हर घर नल योजना ||अप्लाइ ऑनलाइन (2020-21) {Complete Information}
Har Ghar Nal Yojana # मुख्य बिंदु# हर घर नल योजना के उद्देश्य # निःशुल्क मिलेगा पानी # हर घर नल योजना के लाभ # हर घर नल योजना की आवेदन प्रक्रिया
Table of Contents
Har Ghar Nal Yojana
जैसे की आप लोग ज़ानते हो की हमारे देश में पानी की समस्या पहले से ही रही है. आज के दौर मे आबादी बढ़ने के साथ ही इस समस्या में भी बढ़ौतरी हुई है.जिस कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पडता है|
उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का काफ़ी बड़ा राज्य है और यहाँ गर्मी भी भयंकर पड़ती है. जिस कारण पानी की समस्या यहाँ अन्य राज्यों के में ज़्यादा रहती है. इसी समस्या के निवारण के लिए भारत सरकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत Har Ghar Nal Yojana 2021 का आरंभ किया है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस स्कीम के बारे में बताएँगे | Har Ghar Nal Yojana क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि |
Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021
हर घर नल योजना में बजेट को कैसे बाँटा गया है
- केंद्र ने Har Ghar Nal Yojana में 5555.38 करोड़ रुपए का बजट तय किया है
- इस योजना के तहत पूरे देश को पानी दिया ज़ायेगा | इसका मकसद देश के सभी घरों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है.
- अब तक हमारे देश में 398 गांव में ही पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध है जो कि बहुत कम है. सरकार ने इस समस्या का समाधान करने के लिए कुछ कडे कदम उठाए है | इस योजना के माध्यम से कुल 41 लाख लोगों को लाभ पहुंचेगा.
- Har Ghar Nal Yojana के द्वारा उत्तर प्रदेश के 2 भाग मिर्जापुर और सोनभद्र लाभावीनत्त होंगे . जिससे की यहाँ के नागरिकों को पानी की किल्लत से नही गुज़रना पड़ेगा.
- मिर्जापुर जिले को Har Ghar Nal Yojana के अंतर्गत 2343 करोड़ रुपया दिया गया है जिससे की वहाँ रहने वाले लगभग 22 लाख लोगों को स्वच पानी पीने को पाइप्लाइन के द्वारा मिलेगा.
- बजेट के 5555 करोड़ का दूसरा हिस्सा जो की 3212 करोड़ है वह सोनभद्र जिले की जनता के उत्थान के लिए लगाया जाएगा.
Har Ghar Nal Yojana के मुख्य बिंदु
- Har Ghar Nal Yojana का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण लोगों को शुद्ध पानी मुहैया करवाने के उद्देश्य से किया गया है.
- इस Har Ghar Nal Yojana के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के दो मुख्य ग्रामीण हिस्से (मिर्जापुर और सोनभद्र )जहाँ गाँव आइन बसने वाले लोगों की आबादी ज़्यादा है वे लोग इस योजना के लाभार्थी होंगे.
- यहाँ गौर करने लायक बात ये है की मिर्जापुर और सोनभद्र इन दोनो ही जिलों में बहुत से नदियाँ हैं मगर फिर भी हर साल यहाँ सूखे की समस्या आती है.
- यहाँ नदियों के होते हुए भी सूखा इसलिए है क्यूंकी पानी का सदुपयोग सही धांड से नही किया जा रहा इसी काम के लिए सरकार ने Har Ghar Nal Yojana बनाई है.ताकि यहाँ के लोग अपने जल स्त्रोत का फयडा उठा कर आत्मनिर्भर बन सकें.
- मिर्जापुर और सोनभद्र के 41 लाख लोगों को उनके घरों में पाइप्लाइन के द्वारा सॉफ पानी दिया जाएगा.
- Har Ghar Nal Yojana में नदियों और झीलों के पानी को अच्छी तरह से साफ कर के पीने लायक बना के पाइप्लाइन्स के द्वारा घर घर तक पहुँचाया जाएगा.
- इस योजना में पानी के संरक्षण पर भी ज़ोर दिया जाएगा ताकि मौसमी पानी को स्टोर कर के उसे बाद में इस्तेमाल में लाया जा सके.
- Har Ghar Nal Yojana से लगभग 2995 गाँव के लोगों को लाभ होगा
- सॉफ पानी घरों तक पहुँचा के लोगों की मुश्किलें हल करना और गंदे पानी से होने वाली बीमारिओं से बचा कर वहाँ के लोगों का स्वास्थ्य सुधारना Har Ghar Nal Yojana का परम उद्देश्य है.
- Har Ghar Nal Yojana अपने लक्ष्य प्राप्ति का उद्देश्य 2024 तक का रखती है
- इससे गांवों में पेयजल आपूर्ति प्रणालियों के बेहतर नियोजन, कार्यान्वयन, प्रबंधन, संचालन और रख रखाव में मदद मिलेगी, ताकि लोगों को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पीने योग्य पानी मिलता रहे .
Har Ghar Nal Yojana के उद्देश्य
आत्म निर्भरता : का एकमात्र उद्देश्य है उन ग्रामीण इलाक़ों को स्वच पानी के लिए आत्म निर्भर बनाना जिनके पास प्रचुर मात्रा में जल स्त्रोत हैं.
पानी का सदुपयोग : इस योजना में पानी के संरक्षण ,मौसमी पानी को स्टोर कर ,वर्षा सचलन आदि से पानी को बचा कर सही समय और सही तरीके से इस्तेमाल करना है.
स्वास्थ्य सुधार : पीने के लिए और नहाने के लिए सॉफ पानी मुहैया करवा कर लोगों के स्वस्तया को सुधारना इस Har Ghar Nal Yojana का बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्या है.
Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana
सॉफ पानी के अभाव में लोगों की परेशानियाँ
- दूशित पानी पीने से लोगों और उनके बच्चों को पेचीस (दस्त), टाईफाईड, पोलियों, हिपेटाईटिस, पेट में कृमि आदि का समना करना पडता है |
- गंदा पानी या पानी के अभाव में लोग अपने शरीर की सॉफ सफ़ाई जिसे हम पर्सनल हाइजीन कहते हैं यानी अपने शरीर की सफ़ाई वह ढंग से नही कर पाते हैं. जिस कारण उन्हे बहुत से बीमारियाँ लगने का ख़तरा रहता है.
पानी की कमी के कारण घर की सफ़ाई और आस पड़ोस में भी गंद पड़ा रहता है जो की खुद ही बहुत सी बीमारिओं को न्योता देने समान है. - दूर से पानी लाने से महिलाएं को परेशानी होती है , जैसे की बैक पेन, कमर और गर्दन दर्द , हड्डी एवं मासपेशियों में दर्दें आदि |
- जिससे देश में हर साल 1000 बच्चों और बाजुर्ग लोगों को स्वास्थ्य की दिकत होती है | जिस कारण लोगों की मृत्यु होती है | जिसका हमारे देश में आम जनता को भुगतान करना पड़ता है .
- Har Ghar Nal Yojana के द्वारा जब लोगों के घरों तक पाइप्लाइन के माध्यम से सॉफ पानी पहुँचाया जाएगा तो उनके स्वास्थ्य और जान जीवन को बहुत सहयता मिलेगी.
निःशुल्क मिलेगा पानी
- इस योजना में लोगों को मुफ़्त पानी दिया ज़ाएगा |लोगों को घर-2 पानी का कनेक्षन दिया ज़ाएगा, यह लोगों को खुद लगवाने होगें
- अब गर्मियों में लोगों को पानी की परेशानी नहीं होगी |अगर बारीश ना हो तो भी पानी की कमी नहीं होगी
- स्थानीय नदियों के पानी को सॉफ कर के नलकों के द्वारा घर घर तक पहुँचाया जाएगा.
- अपने ही जल स्त्रोतों का इस्तेमाल कर पानी की किल्लत से आसानी से बचने का उपाय है Har Ghar Nal Yojana
- सरकार इसके लिए संरक्षण ,वर्षा सचलन ,पुराने कुआँ ,पानी की बौढी का प्रबँध करेगी | देश के सभी राज्यों में गावों और शहरी क्षत्रों में पाईप के कनेक्षन से पानी को नलके से जोड़कर दिया ज़ायेगा.
Har Ghar Nal Yojana के लाभ
1.सर्वप्रथम लोगों को पीने के लिए सॉफ पानी मिलेगा जिसके उनके स्वास्थ्य का स्तर अच्छा होगा
2.दूर दूर से पानी ढो ढो के लाने ली समस्या का भी अंत हो जाएगा.
3.पानी का अभाव ना होने के कारण लोग अपनी और आस पास की सफ़ाई का ध्यान रख सकेंगे जिससे की एक अच्छे वातावरण मे रह सकेंगे.
4.लोगों को मीलों पैदल चल कर पानी लाना पड़ता था अब घर में ही पानी आने से वे अपना समय भी बचा सकेंगे.
5. इस योजना के अंतर्गत स्थानीय झीलों तथा नदियों के पानी को सॉफ करके लोगों को पानी की सुविधा दी ज़ायेगी .
6.इसके साथ ही पानी का संरक्षण कर उसे स्टोर करने के नये नये तरीकों को भी ग्रामीण लोगों को बताया जाएगा.
हर घर नल योजना की वर्तमान स्थिति
- सरकार ने यह काम जल विभाग के कर्मचारी को दे दिया है | इसमें प्रधानों की सहायता से जल संरक्षण योजना बनाई ज़ायेगी,और सिंचाई के लिए भी कुछ प्रावधान किया ज़ाएगा
- गांव के लोगों को पीने का पानी के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिससे कि समय की भी बचत होगी। जल संरक्षण करने से लोगों की पानी की सुविधा दी जाएगी .योजना के तहत प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी देना है |
- जल संरक्षण ,वर्षा सचलन पुराने कुआँ ,पानी की बौढी, जल विभाजन विकास किया जा रहा है.
- जल संरक्षण वारिश के पानी से किया ज़ाता है |जो बड़ी -2 पानी की टंकी में स्टोर किया जा रहा है | फिर पानी के कनेक्षन से लोगों के घर तक भेज़ा जाएगा
- पानी की बौढी से लोग टूलू का कनेक्षन से पानी का प्रयोग कर सकेंगे
- इसी तरह से चरणबध तरीके से आगे बढ़ते हुए ये 2024 तक अपना लक्ष्य प्राप्ति का उद्देश्य रखती है.
Har Ghar Nal Yojana की आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अफीशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाइ कर सकते हैं. जिसका लिंक हमे यहाँ दिया हुआ है.
- पानी की सुविधा के लिए सरकारी दफ़्तर में ज़ा कर फॉर्म ले सकते हैं |
- घर का एक मेंबर फॉर्म लेने के लिए जल विभाग से फार्म आसनी से प्राप्त कर सकता है |
- इस फॉर्म को भरने के बाद उसे जल विभाग अधिकारी को जमा करवा सकते हैं |
- इस फॉर्म में अप्लिकेंट को अपना नाम आधार नंबर ओर अप्लिकेंट नाम आयू जेंडर म/फ वोटर आइ डी कार्ड का नंबर होना जरुरी है |
- इस फॉर्म को बाद में जल विभाग के दफतर जमा करवा सकते हैं |