प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 2021 {{रोज़गार के लिए लोन पाएँ }Online Registration

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 # HIGHLIGHTS # LOAN  का दायरा #कितनी राशि का लोन मिल सकता है # क्या होगी ब्याज दर # कौन से उद्योग शुरू किए जा सकते हैं  # ज़रूरी दस्तावेज़ #  लाभ # ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021का लाभ हमारे देश के बेरोज़गार नागरिक उठा सकते है .ये योजना  देश के युवायों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है. इस योजना के द्वारा लोग अपना खुद का रोज़गार पा सकते है , तथा अपना और परिवार का आसानी से पालन पोषण कर सकते है. आइए जानते है क़ि क्या है  प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 2021 ? क्या है इसके उद्देश्य व लाभ एवम् पात्रता ? और कैसे आवेदन कर सकते  है Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 में ?  यह सारी जानकारी आपको इस लेख के अंत तक दी जाएगी तो कृपया अंत तक हमारे साथ बने रहे .

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021

  • Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 केंद्र सरकार के द्वारा कम  से कम दर पर ब्याज देने के लिए बनाई गयी है.
  • बेंकों से ऋण लेकर युवा अपना खुद का रोज़गार शुरू कर सकते हैं.
  • इस योजना का लाभ लेने वाले युवा नागरिकों की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तय की गई हैं.
  • प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के द्वारा अपना रोज़गार शुरू करने के लिए कम से कम लागत 2 लाख रुपये तक होनी चाहिए तभी  बेंक से ऋण मिलेगा.
  • इस योजना के माध्यम से बेरोज़गार युवा अपना स्वयं का रोज़गार चला सकता है अर्थात जिनकी आर्थिक स्थिति ज़्यादा बढ़िया नही वे लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti yojana

HIGHLIGHTS OF Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021

  • Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 में आप अपना नया उद्योग शुरू करने की लिए ,नया कारोबार खोलने के लिए या कार्यकारी पूंजी के लिए 1.00 से 10.00 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
  • प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपना रोज़गार स्वयं खड़ा कर के अपनी ज़िंदगी आरामदेह बना सकते हैं.
  • आर्थिक रूप से कमज़ोरी का मापदंड यहाँ आपकी सालाना आय का 40000 तक होना है.
  • यहाँ लोन लेने पर आपको 10 से 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है.
  • Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 के अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए आरक्षण दिया जाता है .यह आरक्षण अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए 22 .5 है और पिछड़े वर्ग के लिए ये आरक्षण 27 % है |
  • Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 में लाभ लेने की इच्छा रखने वाले वयक्ति ने पहले लिए हुए किसी भी लोन में कोई डिफॉल्ट ना किया हो ये बहुत ज़रूरी है.

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 के ज़रिए  LOAN  का दायरा यानी की लोन किसे मिल सकता है

  • हमारे देश के वे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है और रोज़गार के लिए अपना कोई काम खोलने की सोच रहे है तो उनके लिए Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 से बढ़िया कोई और योजना नही है
  • .इस योजना के ज़रिए वही बेरोज़गार युवा आवेदन कर सकते है जिनके परिवार के सभी स्रोतों को मिला कर उनकी वार्षिक आय कुल 40,000 हज़ार रुपये तक है
  • योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा तय की गयी है लाभार्थी 18 से 35 वर्ष के बीच या इतनी आयु का होना चाहिए.
  • Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021  का लाभ उठा कर इसके अंतर्गत अपना कारोबार शुरू करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति ने पहले किसी बॅंक से लोन ना ले रखा हो ये अनिवार्य है.

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021

  • इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आपका जो निवास प्रमाण पत्र है वह कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए. यानी आप अपने वर्तमान पते पर पिछले 3 सालों से रह रहे हों.
  • Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 का सबसे मुख्य आकर्षण बिंदु यह है की मान लीजिए आपके पास रोज़गार नही है और आपको किसी भी काम की शुरआत करने का हुनर नही आता ,ना ही आपके पास तजुर्बा है ऐसे स्थिति में आप क्या करेंगे ?
  • यदि आपको लोन मिल भी गया तो उसका क्या लाभ होगा क्यूंकी आपको कोई काम आता ही नही तो वह पैसा व्यर्थ है उल्टा ब्याज सहित वापस करना आपका बोझ और बढ़ाएगा ही.
  • किंतु Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 मे बेरोज़गार युवकों को अपना कोई भी काम शुरू करने के लिए मुफ़्त में 10 से 15 दिनों तक मुफ़्त में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिस भी तरह का कारोबार वो करना चाहते हों उस क्षेत्र में.
  • इस प्रशिक्षण की अनुभव से वे लोन के पैसे से अपना कारोबार बखूबी चला कर अपना जीवन निर्वाह बहुत ही अच्छे ढंग से कर पाएँगे.
  • देश में बढ़ रही बेरोज़ग़ारी को भी कम करने के लिए इस योजना का आरम्भ किया है. इस scheme  का मुख्य लाभ SC,ST,OBC और महिला वर्ग , पूर्वसैनिक विक्लांग लोगों  को आरक्षण दिया है जिससे की वह अपनी योग्यता के बाल पर रोज़गार पा सके.
  • SC,ST,OBCऔर महिला वर्ग पूर्वसैनिक विक्लांग लोगों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी गयी है. यानी की SC,ST,OBC  के लोग 45 वर्ष की आयु तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana

कितनी राशि का लोन मिल सकता है प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के अंतर्गत

अब इतनी जानकारी के बाद ये जानना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है की  Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 के अंतर्गत हमें लोन के रूप में कितनी राशि मिल सकती है. तो यह राशि पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है की आप किस तारह का कम शुरू करना चाहते हैं. आइए इसे विस्तार में जानें.

  • यदि आप उद्योग क्षेत्र में कम शुरू करना चाहते हैं तो आप लोन के ज़रिए 2.00 लाख तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं
  •  आप कार्यकारी पूंजी के तहत काम करने की सोच रहे हैं तो आप अधिकतम 10.00 लाख तक का लोन लेने के पात्र हैं.
  • यदि आपकी रूचि अपना खुद का कारोबार करने की है तो आप 1.00 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं.

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 में क्या होगी ब्याज दर

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 के अंतर्गत लोन लेने पर ब्याज दर पूरी तरह से आपकी लोन राशि पर निर्भर करती है.

  • यदि आपके लोन की राशि 25000 है तो यह दर 12 प्रतिशत होगी.
  • आपका लोन अमाउंट यदि 25000 से एक लाख के बीच का है तो यह दर 15.5 % होगा.
  • यदि राशि इससे भी अधिक है तो ब्याज दर और भी ज़्यादा होगी.
  • Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 के अंतर्गत ल्गाई जाने वाली ब्याज दरें सभी bank में एक जैसे ही होंगी चाहे लोन आप SBI  से लें PNBसे या फिर UBI BANK  से इसका कारण यह है की ये Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 केअंतर्गत दिए जाने वाले लोन हैं और इनकी ब्याज दर रिजर्व बैंक के द्वारा तय की जाती है..

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021

PMRY के अन्तर्गर्त कौन से उद्योग शुरू किए जा सकते हैं 

  1. वस्त्र उद्द्योग (खादी उद्योग वर्जित है)
  2. सेवा उद्द्योग
  3. कृषि  एवं खाद्य उद्द्योग
  4. वनाआधारित उद्द्योग
  5. खनिजधारित उद्द्योग
  6. इंजीनियरिग एवं गैरपराम्परागत ऊर्जा उद्द्योग
  7. रसायन आधारित उद्द्योग

Gareeb Kalyan Ann Yojana

 PRADHANMANTRI ROJGAAR YOJANA के लाभ

1) इस  योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर युवक एवं युवतियाँ अपना रोज़गार शुरू करके लाभ उठा सकते है
2) Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 के तहत लाभ लेने वाले लोग 10% से 20% तक की सब्सिडी ले सकते है
3 केंद्र सरकार इस योजना के लाभार्थीयों को 10 लाख तक का बेंक लोन दिलवा रही हैं
4) इस योजना का लाभ लेने बाले आवेदक की वार्षिक आय 40,000 हज़ार रुपये से अधिक नहीं  होनी चाहिए .
5) PRADHANMANTRI ROJGAAR YOJANA 2021 के द्वारा अनुसूचित जति एवम अनुसूचित जनजाति के लिए 22.5% आरक्षण तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण है.इससे वह अपने रोज़गार के नाइ दरवाज़े खोल सकते हैं.

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021 के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय पत्र जो की आपकी सालाना आय को प्रमाणित करेगा.
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • शुरू करने वाले व्यवसाय का विवरण की आप क्या काम करना चाहते हैं जिसके लिए लोन लेने की इच्छा रखते हैं.
  • पहचान पत्र
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र जो की कम से कम 3
    साल पुराना हो.

PMRY 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • 1 सबसे पहले आपको इस योजना की OFFICIAL WEBSITE पर जाना है
  • 2 अब आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है .
  • 3  इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरनी है.
  • जैसे आपका नाम ,आधार नंबर,आय प्रमाण पत्र,मोबाइल नंबर इत्यादि.
  • 4.आप कितना लोन लेना चाहते हैं ये जानकारे भी आपको भरनी होगी और किस कम के लिए लोन लेना चाहते हैं इसका संक्षेप विवर्ण भी देना होगा .
  •  5.इसके पश्चात आपको फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज़ की फोटोकॉपी अटएच करनी है और जिस बेंक से लोन लेना है,उस बेंक मे फॉर्म सबमिट करना है.
  • 6. अब बेंक अधिकारी आपके द्वारा जमा किए हुए फॉर्म को जाँचेगें और एक सप्ताह के अंदर ही आपको संपर्क करेगें
  • 7. आपके द्वारा सबमिट किए फॉर्म और दस्तावेज़ों को जाँचनें के बादप्रधानमन्त्री रोज़गार योजना 2021 के तहत आपको बेंक से लोन दे दिया जाएगा. ताकि आप अपना व्यवसाय या कारोबार शुरू कर सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *