Rajasthan DLC Rate Scheme 2023

           Rajasthan DLC Rate  

 Rajasthan DLC Rate यह स्कीम भारत सरकार दवारा चलाई गई है.इस स्कीम में सभी राज्यों की जमीन की सरकारी रेट अलग-अलग तय किए गया है .योजना के अनुसार राजस्थान राज्य मे जमीन की सरकारी रेट चेक करेगें, प्रॉपर्टी के क्या रेट्स है . बाद में सभी राज्यों की जमीन के सरकारी रेट अलग-अलग हो ते है . इसी के अनुसार अगर आप राजस्थान राज्य मे जमीन की जैसे प्रॉपर्टी खेती की जमीन है, या कॉमर्शियल प्रॉपर्टी या रेजिडेंसीयल प्रॉपर्टी है, उसकी मार्केट वैल्यू उदाहरण के तौर पर 50 लाख रुपये  है।

 Rajasthan DLC Rate Calculation.

इस स्कीम में डीएलसी टैक्स घटाकर 5 फीसदी करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही बहुमंजिला इमारतों में निर्मित 50 लाख तक के फ्लैट खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 फीसदी छूट दिए जाने की घोषणा की गई। पहले 6% स्टाम्प ड्यूटी शुल्क निर्धारित था। अब इसे 2% घटाकर 4% कर दिया गया था .

सूत्र: संपत्ति का मूल्य = डीएलसी दर x संपत्ति का निर्मित क्षेत्र (वर्ग मीटर में)
उदाहरण:- डीएलसी दर = 6,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर
निर्मित क्षेत्र = 650 वर्ग मीटर
संपत्ति का मूल्य = 6,000 x 650
तो, संपत्ति का मूल्य 39,00,000 रुपये है।

 Rajasthan DLC Rate  

Rajasthan DLC Rate राजस्थान में रेट क्या होता है?

यह राजस्व विभाग में जो राजस्थान में स्थित संपत्ति को खरीदे जाने पर जो न्यूनतम पर मूल्य को निर्धारित किया गया है, उसे डीएलसी रेट कहते हैं . (राजस्थान डलक रते) इससे कई अन्य राज्यों में अलग-अलग नामों से भी बोला जाता है जैसे- गाइडेंस वैल्यू, सर्किल रेट, रेडी रैंकर रेट, कलेक्टर रेट आदि नामों से जाना जाता है.

DLC Rate समस्त जिलों की लिस्ट जिनका डीएलसी रेट देख सकते हैं

अजमेर (Ajmer) बांसवाड़ा (Banswara)
अलवर (Alwar) बारां (Baran)
भरतपुर (Bharatpur) बाड़मेर (Barmer)
बीकानेर (Bikaner) भीलवाड़ा (Bhilwara)
चुरु (Churu) चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
बूंदी (Bundi) दौसा (Dausa)
जयपुर (Jaipur) धौलपुर (Dholpur)
डूंगरपुर  (Dungarpur) हनुमानगढ़ (Hanumangarh)
जैसलमेर (Jaisalmer) जालौर (Jalor)
कोटा (Kota) झुंझुनू (Jhunjhunu)
जोधपुर (Jodhpur) करौली (Karauli)
नागौर (Nagaur) झालावाड़ (Jhalawar)
राजसमंद (Rajsamand) सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पाली (Pali)
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) सिरोही (Sirohi)
टोंक (Tonk) सीकर (Sikar)
उदयपुर (Udaipur)

 

Rajasthan DLC Rate Update 

Place पहले DLC रेट अब बढ़ोतरी
राजेन्द्र मार्ग (बापू नगर) 28,602 30,033 1,431
जगतपुरा (फाटक से 7 नं. स्टैण्ड तक) 15,998 16,798 800
प्रताप नगर (सांगानेर) 9,801 10,292 491
सी-स्कीम (भगवानदास मार्ग 46,899 49,244 2,345
मालवीय नगर (सेक्टर 9) 27,800 29,190 1,390
विद्याधर नगर (सेक्टर 1) 21,020 22,071 1051
मुरलीपुरा (ए-ब्लॉक) 13,592 14,272 680
अम्बाबाड़ी 20,194 21,204 1010
गायत्री नगर (दुर्गापुरा) 19,732 20,719 987
चित्रकूट (वैशाली नगर) 22,955 24,103 1,148
पांच्यावाला (सिरसी रोड) 6,156 6,464 308
जवाहर नगर (सेक्टर 1) 27,800 29,190 1,390
गजसिंहपुरा (अजमेर रोड) 6,885 7,230 345
मॉडल टाउन (मालवीय नगर) 12,345 12,963 618
राजापार्क 36,936 38,783 1,847

How to apply  Online  apply Kaise  Kare .

इस योजना में अप्लाइ करने के लिए इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा. बाद में वेबसाइट ओपन करने के बाद इसके होमे पेज को ओपन करो. जिसके बाद इसमें यूज़र नामे ओर पासवर्ड को बनाओ. जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पाएगें .

 

इसके बाद ए-वॅल्यू (ऑनलाइन डलक) पर क्लिक करें |
इसके बाद अब आप एक नई विंडो पर लाइट होंगे जहां पर आप को राजस्थान का पूरा नक्शा दिखाई देगा।

 

DLC Rate Rajasthan online

 

  • SRO/Village/Colony का चुनाव करें।

DLC Rajasthan Rate Check Online

 

इसे भर्ने के बाद सब्मिट का बटन दवाओ

 

Rajasthan DLC Rate

 

इसे भरने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर इसका लाभ ले सक्ते हो .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *