Fast Tag kya hai :How apply online (2021-22)

फास्टैग क्या व कैसे बनता है?# फास्टैग के लिए आवश्यक Documents#फास्टैग की विशेषताएँ ,उद्देश्य,  लाभ# ऑनलाइन  apply for fastag      

फास्टैग क्या है ? 

फास्टैग क्या है, यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (र्फ़ीड) का इस्तेमाल होता है . सडक परि व हन मंत्री  नितिन  गडकरी  ने 1 December 2019 को  फास्टैग  लॉंच  किया था . इस स्कीम  में  रोड  toll tax पर  पैसे काटे ज़ाएगें . सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग  (FAST Tag) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.   आपकी गाडी  में (FAST Tag) ना लगा हो तो दुगने पैसे टोल टेक्स पर देना होगें. यह एक एलेक्ट्रॉनिक  फास्टटैग रिचार्ज होने वाला प्रीपेड टैग है . जिस तरह से आप अपना मोबाइल रिचार्ज करते हो , ठीक उसी  तरह  से आपको यह फास्ट टैग  भी रिचार्ज करना होगा  जो गाड़ी के विंडशील्ड पर अंदर की तरफ से लगाना पड़ता है.।,  15 February 2021 को यह स्कीम सभी राज्य में लागू की गई है.   

 फास्टैग कैसे बनता है .

फास्टैग प्रीपेड खाता खोलने के लिए बैंक की ऑनलाइन  फास्टैग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद  निजी  विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरें.
के वाई सी दस्तावेज विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) दर्ज करें. वाहन पंजीकरण विवरण दर्ज करें. इसके बाद आवेदक के दवारा दिए गये पते  पर  Speed post से  भेजा  ज़ाएगा.  Electronic Toll Collection Technique . 

 

फास्टैग क्या है

फास्टैग की विशेषताएँ 

इसके  फायदे से गाडियों को टोल टॅक्स पर लंबे समय तक खड़ा नहीं होना पड़ेगा. फास्टैग क्या है फास्टैग दवारा  बार कोड की मदद से स्कॅनिंग कर के road  टॅक्स के लिए पैसे लिए ज़ाते हैं . इससे लोगों को फायदा होगा और गाडियों का ज़ाम भी नहीं  लगेगा. हर गाड़ी को फास्टैग मुहैया कराने के लिए एन एचए आई ने अब टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग की बिक्री शुरू कर दी है.

फास्टैग के लिए आवश्यक Documents

1  वाहन रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट .

2  वाहन मालिक की पासपोर्ट साइज़ फोटो.

3  आवेदन कर्ता  Address Proof.

4  ड्राइविंग लाइसेन्स.

5  जन्म तिथी.

6  ई मेल आइ डी.

7 मोबाइल नंबर.

8  गाड़ी के पंजीकरण के प्रमाण पत्र .

 

फास्टैग क्या है

फास्टैग अकाउंट ओपन प्रोसेस 

इसके लिए बैंक  की ऑनलाइन अप्लिकेशन वेबसाइट पर ज़ाएं.  वेब पेज ओपन करने के बाद इसके बाद पर्सनल इन्फर्मेशन भरें. फास्टैग क्या है यह  नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल, आइड, जन्मतिथी, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स , Registration Certificate DETAIL .

गाडी  के  सभीदस्तवेस  scanned copy  का होना  जरुरी  है .Application submit in  fast tag बैंक  account name is added . After then download  fast tag app  और  इससे  आप आवेदक का स्टेटस cheak कर  सकते  हो |

 फास्ट टेग का उद्देश्य.

जैसे की आप लोग ज़ानते हो पूरे देश में सड़क पर टोल का इलेक्ट्रॉनिक तोर पर संग्रह तेज़ करने के लिए जल्द ही पेट्रोल पम्प पर फास्टैग उपलब्ध कराये जायेगे जिसका उपयोग बाद में पेट्रोल खरीदने और पार्किंग शुल्क भरने में किया जायेगा. इसके लगने से गाड़ीयों के ज़ाम लगने की सॅम्सेयै  ख़त्म  होगी. लोग आसानी से आ ज़ा सकेगें. लोगों  के  समय की बचत भी होगी |

फास्टैग 2020 के लाभ.

1 गाडी में लगे फास्ट टॅग से आपके समय की बचत होगी.

2  इसके साथ फास्टैग में आपकी गाड़ी दी सारी इन्फर्मेशन जुड़ी होगी, जिससे स्कॅन करना  आसान  होगा.

3 गाड़ी में लगे  फास्टैग की सहायता से आपके समय  और फ्यूल  दोनों की  बचत होगी .

4 वाहन में लगा यह टैग तब काम करेगा जब आपका प्रीपेड अकाउंट सक्रीय हो जायेगा .

5  इसे हर नागरिक को गाड़ी  में लगवाना होगा, जिससे लोगों को टोल टॅक्स पर ज़ादा समय ना लगाना पडे .

6 फास्टैग की वैधता केवल 5 वर्षो तक ही होगी.वैधता समाप्त होने बाद रीचार्ज करवाना होगा.

7 कैशलेस भुगतान होने से मिलने वाली तमाम सुविधाएं यहां भी मिलेगीं  और डिजिटल       इंडिया बनने की दिशा में यह  बड़ा  कदम  साबित होता है.

8  क्यूँकि  यह कैशलेस पेमेंट है इसलिए इसमें धांधली की गुंजाइश नहीं होगी .

9 आपके वाहन से  ईंधन और समय की खपत कम होती है और प्रदूषण भी कम होता है.

10 टोल टॅक्स पर आराम से निकल पाएँगे ओर रुकना नहीं पडेगा.

फास्टैग क्या है

फास्टैग से पैसो की बचत

इसे लगवाने से लोगों को रीबेट  मिलेगी  National highway  टोल टेक्स का भुकतान पर 10%  कैशबैक भी मिलेगा. इसके प्रयोग से सालाना 12000 करोड रुपय की बचत होगी.  इस स्कीम में 2019–2021 तक यह जरुरी कर दिया गया है. वर्ष 2019 -2020 के बीच 7.5% का कैशबैक मिलेगा और ये केशबैक एक हफ्ते के अंदर आपके फास्टैग अकाउंट में भेज दिया जायेगा. फास्टैग से आपको कम से कम पैसे देने होगें  जिससे  आपको लाभ मिल सके .

 

अधिक ज़ानकारी के लिए       https://nhai.gov.in/

Click here    https://www.yojanaschemes.in/pradhan-mantri-mudra-yojana-2020-apply-online/

S M S की सुविधा

जब कोई फास्टैग सिस्टम लगे वाहन को टोल टॅक्स पर लेकर ज़ाएगा तब टोल पर पैसे कटेगे
के  बाद रिजिस्टर नंबर पर  मेसेज आएगा .इस माध्यम से आपको पता चल जायेगा कि आपके फास्टैग अकाउंट से कितने पैसे कटे है. जो लोगों के लिए फायदेमंद होगी .जो भी लाभार्थी इसे लगवाना चाहते है वो National highway Govt website पर ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं, और लाभ उठा सकते हैं |

फास्टैग क्या है

फास्टैग टोल फ्री नंबर एंड कस्टमर केयर नंबर  और  इश्यूयिंग बैंक  कस्टमर केर हेल्पलिन नो

1. आक्सिस बैंक 1800-419-8585

2. इसीसी बैंक 1800-2100-104

3. इदफ़्क बैंक 1800-266-9970

4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1800-11-0018

5. ह्ड़फ्क बैंक 1800-120-1243

6. करूर व्यसया बैंक 1800-102-1916

7. एक़ुटस स्माल फाइनान्स  बैंक 1800-419-1996

8. Pअय्टM पेमेंट्स बैंक ल्ट्ड 1800-102-6480

9. कोटक महिंद्रा बैंक 1800-419-6606

10. सिंडिकेट बैंक 1800-425-0585

11. फ़ेदरल बैंक 1800-266-9520

12. साउत इंडियन बैंक  1800-425-1809

13. पुंजब नॅशनल बैंक 080-67295310

14. पुंजब & महाराष्ट्रा को-ऑप बैंक  1800-223-993

15. सारस्वत बैंक  1800-266-9545

16. फिनो पेमेंट्स बैंक 1860-266-3466

17. सिटी यूनियन बैंक  1800-2587200

18. बैंक ऑफ बरोडा  1800-1034568

19. ईन्दुसीन्द बैंक  1860-5005004

20. एस बैंक 1800-1200

21. यूनियन बैंक  1800-222244

22. नागपुर नागरिक सहकारी बैंक ल्ट्ड    1800-2667183

फास्टैग 2021के लिए ऑनलाइन  apply

Fa-stag के लिए आवेदन कैसे करें Fa-stag Registration फास्टैग कैसे बनाये

  1. ऑनलाइन पोर्टल – वाहन मालिक आधिकारिक Fa-stag पोर्टल पर लिंक fastag.org/download-application-form पर क्लिक करके लॉगइन करें .इस वेबसाइट से योजना के बारे में पूरा ज़नकारी  मिलेगी .
  2. बैंक का विवरण – इस साइट के जरिए कार के मालिक को अपनी इच्छा अनुसार बैंक का चयन करने का ऑप्शन भी मिलता है. वह उस बैंक को चुन सकता है, जिस बैंक से वह अपना फास्टटेक कार्ड लिंक कराना चाहता है।
  3. आवेदन पत्र – जब आप इस वेबसाइट के जरिए पूरी तरह से अपना आवेदन भर देंगे तो वह आपको फास्टैग कार्ड प्राप्त करने के सभी निर्देश जारी कर देगा।
  4. फॉर्म डाउनलोड – आवेदक को नामांकन दस्तावेजों को डाउनलोड करके उन दस्तावेजों का एक प्रिंट आउट प्राप्त कर लेना होगा।
  5. फॉर्म भरने के लिए – आपको फॉर्म भरने और आवश्यक दस्तावेजों को जुटाने के बाद उन सभी दस्तावेजों को अपनी बैंक शाखा में जमा कराना होगा.
  6. रसीद जारी करना – बैंक  अधिकारी  आपके नाम पर एक रसीद जारी करेगा। वह उस रस्सी को आपको दे देगा ताकि आप उसके जरिए फास्ट टैग कार्ड को लिंक कर सके।
  7. Fa-stag संग्रह – वाहन को Points of sale  बूथ पर ले जाकर वाहन की रसीद को प्राप्त करना चाहिए और उसके जरिए आप फास्ट टैग कार्ड प्राप्त कर सकते हैं   बाद में सब्मिट बटन दबाएँ .

इसके बाद आपको आपके फोन पर मैसेज  आएगा जिसमें इसकी सारी डीटेल्स दे गई होंगी .

आपके दिया हुए पते पर Fa-stag  डाक के  दवारा कुछ समय बाद पहंच ज़ाएगा. जिसे आप बाद में गाड़ी  की विंड शेल्ड  पर लगा सकते हो.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *