C.M. Relief Fund Donation Online 2021–2022 Rajshtan
Table of Contents
C.M. Relief Fund Donation.
सरकार दवारा C.M. Relief Fund लोगों के लिए चलाई गई है. इस स्कीम में लोग को राशन दिया ज़ाएगा. जैसे की आप लोग ज़ानते हैं, की कीविड के दौरान लोगों को राशन खाने का सामना करना पढा है. इस योजना में लोगों को प्रदेश सरकार के दवारा Relief Fund दिया ज़ाएगा. साथ ही एक महीने की तनख्वाह कोष में दान किया ज़ाएगा. सरकार दवारा इस संकट की .घडी में सरकार दवारा मदद दी ज़ाएगी. इस स्कीम में हर गरीब लोगों की पूरी मदद की ज़ाएगी.
इसमें सरकार दवारा दिल्ली से लेकर सभी राज्यों के नागरिकों को दी ज़ाएगी. जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के वजह से अपने परिवार को जानकारी दी ज़ाएगी. C.M. Relief Fund में मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार को आर्थिक रूप से सहायता दी ज़ाएगी. केंद्र सरकार दवारा इस स्कीम में लोगों को राशन दिया ज़ाएगा. जो की हर राज्य को दिया ज़ाएगा. जिसमें सभी वर्ग के लोगों को राशन दिया ज़ाएगा. इसके लिए हर राज्य की सरकार को अपना प्राभ धान से काम करना होगा.
इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा उन सभी नागरिकों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.जो परिवार के सदस्य को करोना की वजह अपनी ज़ान गावा चुकी हैं, उन लोगों को सरकार दबारा 50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की ज़ायेगी. इसके साथ ही लोगों को 2500 रुपये दिए ज़ाएगें.
C.M. Relief Fund मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता कोष.
मुख्यमंत्री C.M. Relief Fund में रोगी को पूरी सुविधा दी ज़ाएगी. इस कोष में राशि आवेदन पत्र दिनाक के नाम से दिया ज़ाएगा.
रोगोपचार कराने वाले संभावित चिकित्सा व्यय का सरकारी चिकित्सालयो में 40% अधिकतम राशि 1. 50 लाख रूपए दिए ज़ाएगें.
सरकार दवारा इस स्कीम में लोगों की आर्थिक रुप से पुरी सहायता की ज़ाएगी . इस पोर्टल में राजस्थान सरकार के लिए चलाया गया है. जिसमें कोई भी दानदाता या भामाशाह जो अपनी मर्जी से अपनी कमाई का पैसा देगा. राजस्थान सरकार के इस पोर्टल से प्राप्त आय से राज्य के दुर्घटना के शिकार होने वाले लोग, गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग, मूक मधिर बालक, को सुविधा दी ज़ाएगी.
C.M. Relief Fund में मृतक आश्रितों की सहयता.
जिन लोगों की आकस्मिक दुर्घटना हो या घायल हो, जो लोग प्राकर्तिक आपदा में मृतकों के आश्रितों को इस कोष से तत्काल राशि से सहायता दी ज़ाएगी. दिनांक 18 फरवरी 2020 में दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को 1 लाख रूपए तथा गंभीर रूप से घायल को 20 हज़ार दिए ज़ाएगें और घायलों को 2500 का मुनाफा दिया ज़ाएगा.
CM योजना के इंपॉर्टेंट DASTABASE
1 अप्लिकेंट राजस्थान का होना चाहिए.
2 अपना आधार कार्ड होना चाहिए.
3 घर का पूरा अड्रेस्स होना चाहिए.
4 राशन की कॉपी.
5 वोटर आइडी कार्ड का फोटो कॉपी होना चाहिए.
Relief Fund की पत्रिका 2021
1 लोग राजस्थान का होना चाहिए.
2 कोविड से ग्रस्त लोगों के लिए इसमें लाभ दिया ज़ाएगा.
3 जिन लोगों की बीमारी की वजह से मौत हुई है.
4 सरकार उन लोगों के परिवार को पैसे देगी.
5 घर–2 ज़ाकर लोगों को इस बीमारी के बारे में ज़ागरुक किया ज़ाएगा.
6 लोगों को सेनीटाईज़्र के प्रयोग करने के बारे में बताया ज़ाएगा.
C.M. Relief Fund स्कीम के लाभ .
1 C.M. Relief Fund का लाभ राजस्थान के लोगों को मिलेगा.
2 जिन लोगों को आर्थिक मदद की ज़्रुरत है ,उन लोगों की मदद दी ज़ाएगी.
3 लोगों को आर्थिक मदद ना मिले तो सरकारी हॉस्पिटल में अपना ईलाज करवा सकते हैं.
4 इस बीमारी से लडने के लिए लोगों को इसके बचाव के बारे में बताया ज़ाएगा .
5 गरीब लोगों को हर प्रकार से लाभ आर्थिक और सरकारी हॉस्पिटल से भी लाभ दिया ज़ाएगा.
key Points of Rajshthan रिलीफ फंड.
योजना का नाम | राजस्थान रिलीफ फंड योजना |
विभाग का नाम | Rajshthan रिलीफ फंड |
योजना की तिथि | 25 March 2021 |
भुगतान प्रदान किया | 2500 (1000 + 1500) |
कुल लाभार्थी परिवार | 30 lakh |
आधि कारिक वेबसाइट | http://cmrelief.rajasthan.gov.in/Covid-19.aspx |
How to apply Online 2021 .
सबसे पहले अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ. इसके बाद दी गई वेबसाइट पर क्लिक करो. इसके बाद हतत्प://कमरेलिएफ़.राजस्थान.गॉव.इन/कोविद-19. वेबसाइट पर क्लिक करो. इसमें दी गई इन्फर्मेशन को पढो.
इसेक बाद इसमें दी हुई ज़ानकारी को भरो. इसमें नाम पता, जिला का नाम, शहर का नाम, घर का अड्रेस्स, मोबाइल नंबर को भरो. इसके आपको यूजर नेम और पासवर्ड जेनरॅट करना होगा. जेनरेट हो ने के बाद आपको मोबाइल पर O.T.P.नंबर आएगा. जिसकी मदद से आप लोग इसमें अप्लाइ करके अपना पोर्टल ओपन कर सकते हो. अपना डोनेशन इसमें दिए गये बैंक अकाउंट में भर सकते हो.
C M Toll Free Mobile Number WhatsApp Number
- CM Helpline Number (Toll Free ) – 181
- Fax number- +91(141)2228705
- Mobile Number- +91(141)2228712/2228713
- अंत में आपको बताना चाहता हू, मैं की मेरे दवारा दी हुई ज़ानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी.