Patrakar Samman Yojana Pension Scheme for Journalist) 2021

  Patrakar Samman Yojana Pension  2021 .

भारत सरकार दवारा देश के लिए Patrakar Samman Yojana  पत्रकारों के लिए  चलाई गई  है. जिसमें लोगों को इस का लाभ दिया ज़ाएगा. सरकार ने पेंशन नियमों में कुछ संशोधन करते हुए, पत्रकारों का बेतन बढाने का फ़ैसला लिया है. जिकी मदद से लोग अपना जीवन यापन कर पाएगें. सरकार लगभग सभी  राज्यों को इस योजना में शामिल करेगी. जिससे मीडीया के लोग लाभ ले सकें. सभी वर्ग के लोग इस स्कीम में लाभ उठा सकते  हैं.

इस स्कीम  में हमेशा  से ही अपने नागरिकों का ख्याल रखा ज़ाएगा, जिसमें लोगों को आर्थिक लाभ दिया ज़ाएगा. अभी मुख्यमंत्री नितेश कुमार जी ने बिहार राज्य में पत्रकारों के लिए  पत्रकार सम्मान पेंशन चलाई है, जिसमें राज्य सरकार वृद्धजन, विधवा, को भी सरकार दवारा  पेन्षन  दे. ज़ाएगी. बिहार के लम्बे समय से राज्य सरकार से पेंशन की माँग की है.  जिसमें लोग अपना जीवन यापन  करेगें.

Patrakar Samman Yojana  के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो वो इस स्कीम में लाभ ले सकते है. बिहार के निवासी जो भी सरकारी पत्रकार हैं. अखबार, टीवी जनर्लिस्ट और वेब पोर्टल में काम करने वालों सहयता दी ज़ाएगी.

आज हम आप को इस स्कीम की विशेषता,मुख्य बिंदु ,योजना हेतु पात्रता, के बारे में बतायूँगा. बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन स्कीम एक कल्याणकारी योजना है. जिससे लोगो  को किसे और से पैसों के लिए किसी के आगे मोहताज नहीं होंगे।

जैसे की आप लोग ज़ानते हो की बिहार सरकार ने हाल ही में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना चलाई गई है . इसमें  सभी रीट्राइड पत्रकार को मासिक पेंशन प्रदान दी ज़ाएगी .

हर वर्ग के लोग इस स्कीम का लाभ ले पाएगें. इसके अलावा राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन का दायरा बढाया ज़ाएगा, पहले इसमें 400 रूपये प्रतिमाह दिया ज़ाएगा. इस स्कीम में पहले सरकार 3000 रुपये दिए थे. बाद में इस स्कीम में इसको बढाया गया है.

 

 

Patrakar Samman Yojana

Patrakar Samman Yojana पेंशन बिहार मुख्य बिंदु .

  योजना का नाम 

  पत्रकार सम्मान पेंशन योजना

    घोषणा हुई       फरवरी 2021
  किसके दवारा स्कीम बनाई  गई      बिहार सरकार  दवारा 
      पेंशन राशि        6,000 रुपये  मासिक 
   लाभार्थी       बिहार के पत्रकार  
    स्कीम अंडर          भारत सरकार 
   Official Website         http://prdbihar.gov.in/

अधिक ज़ानकारी के लिए :  https://www.yojanaschemes.in/bihar-ration-card-%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%a8-%e0%a4%ab%e0%a5%89%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87-%e0%a4%91%e0%a4%a8%e0%a4%b2/

Patrakar Samman Yojana

मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएं- 

1 Patrakar Samman Yojana  पत्रकारों को बुढ़ापा पेंशन या वृद्धावस्था मासिक पेंशन का ही          लाभ दिया ज़ाएगा.

2   योजना के तहत अब पत्रकारों को भी मासिक पेंशन देगी.

3  पत्रकारों की मांग चलते हुए सरकार ने पत्रकार पेंशन योजना का नाम बदलकर सीएम पत्रकार        सम्मान योजना रखा है

4 जिसमें अब 6 हजार प्रतिमाह भत्ते दिए ज़ाएगें.इसके इलावा इसमें 400  रूपये  दिए ज़ाएगें.

5  योजना का लाभ सभी अखबार एजेंसी, टीवी जनर्लिस्ट के तौर पर काम करने वाले सभी              पत्रकारों को मिलेगा।

6  इसके अलावा जर्नलिस्ट पेन्षन स्कीम अप्लिकेशन फॉर्म को भरो, और उसे भर के इसे                 सरकारी  ऑफीस में भर दें.

7   उसे इसे कहाँ पर जमा करवा ने के बाद आप इस  स्कीम  का लाभ  उठा  सकते  हैं .

 

Patrakar Samman Yojana

 

Patrakar Samman Yojana सम्मान पेंशन योजना हेतु पात्रता.

1 जिन लोगों ने पत्रकार (मीडिया क्षेत्र) में लगभग 20 साल तक इस क्षेत्र में काम किया हो उन         लोगों को लाभ  मिलेगा

2 पत्रकारिता के लिए अपना प्रमाण पत्र होना ज रु री  है , और काम का अनुभव होना जरुरी हैं.

3 साथ ही आयु 60 साल तक होनी चाहिए तो ही वो इसके तहत पेंशन राशि ले पाएगें.

4 पत्रकार सम्मान पेंशन योजना में राज्य सरकार दवारा लोगों को 6,000 रुपये हर महिने दिए         ज़ाएगें.

5 जिससे वो अपने परिवार का अच्छे तरीके से जीवन यापन कर सके.

6 पत्रकार की मृत्यु के बाद,भी उनके परिवार यह Pension मिलती  रहेगी.

7 अप्लिकेंट के उपर कोई भी Ilegal case नही होना चाहिए.

योजना के आवशयक डॉक्युमेंट ऑनलाइन अप्लाइ .

1 अप्लिकेंट का नाम.

2  उसकी इनकम सर्टिफिकेट.

3  आधार कार्ड .

4 वोटर आइड डी कार्ड .

5  बैंक अकाउंट डीटेल्स

6  बैंक अकाउंट नंबर.

7  मीडीया ब्रांच नेम

8  इफकक कोड

 

 पत्रकार सम्मान योजना अप्लाइ ऑनलाइन 2021.

पत्रकार सम्मान योजना में आपको अफीशियल वेबसाइट को वेब पेज पर ओपन करना होगा. इसमें दी हुई वेबसाइट लिंक को लिख कर क्लिक करके आपको वेबसाइट ओपन हो ज़ायेगी. //स्टेट.बिहार.गॉव.इन/मैं/Cइतिzएनःओमे.हटम्ल को ओपन करके इस इसमें दी हुए ज़न करी को पढों. इसके बाद न्यू पेज ओपन हो ज़ायेगा,

जिसमें आपको नाम,पता, घर का अड्रेस्स, मोबाइल नंबर, पिता का नाम , अपनी जन्‍म तिथी, मीडीया का नाम, आयु आदि भरना होगा. इसे भरने के बाद सब्मिट कर दो. हर वर्ग के लोग इस स्कीम का लाभ ले पाएगें.

इसके बाद न्यू पेज ओपन हो ज़ाएगा. जिसमें आप लोगों को आप को इसमें बताए हुए दस्तवेस को सब्मिट करना होगा. और अंत में बैंक अकाउंट नंबर को भरना है जिसकी मदद से सरकार आप लोगों के अकाउंट में पैसे डाल सकें.

इससे लोग  अत्त्म निर्भर भी बनेगें और अपना जीबन यापन भी कर पाएगें. बाद में आप इस फॉर्म को भरकर इसका प्रिंट आउट निकाल ले, जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ उठा सकते है.  अंत में आपको बताना चाहता हूँ, की मेरे दवारा दी हुई ज़ानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *