Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2023-24

     Bihar Civil Seva 2023 

Bihar Civil Seva नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल की मदद से इस योजना के बारे में बताएगें. इस योजना को पढ़ कर आप इसका लाभ ले सक्ते हो .बिहार की राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 68वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बिहार राज्य के अधिसूचित अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ( ओबक ) के स्थायी निवासी को ₹1,00,000 रुपया की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा किया गया है .इस स्कीम में आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में बताया ज़ाएगा. जिकी मदद से विहार के लोग इसका लाभ ले पाएगें .

Bihar Civil Sevaइस scheme  के अनुसार सरकार के तरफ से अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन के रूप में कुछ पैसे प्रदान किये ज़ाएगें .इस योजना के तहत लाभ लेने वाले आवेदन करने को लेकर बिहार सरकार के तरफ से नोटिस जारी किया गया है.

Link Mobile Number With Aadhar Card – Overview.

 आर्टिकल का नाम Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2023-24
 योजना का नाम Bihar Civil Seva Protsahan Yojana
 Category   BPL , APL
  Mode Online
 Last Date 17 जुलाई, 2023
 Official Website Click Here

 

Bihar Civil Seva

Importanat Document of Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2023-24.

  • 1  आधार कार्ड,
  • 2  जाति प्रमाण पत्र,
  • 3  आवास प्रमाण पत्र,
  • 4  बैंक खाता पासबुक,
  • 5  स्व – अभिप्रमाणित किया हुआ एडमिट कार्ड,
  • 6  हस्ताक्षर,
  • 7  पासपोर्ट साइज फोटो,
  • 1st Class Judicial Megistrate or Executive Megistrate के स्तर निर्गत शपथ    पत्र की Scanned प्रति .
  • Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2023-24 का योग्यता होना चाहिए?

  • 1 बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |2 बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि का सदस्य होना चाहिए |3  द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण होना चाहिए |4 इस योजना में अभ्यर्थी को इस योअजना का लाभ एक ही बार देय होगा | पूर्व में किसी भी सरकारी/लोक उपक्रम /राज्य5 सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत /नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • 6  पूर्व से किसी भी सरकारी/ लोक उपक्रम/ राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत/ नियोजित अभ्यार्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा|
  • Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2023 Important dates.

  • Start date for online apply :- 16 – 17/06/2023 .
  • Last date for online apply :- 17/07/2023 .
  • Apply Mode :- Online.

BiharCivil Seva Protsahan Yojana 2023 के लाभ एवं विशेषताएं.

1 यह स्कीम राज्य सरकार की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा            आरम्भ किया गया है.

2  इसमें सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना एक प्रकार की प्रोत्साहन योजना है।

3  इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा    वर्ग के अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की ज़ानी है

4  सभी बिहार सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित               जनजाति  एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रों को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षाओं में सफल होने       पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

5  इस योजना के माध्यम से वर्ष 2021 में कुल 22 महिला उम्मीदवारों को लाभान्वित किया गया       गया है .राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु राज्य        के इच्छुक छात्रों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा।

6  सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 के तहत मिलने वाले लाभों को बिहार राज्य के इच्छुक           अभियर्थियों द्वारा केवल एक बार ही प्राप्त किया जा सकता है।

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवेदन करने की प्रक्रिया.

इस योजना में अप्लाइ करने के लिए इसकी ओफ्फिसीएल वेबसाइट पर ज़ाओ, बाद में वेबसाइट ओपन करने के बाद क्लिक करके होमे पेज पर ज़ाओ. इसमें न्यू यूज़र नामे ओर पासवर्ड को बनाओ. इसके बाद आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन का मसस्गए आ ज़ाएगा. जिसकी मदद से फॉर्म फिल करने में लाभ दिया ज़ाएगा. फॉर्म को ठीक त इरके से भर के इस्क अलभ लो.

Bihar Civil Seva

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *