Bihar Berojgari Bhatta PORTAL YOJANA 2021–2022.
#Bihar Berojgari Bhatta#Berojgari Bhatta Bihar Yojana 2021 Highlights#Bihar Berojgari Bhatta 2021 का उद्देश्य#बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ#Bihar Berojgari Bhatta 2021 की पात्रता#बेरोजगारी भत्ता 2021 के दस्तावेज़#Bihar Berojgari Bhatta 2021 में आवेदन कसे करें .
Table of Contents
Bihar Berojgari Bhatta 2021
भारत सरकार दवारा Bihar Berojgari Bhatta स्कीम में लोगों को सरकारी नौकरी दी ज़ाएगी. सरकार कांट्रॅक्ट और नोन कांट्रॅक्ट सिस्टम से लोगों को इस स्कीम में लाभ देगी. देश में लगभग लोगों को सरकार दवारा घर के एक मेंबर को नौकरी दिलाने का लाभ देगी. श्री नितिश कुमार दवारा बिहार राज्य क लिए चलाई है. जो युवा शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार घूम रहें है, उन बेरोजगार युवाओ को बिहार सरकार की तरफ से प्रतिमाह 1000 की धनराशि बेरोजगारी भत्ता दिया ज़ाएगा.
जो भी लाभ लेने वाले लोग इस स्कीम में लाभ ले रहे हैं, उन लोगों का 10बी ,+2 और ग्रॅजुयेशन होना ज़् रु री है . भारत सरकार की योजना में आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या इससे कम होनी चाहिए.लोगों को इसकी ज़ानकरी आर्टिकल या सरकार दवारा निकाली गई. Notification के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए बताया गया है.
जिससे बेरोज़गार लोगों को लाभ होगा. इस योजना के बारे में सभी जानकारी पाने के लिए आपको इस आर्टिकल में बताया ज़ाएगा. सरकार दवारा किस श्रेणि के लोग इस में लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
आज हम आपको इस पोर्टल में बताएगें आप किस प्रकार आसानी से इन योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इसके उदेशय, योजना के लाभ, पात्रता, दस्तावेज़, Highlights के बारे में बताया ज़ाएगी. इस योजना के बारे में सभी जानकारी पाने के लिए आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा .
Berojgari Bhatta Bihar Yojana 2021 Highlights
योजना का नाम | बिहार बेरोजगारी भत्ता . |
किसके दवारा चलाई गई | मुख्यमंत्री नितीश कुमार . |
लाभ लेने वाले | राज्य के बेरोज़गार लोग . |
उद्देश्य | राज्य के बेरोज़गार युवायों को भत्ता प्रदान करना . |
विभाग | शिक्षा विभाग, विकास और श्रम संसाधन विभाग . |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अफीशियल Website | www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in |
Bihar Berojgari Bhatta 2021 का उद्देश्य .
1 बिहार सरकार दवारा इस स्कीम में शिक्षित बेरोगार युवाओ को 1000 रुपये सरकार दवारा दिए ज़ाएगें.
2 आर्थिक रुप से लोग अपने जीवन का सुधार किया ज़ाएगा.
3 राज्य के सभी शिक्षित उम्मीदवार जिनकी पढ़ाई पूरी कर चूके हैं, वो इस स्कीम में लाभ उठा सकते है.
4 लोगो को अभी तक नौकरी नहीं मिल पा रही है, वह इस बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ ले पाएगें
5 बिहार बेरोजगारी भत्ता 2021 के अनुसार सभी बेरोजगार युवाओ को सशक्त बनाना है.
6 इसमें लोग ऑनलाइन अप्लाइ कर के इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ.
1 Bihar Berojgari Bhatta के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 1000 रूपये का बेरोजगारी भत्ता दिया ज़ाएगा.
2 इस भत्ते की राशि से अधिक युवाओ को लाभ पहुंचाने पहुचाया ज़ाएगा.
3 जो लोग नौकरी के लिए अप्लाइ कर रहे हो, उन लोगों के लिए यह स्कीम लाभदायक है.
4 राज्य के किसी भी वर्ग के लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकता है.
5 लोगों के बैंक अकाउंट में सरकारी स्कीम दवारा पैसे हर महिने दिए ज़ाएगें.
Bihar Berojgari Bhatta 2021 की पात्रता .
1 आवेदन करने वाले सभी लोगों की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए.
2 अप्लिकेंट के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से ज़ादा नहीं होगी.
3 बिहार बेरोजगारी भत्ता 2021 का लाभ लेने के लिए युवाओ की योग्यता 10,12 होना चाहिए.
4 ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
5 अप्लाइ करने वाला विहार होना चाहिए.
6 लाभ ले ने के पास सरकारी और प्राइवेट नौकरी नही होनी चाहिए.
7 आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक हो ना चाहिए.
बेरोजगारी भत्ता 2021 के दस्तावेज़ .
1 आवेदक का आधार कार्ड
2 अपना निवास प्रमाण पत्र
3 अपना आय प्रमाण पत्र
4 आयु प्रमाण पत्र
5 शिक्षा योग्यता का प्रमाण (12 वीं पास मार्कशीट या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री )
6 बिहार राज्य का बोनाफाइड सर्टिफिकेट
7 मोबाइल नंबर
8 पासपोर्ट साइज फोटो
Bihar Berojgari Bhatta 2021 में आवेदन कसे करें .
इसके लिए आपको इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा. भारत सरकार दवारा यह वेबसाइट बिहार के लोगो के लिए बनाई गई है.मदद से आप इस योजना में लाभ ले सकते हैं.
अप्लाइ करने के लिए आवेदक को शिक्षा विभाग, विकास और श्रम संसाधन विभाग की अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा.इसके बाद वेबसाइट का नाम की वेबपगे पर लिख के हतटपस://ववव.7निश्चय-युओपमिससिओं.बिहार.गॉव.इन/ पर क्लिक करो. इसके बाद आपके वेब पेज पर वेब साइट का पेज ओपन हो ज़ाएगा
इसके ओपन होने के बाद आपको New Applicant form वाला ऑप्षन दिखेगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है. और बाद में ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल ज़ाएगा
सबसे पहले आपको रेजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा. इसके बाद रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में बताई हुई जानकारी को भरो.
जैसे की अपना नाम, ई मेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि को सही तरीके से भरो. बाद में इसे कंप्यूटर स्क्रीन पर क्लिक कर के सबमिट करो. सबमिट होने के बाद सेव करो. इसके बाद आपके मोबाइल पर ओतप आएगा , नीचे कैप्चा कोड भरकर अपने पूछे हुए दस्तावेसों को उपलोआड करो.
- जिसके बाद आप लोग इसके पश्चात् आपके मोबाइल पर एक ओतप आएगा. जिसके आपको ओतप के बॉक्स में भरना होगा ।फिर आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपको अपने सभीदस्तावेज़ों को अपलोड करो.
- बाद में प्रोसेस होने के बाद आप लॉगिन के लिए अप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करके इसे देख सकते हैं. जिसकी मदद से कुछ भी आपके दवारा गलत भरा गया हो, उसे आप बदल सकते हो और बाद में सेव करके सब्मिट कर सकते हो . इसके बाद आप लोग इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हो. जिसकी मदद से अप्लिकेंट को इस स्कीम में लाभ उठा सके.
- Helpline Number – 1800 3456 444
- अंत मैं आपको बताना चाहता हूँ की मेरे दवारा दी हुई ज़ानकारी बताई हुई ज़ानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी