Child Aadhaar Card: Apply Online | Application FormBal Aadhaar Card: Apply Online | application form
Table of Contents
Child Aadhaar Card: Apply Online 2023.
Child Aadhaar Card yojana बच्चे की उम्र 5 साल से ऊपर होने के बाद बाल आधार कार्ड इनवैलिड हो जाएंगे। बाल आधार कार्ड इनवाइट होने के बाद बच्चे का नया आधार कार्ड बनवाया जाए।गा जिसके लिए बायोमेट्रिक अपडेशन करवाना होगा। वे सभी लोग जो अपने बच्चे का बाल आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं .
बाल आधार कार्ड हर राज्य के लिए अनिवार्या है. इस योजना में सभी लोग चाहे वोह आमिर हो या गरीव सभी इस योजना का लाभ लेगेन.सभी बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से 15 साल तक सभी इसका लाभ ले पाएगें . जिसके लिए बायोमेट्रिक अपडेशन करवाना होगा। वे सभी लोग जो अपने बच्चे का बाल आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं .
Child Aadhaar Cardबाल आधार का उद्देश्य .
सभी केंद्र और राज्य की कई सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने है . इसके साथ बैंकों में भी इसके बिना कोई काम नहीं होता है। अब सरकार ने बच्चो के लिए बाल आधार कार्ड बनवाने का आदेश दिया है । देश के लोग इस योजना के तहत 5 साल या उससे कम उम्र में बच्चो का बाल आधार कार्ड बनवाना होगा । इस योजना के ज़रिये बच्चो को भी सरकार की योजनाओ और सेवाओं का लाभ दिया जायेगा ।
Bal Aadhaar Card के दस्तावेज़ .
1 इस स्कीम में भारतीय निवासी होना चाहिए ।
2 बच्चे की उम्र 5 साल या उससे कम होनी चाहिए ।
3 बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
4 माता पिता का आधार कार्ड
5 पते का प्रमाण
6 मोबाइल नंबर
7 बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
8 वर्किंग इमेल आईडी
अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/haryana-shramik-family-pension-yojana-scheme-2022/
बाल आधार कार्ड के मुख्य तथ्य .
1 इस योजना में 5 या 15 साल चिलदर्न की उम्र होनी चाहिए.
2 बाल आधार में छोटे शिशुओं का बायोमेट्रिक विकसित नहीं हो पाते हैं। इसके लिए माता पिता के प्रमाण दिया ज़ाएगा .
3 सभी स्कूल में दाखिले के लिए बाल आधार का इस्तेमाल किया जा सकता है।
4 सभी बाल आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1947 पर भी कॉल कर के इसका लाभ ले सकते है .
बाल आधार कार्ड 2023 Highlights.
योजना का नाम | बाल आधार कार्ड / Baal Aadhaar Enrolment |
पोर्टल का नाम | UIDAI Portal |
किसका बनेगा बाल आधार | 5 साल से कम उम्र के बच्चो का |
योजना का उद्देश्य | छोटे बच्चो को आधार कार्ड योजना में शामिल करना |
लाभार्थी | शिशु |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uidai.gov.in/en/ |
बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Baal Aadhar Card Online Apply.
इस योजना में अप्लाइ करने के लिए इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ बाद में वेबसाइट ओपन होने के बाद इस स्छेमें में होमे पेज ओपन हो ज़ाएगा .जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पाएगें .
आधार सेंटर में ज़ाके आप इस स्कीम का लाभ ले सक्ते है. बाद आपको आधार सेंटर के कर्मचारी से आधार कार्ड बनवाने के लिए बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म ज़मा कराना है . इस फार्म में प्राप्त करने के बाद जो भी जानकारी दी ज़ाएगी , उन सभी जानकारियों को आप को भरना है। बाद में फोरम के अंदर आपको अपने बच्चे का नाम, बच्चे के माता पिता का नाम, बच्चे के माता-पिता का आधार नंबर, फोन नंबर इत्यादि जानकारियों को भर के इसका लाभ ले .
सभी फॉर्म फिल करने से पहले यूज़र नाम और पासवर्ड को बनाओ . बाद में इस इसकी मदद से
इसमने दिए हुए फॉर्म को फिल करो बाद में आप इसका लाभ ले .इसमें दी सभी दस्तबसे को सभी तरी के से भरो. इसे सब्मिट क्र के इसका लाभ ले .
अंत में आप को बताना चाहूगा की मेरे द वारा दी है ज़नकारी आप लोगों के लिए लाभ दायक होगी