Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024

            Gujarat Vahali Dikri 2024 .

Gujarat Vahali Dikri .इस स्कीम में सभी राज्य की बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली एक योजना है . योजना के माध्यम से गुजरात की सभी पात्र लड़कियों को उनकी शिक्षा तथा विवाह के लिए 110000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है .

एक महत्वाकांक्षी कदम उठाते हुए गुजरात वाहली डीकरी योजना शुरू की है, जिसे प्यार से “प्यारी बेटी योजना” के नाम से जाना जाता है .

यह रुपए लाभार्थी को तीन किस्तों में दिए जाएंगे, जिसमें 4000 रुपए की पहली किस्त का प्रारंभ बालिका के कक्षा 1 में एडमिशन लेने को दिया जाएगा .राज्य सरकार दवारा पिछले बजट में अलग से વહાલી દીકરી યોજના 2024-25 के लिए 133 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है .

जब लड़की 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेगी . लोग सहायता प्राप्त करने के लिए Vhali Dikari Yojana का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं औरयोजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि का लाभ उठा सकते हैं .

Gujarat Vahali Dikri

Gujarat Vahli Dikri Yojana 2024 Highlights

Scheme Name Vahli Dikri Yojana
In Gujarati વહાલી દીકરી યોજના
Launch By State Government
राज्य का नाम Gujarat
Beneficiary Girls
उद्देश्य राज्य की लड़कियों का भविष्य उज्ज्वल करना
सहायता राशि 110000 रुपये
Application Mode Online & Offline
आधिकारिक वेबसाईट https://gujaratindia.gov.in/
पंजीकरण साल 2024

Gujarat Vahali Dikri

Documents  used in it  

  • 1 आधार कार्ड
  • 2 जन्म प्रमाण पत्र
  • 3 निवास प्रमाण पत्र
  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • 5 ला बैंक खाता
  • 6 लाभ के माता-पिता का पहचान पत्र
  • 7 लाभार्थी के माता-पिता का आधार कार्ड

Gujarat Vahali Dikri

 

Gujarat Vahali Dikri Scheme Silent Features 

  • 1 यह योजना पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त पोषित है
  • 2 सरकार लाभार्थियों को 110000 / – रुपये देगी
  • 3 आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भी आवेदन कर सकते हैं .
  • 4 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से उनके बैंक खाते में मिलेगी

  • Collect the Application Form:

    તમારા નજીકના આંગણવાડી કેન્દ્ર, ગ્રામ પંચાયત, ICDS (CDPO) ઑફિસ અથવા જિલ્લા મહિલા અને બાળ અધિકારી ઑફિસની મુલાકાત લો.વહલી દિકરી યોજના અરજી ફોર્મ વિશે પૂછપરછ કરો અને તેને એકત્રિત કરો.

Gujarat Vahli Dikri Yojana Eligibility .

आप लोग इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसका पात्रता क्या है इसकी सारी जानकारी मैंने आप लोगों को नीचे बताया है . सारे एक परिवार के केवल दो ही बालिकाओं को इस योजना के तहत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त होगा .

जो आवेदन करता इस योजना में आवेदन कर रहा है उसका परिवार गुजरात का मूल निवासी होना चाहिए .सभी परिवार की सालाना आय ₹200000 से कम होना चाहिए .जो लाभार्थी किसी योजना में आवेदन कर रही है उसके पास एक बैंक खाता होना अति आवश्यक है .लाभार्थी के घर में कोई भी इंसान सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए .

How to Apply in this Scheme 

इस योजना में अप्लाई के लिए इसकी ऑफिसियल पर जाओ जिसकी म दद से आप इस का लाभ ले पायेगें. इसमें अप्लाई करने के लियस इसकी वेबसाइट पर क्लिक क र के आप इसका लाभ ले प्येगें. इस योजना की मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें .फॉर्म खोलने के बाद उसमें सभी चीजें भरें और दस्तावेज संलग्न कर सबमिट कर दें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *