ा कर सब्मिट करवाएँ.
हिमाचल शगुन योजना Online पंजीकरण प्रक्रिया
सबसे पहले सीएम शगुन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेब पेज को ओपन करें. वेब पेज को ओपन होने के बाद शगुन योजना लाभार्थी सूची का ऑप्षन आएगा.
Hindu Marriage Registration Application Form-Marriage has been Performed (1)
अंत में आपको बताना चाहता हूँ ,की मेरे दवारा बताई गई ज़ानकारी हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए लाभदायक होगी. जिसकी मदद से आप लोग इस योजना का लाभ उठा पाएगें.