Meri Policy Mere Hath’ Campaign 2023
Table of Contents
Meri Policy Mere Hath.
Meri Policy Mere Hath yojana राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने शनिवार को ग्राम पंचायत कालख जयपुर में किसानों को पीएम फसल बीमा योजना की पॉलिसियां वितरित कर ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान का शुभारम्भ किया।
लग्बह सभी पिछले 4 वर्षों में करीब एक करोड़ 90 लाख फसल बीमाधारक किसानों को 18 हजार 500 करोड़ का बीमा क्लेम वितरित किया गया है .यह स्कीम सभी राज्य के कमजोर किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में सक्षम कर रही है,इसमें सभी नामांकित लगभग 85 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत किसान हैं।
साल 2022-23 में सभी किसानों की सहूलियत के हिसाब से इस योजना में काफी बदलाव किया गया था। बदलाव के तहत किसान किसी घटना के 72 घंटे के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
किसान अपनी फसल बीमा ऐप पर भी दे सकते हैं। इसके अलावा सीएससी केंद्र या निकटतम कृषि अधिकारी के पास भी जा सकते हैं। इसी के साथ, किसानों के बैंक खातों में नुकसान का ऑनलाइन भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के माध्यम से यह जानकारी दी गयी है कि अब तक देश के 36 करोड़ से अधिक किसान भाइयो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा।
Key पायंट्स ऑफ Meri Policy Mere Hath
अभियान का नाम | Meri Policy Mere Hath |
Scheme जुड़ी है. | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |
किसने आरम्भ की | नरेंद्र सिंह तोमर |
उद्देश्य | किसानों की फसल खराब होने पर सरकार द्वारा मिला लाभ |
वर्ष | 2023 |
Official Website : https://pmfby.gov.in/
Objective of Meri Policy Mera Hath
इस योजना के अनुसार इस स्कीम में कृषि की खेतीया फसल ख़राब होने के वाला अभियान श्रू किया गया है,जिसमें प्रमुख उद्देश्य किसानों को प्राकर्तिक रूप से फसल ख़राब होने के पश्चात प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलने के पश्चात इस लाभ से संबंधित सभी दस्तावेज़ उन सभी लाभार्थी किसानो तक पहुचाये जायेगे।
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के लाभ .
- फसल बिमा योजना के दस्तावेज़ से 36 करोड़ किसानों को लाभ मिला है और केंद्र सरकार की यह कोशिश है की वह आगे भी किसानो को ऐसे ही लाभ देगी।
- केंद्र सरकार भारत के सभी किसानों को बीमा देगी यदि आपकी की फसल कभी भी ख़राब होती है और आपके पास प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना है तो आप इस योजना की सहायता से कभी भी लाभ ले सकते है
- सरकार द्वारा इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य यह है कि PMBY के तहत सरकार की, दावे की बातें , नीतियों और शिकायत निवारण आदि के बारे में जागरूक रहे।
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान दस्तबसे 2023
- 1 आवेदक का आधार कार्ड
- 2 किसान कार्ड
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- 4 मूल निवासी पहचान पत्र
- 5 बैंक खाता एवं बैंक पासबुक
- 6 जमीन से संबंधित दस्तावेज
- 7 मोबाइलनंबर
इस फसल बीमा योजना के तहत सभी 4 फरवरी, 2022 तक 1,07,059 करोड़ रुपए से ज्यादा दावों का भुगतान कर दिया गया है और आगे इस नई योजना के तहत 85% छोटे और सीमांत किसानों की लाभ दिया ज़ाएगा . जिसके लोग इसका लाभ ले पाएगें .
इस योजना के तहत किसानों की खरीफ की फसल का 2%, रबी की फसल का 1.50% के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करना होगा. जो बाकी की राशि होगी.वह सरकार की तरफ से दी जाएगी। भविष्य में जब भी कभी किसानों की फसल किसी भी कुदरती आपदा की वजह से बर्बाद हो गई है . उसका लाभ दिया ज़ाएगा .
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023.
इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए इसकी अफीशियल वेबसाइट को वेब ब्राउज़र पर वेबसाइट का ना लिखो बाद में इस स्कीम ओपन हो ज़ाएगी जिसकी म द द से होंम पेज पर क्लिक क्रो ओर यूज़र नामे ओर पासवर्ड को बनाओ . जिसकी म द द से आप इक़्सा लाभ ले सकते हो .
इसके बाद इसमें दिए हुया फॉर्म को सही तरीके से भरो . इसके पाशत भरे हुए फॉर्म को रेचेआक करो. इसमें कोई ग़लती तो नही है . बाद में आपके कंप्यूटर स्क्रीन लास्ट सब्मिट पेज को डाउनलोड करो. इस सरकरी स्कीम का लाभ लो.