One Nation One Mobility Card 2021{ Online Apply For NCMC 2021}

One Nation One Mobility Card 2021 का प्रारूप,मुख्य बिंदु # Highlights of NCMC 2021#वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के उद्देश्य &लाभ # One Nation One Mobility Card  (2020-21 )के लिए पात्रता , दस्तावेज़ एवम् आवेदन प्रक्रिया #

 One Nation One Mobility Card 2021 का प्रारूप

दोस्तों जैसाकि आप सभी जानते है कि वन नेशन वन कार्ड क्या है. ठीक वैसे ही  One Nation One Mobility Card (2020- 21) है.जिसमें किसी भी मैट्रो में घूमने के लिए किसी भी प्रकार का कैश देने की आवश्यकता नही है . इस कार्ड की सहायता से मैट्रो का किराया लिया जाएगा .

One Nation One Mobility Card  की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी जी ने की है. One Nation One Mobility Card 2021

कार्ड के द्वारा देश का डिजिटलाइजेशन करना है .देश के किसी भी शहर जन्हा मैट्रो चलती है.वन्हा इस कार्ड का भरपूर लाभ लिया जा सकेगा.इस कार्ड के ओर भी अनेक लाभ है.आपको इस के बारे में सारी जानकारी हमारी पोस्ट में मिलेगी कृपया अंत तक हमारे साथ बनें रहे.

 क्या  है One Nation One-Mobility Card ?

One Nation One Mobility Card 2021 की घोषणा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी द्वारा 20, दिसम्बर 2020 को ड्राइवरलेस मैट्रो उद्‍घाटन के समय की थी. इस कार्ड को रुपे डेबिट कार्ड के साथ जोड़ा गया है. मतलब की रुपे डेबिट कार्ड में mobility card के सारे फीचर्स देखने को मिलेगें

इसके लिए 18 महीनों के अंदर लगभग 25 बैंकों नें रुपे डेबिट कार्ड में के फीचर्स को जोड़ा जाएगा.
अब पहले की तरह आपको मैट्रो में सफ़र करने के लिए किसी भी प्रकार टोकन, स्मार्ट कार्ड लेने को आवश्यकता नही होगीं .इस कार्ड के माध्यम से आपका किराया काट जाएगा . आपको रुपे डेबिट कार्ड को स्वैप(पंच) करवाना है .

Smart Ration Card Yojana

One Nation One Card  मुख्य बिंदु

1  One Nation One Mobility Card 2021 रुपे डेबिट कार्ड की तरह प्रयोग किया जाता है.
2 इस कार्ड का प्रयोग सभी वाहन में कर सकते है.

3 इस योजना को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के नाम से भी जाना जाता है .
4 यह एक अपने आप चलाने वाली प्रणाली है
5 अर्थात कार्ड का प्रयोग मैट्रो ट्रेनों के साथ साथ यात्री airport & बसों में भी कर सकते है.
6 इसके द्वारा देश का आधुनिकरण होगा .
7  कार्ड के शुरू होने से सभी यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भुगतान करना आसान हो जाएगा.
8  इससे समय की भी बचत होगी.

Highlights of NCMC 2021

      योजना का नाम     One Nation One Mobility Card 2021
      योजना की घोषणा     देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी द्वारा
      लाँच की गई     भारत सरकार द्वारा
      लाभार्थी     देश के नागरिक
      उद्देश्य     पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भुगतान का आधुनिकरण करना है 
      विशेषताएँ      कार्ड का प्रयोग सभी वाहनों में किराए का भुगतान कर सकते है.

न्यू केंद्रीय बजट

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड  2021 के तथ्य

1 वन को वन नेशन वन कार्ड या नेशन कॉमन मोबिलिटी कार्ड के रूप में भी जाना जाता है

2  One Nation One Mobility Card 2021 को रुपे डेबिट कार्ड से जोड़ा गया है

3 इसके प्रयोग से सभी मैट्रो यात्रियों को अब किराया अर्थात किसी भी टोकन और स्मार्ट कार्ड लेने की ज़रूरत नही पड़ेगी

4 वन नेशन वन कार्ड के माध्यम से ही आपका मैट्रो का किराया काट लिया जाएगा

5 इसके अलावा इस रुपे डेबिट कार्ड के ज़रिए आप airport और बसों में भी किराया दे सकेगें

6 कार्ड के द्वारा मैट्रो में यात्रा करने पर आपको 10% का कैश बैक भी दिया जाएगा

7 इसी के साथ इस कार्ड के माध्यम से आप 2000 रुपए की लिमिट तक शॉपिंग भी कर सकते है

8 इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने 18 महीनों के अंदर 25 बैंकों में रुपे डेबिट कार्ड के साथ वन के फीचर्स भी शामिल किए जाएगें

9 कार्ड के प्रयोग से अब लंबी लाइनों की कतारें भी ख़त्म हो जाएगी

10 इसी के साथ कीमती समय भी बच जाएगा.

11 RBI के द्वारा  एक नीलकेणी के द्वारा कमेटी का गठन किया जाएगा.

 Steps Of Planning Committee For One Nation One  Card 

1  One Nation One Mobility Card 2021 बनवाने के लिए देश के नागरिकों को बैंक के साथ संपर्क करना होगा
2 इस कार्ड के लिए केवल देश के 25 बैंकों को ही अनुमति दी गई है
3 यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नीलकेणी के द्वारा 5 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी
4 नीलकेणी की कमेटी ने सरकार से एक सुझाव की माँग की है की इस कार्ड को दो अलग फीचर्स में बनता जाएँ
5 नंबर एक की इस कार्ड में रेग्युलर प्रयोग के लिए कार्ड हो और दूसरा लोकल वॉलेट कार्ड हो.
6 इस कार्ड के प्रयोग से समय की बचत होगी

 National Common Mobility Card 2021 के उद्देश्य

1 One Nation One Mobility Card 2021 में डेबिट कार्ड की तरह अन्य सुविधाएँ भी प्रदान की जा सकेगी
2 इस योजना के माध्यम से पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कैश के भुगतान को आसान बनाना है
3 Airport , बसों और मैट्रो ट्रेनो पर आप का प्रयोग कर सकेगें
4 इसके अलावा आप One Nation One Mobility Card 2021  के द्वारा 2000 रुपये की शॉपिंग भी कर सकते हो
5 इस कार्ड के प्रयोग से देश का digitalization होगा.

 वन नेशन वन राशन कार्ड

One Nation One Mobility Card 2021 मैट्रो मे मिलने वाली सुविधाएँ

1 भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के द्वारा इस कार्ड को ऑटोमॅटिक फेअर कॉलेकशन के साथ बनाया जाएगा.
2 कार्ड को एटीएम की तरह प्रयोग करने पर 5% का कैश बैक प्रदान किया जाएगा.
3 इसी के साथ मर्चेंट आउटलेट में यात्रा करने पर 10% का कैश बैक प्रदान किया जाएगा
4 दिल्ली मेट्रो में इस कार्ड का काम 2022 तक पूरा हो जाएगा.
5 इस योजना के शुरू होने से समय की बर्बादी नही होगीं.

One Nation One Mobility Card 2021 के लिए दस्तावेज़

1 आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
2 आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक में ख़ाता होना ज़रूरी है

One Nation One Mobility Card 2021 के लिए पात्रता

1 आधार कार्ड
2 पहचान पत्र
3 बैंक पासबुक
4 मोबाइल नंबर
5 पासपोर्ट साइज़ फोटो
6 राशन कार्ड की फोटो कॉपी

आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना 2021

 One Nation One Mobility Card 2021 के लाभ

1 One Nation One Mobility Card 2021 का उपयोग मैट्रो ट्रेन,एयरपोर्ट और बसों में किराए का भुगतान करने के लिए किया जाएगा
2 कार्ड का प्रयोग atm की तरह प्रयोग करने पर कैश बैक की भी सुविधा दी जाएगी.
3 कार्ड के माध्यम से मैट्रो ट्रेन के किराए का भुगतान करने के लिए स्वाइप करना होगा और बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएगें
4 यह कार्ड भारत में सभी जगह vailid होगा.
5 देश के 25 बैंकों कार्ड प्रदान करेगें
6 अब लोगों को अधिक कार्ड रखने की आवश्यकता नही हैं
7 इस कार्ड के द्वारा शॉपिंग मॉल में पेमेंट,टोल पार्किंग में भुगतान और ATM कार्ड से पैसे निकालने के लिए भी प्रयोग कर सकते है .

 आवेदन प्रक्रिया Of One Nation One Mobility Card 2021 

  • One Nation One Mobility Card 2021 आवेदन करने के लिए आपको अपने नज़दीकी बैंक में जाना होगा.
  • अब आपको का फॉर्म लेना है
  • इसके बाद आपको इसमें पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है .
  • अब आपको फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज़ों को अटैच करना है
  • फिर फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास सब्मिट करवाना होगा .
  • इस प्रकार आपकाOne Nation One Mobility Card 2021 का आवेदन हो जाएगा.

PM Health ID Card

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *