Bihar Niji Nalkup Yojana 2024
Table of Contents
Bihar Niji Nalkup 2024
Bihar Niji Nalkup इस योजना का नाम । बिहार के किसानों के लिए एक नई योजना लाई है, जिसके तहत किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था प्रदान की जाएगी, इस योजना के तहत लाखों किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा .
राज्य में 18747 स्थानों पर 30 हजार निजी नलकूप लगाये जायेगे | इसके लिए राज्य के लघु जल संसाधन विभाग के तरफ से 50 से 80 % तक अनुदान दिए जायेगे |
इस योजना का नाम बिहार सामूहिक नलकूप योजना है, ज्य के जो किसान या किसान समूह इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर दें। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन के संबंध में कृषि विभाग द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है .
योजना के तहत इस साल राज्य के 90 हजार किसानों को लाभ दिया जाएगा। तो अगर आप भी बिहार राज्य के एक किसान हैं.
Bihar Niji Nalkup Yojana 2024 Overviews-
Post Type | Sarkari Yojana/ Govt Scheme/ सरकारी योजना |
Scheme Name | बिहार निजी नलकूप योजना |
Departments | कृषि विभाग, बिहार सरकार (जल लद्यु संसाधन विभाग, बिहार) |
Benefit | 50% से लेकर 80% |
Apply Mode | Online |
Years | 2024 |
Online Start From | Read Article |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html |
Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024 :
1 राज्य के किसान :- इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को लाभ दिया जाएगा .
2 सभी वर्गों के किसान : – राज्य के सभी वर्गों के किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा .
3 लघु एवं सीमांत किसान :- 2 या 2 से अधिक लघु एवं सीमांत किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा .
4 लाभ पुनः प्राप्ति :- समूह का कोई सदस्य इस योजना का लाभ सात साल के बाद ही दोबारा ले सकेगा .
Bihar Niji Nalkup नलकूप योजना में आवेदन करने हेतु नियम एवं शर्तें .
1 DBT और MI में पंजीकरण : – इस सामूहिक नलकूप योजना में आवेदन करने हेतु लघु एवं सीमांत वर्ग के सभी किसानों को DBT और MI में पंजीकृत होना अनिवार्य है .
2 कृषि भूमि का आकार :- योजना का लाभ प्राप्त करने वाले समूह के सभी किसानों के पास कम से कम 0.5 एकड़ की कृषि भूमि होनी चाहिए .
3 जमीन के साक्ष्य :- सभी किसानों को अपनी जमीन के साक्ष्य के रूप में LPC या ऑनलाइन/ ऑफलाइन जमीन का रसीद संलग्न करना अनिवार्य है .
4 विद्युत स्रोत : – सामूहिक नलकूप अधिष्ठापन स्थल पर विद्युत स्रोत का होना अनिवार्य है .
5 विद्युत बिल :- विद्युत बिल का भुगतान समूह के द्वारा स्वयं किया जाना चाहिए .
6 अनुदान का भुगतान :- नियमानुसार अनुदान का भुगतान संबंधित कंपनी/ किसान के बैंक खाते में किया जाएगा .
Documents Required in it .
1 आधार कार्ड
2 पैन कार्ड : पैन कार्ड की प्रति .
3 बैंक खाता पासबुक .
4 चालू मोबाइल नंबर .
5 आय प्रमाण पत्र .
6 निवास प्रमाण पत्र .
अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/bihar-b-ed-loan-scheme-online-apply-2024/
Bihar Niji Nalkup Scheme 2024 For Benefits .
1 जिसके तहत नलकूप छिद्रण हेतु ₹1200 प्रति मीटर पर दी जाएगी .
2 इस Scheme 80% 960 प्रति मीटर से अधिकतम 60 मीटर तक किसानों को अनुदान दिया जाएगा .
3 इसके अंतर्गत ₹30000 एवं वास्तविक मूल्य वाला पांच एचपी इलेक्ट्रॉनिक सबमर्सिबल पंप के द्वारा 80% समूह के द्वारा अनुदान सब्सिडी राशि दिया जाएगा .
Bihar Niji Nalkup Scheme 2024 Online Process.
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ओफ्फिसिलाल वेबसाइट पर जाके इसे ओपन करो। वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें नई यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ . जिसकी मदद से इस स्कीम का लाभ ले पायेगें। इसे बनाने के बाद इसमें दी हुई जानकारी को भरो जिसकी मदद से इसका लाभ ले पायेगें, बाद में सरे डाक्यूमेंट्स को आत्ताच करके इसे सबमिट करो . बाद में इस स्कीम का लाभ ले .