Himachal Pradesh Budget of election plan 2022-23.

     Himachal Pradesh Budget 2022.

हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा राज्य के लिए 2022 -2023 का बजट पेश किया है। जिसमें सभी लोगों के बनाया गया है . Himachal Pradesh Budget. सरकार दवारा पंचमा   त्यार किया गया है . सरकार दवारा विधानसभा में बजट पेश करते स्तर में विकास के लिए वर्तमान में 1.80 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये राखी गई है .सरकार दवारा इस स्कीम में 90 लाख अधिक बजट तैयार किया गया है। लोगों के लिए 30 हज़ार नौकरी दी जाएगी।  साथ ही दीहारी वाले के पैसे बाढाये जायेगें। ओल्ड स्कीम वाली पेंशन भी रेनू की जाएगी। जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पायेगें। इसके लिए सरकार केंद्र सरकार से पैसे का प्रस्ताब रखेगी। जिसकी मदद लाभ दिया जाएगा।

इन स्कीम में आंगनबाड़ी में कार्य करने वालों को 9000 रुपये प्रतिमाह दी जयगी .मिनी आंगनबाड़ी वालों को 6100 रुपये प्रतिमाह देना है।आंगनबाड़ी सहायिका को 4700 रुपये प्रतिमाह मानदेय।आशा वर्कर्स को 4700 रुपये प्रतिमाह मानदेय।सभी सिलाई वालों को 7950 रुपये प्रतिमाह मिड डे मील वर्कर्स को 3500 रुपये देना सभी जल रक्षक जॉब करने वालों को 4500 रुपये। हिम केयर कार्ड आप तीन साल में रेनू होगा। इसमें सभी लोग इसका लाभ लेकर अपना इलाज करवा सकते हैं। कम दाम में ऑपरेशन करवा सकते हो .

 

Himachal Pradesh Budget

सरकार दवारा 61365 करोड़ का बजट पेश किया हैइस योजना में एक महीने में 60 यूनिट बिजली खर्च करने वालों कोई भी बिल नहीं देना है।राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ने सभी सरकारी कर्मचारियों , कारोबारियों , युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और सभी समाज को कुछ ना कुछ देने का प्रयास किया है। सारा ही वार्षिक बजट टैक्स सरकार दवारा फ्री हो सकता है।जिसकी मदद से लोगों को लाभ मिलेगा। सीएम वर्ष 2022-23 में करीब 55 हजार करोड़ रुपये का बजट है .

हिमाचल प्रदेश   दिव्यांगों, बुजुर्गों और विधवाओं के लिए .

हिमाचल  प्रदेश के दिव्यांगों, बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन को बढ़या गया है। जिसकी मदद से   लोग इसका लाभ ले पायेगें। सरकार दवारा सभी प्रकार के खर्च, 2017 में 450 करोड़ तक
रखा है। बाद में सभी दिव्यांग लोग , वृद्ध, एकल नारी, विधवाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि को बढ़ाया जाएगा। बजट में बताया गया है पहले पेंशन 850 रुपए थी और अब इसे बढ़ा के 1000 रुपए,किया गया है।जिन लोगों की 1000 की पेंशन थी उनकी अब बढ़ा के 1150 रुपए, की गई .जो लोग 1500 रुपए की पेंशन वालों की अब 1700 रुपए पेंशन बढ़ाइ जाएगी। साथ ही बाल उधार योजना और बाल-बालिक आश्रमों के बच्चों को 20 हजार की राशि से बड़ा  के 35 हजार देगें। जिससे लोग होना जीबन यापन कर पायेगें।

Himachal Pradesh Budget

Himachal Pradesh Budget द्वारा बजट के बड़े ऐलान 2022.

1  सभी कृषि-बागवानी लोगो को 1123 करोड़ बजट .

2  राज्य के सभी विधायक की प्राथमिकता को 150 करोड़ तक रखा गया है .

3  नई आंगनवाड़ी बनाने या रेनोवेशन करने के लिए 32 करोड़ होंगे
खर्च करने होगें।

4 वृक्षारोपण करने पर 50 करोड रूपये व्यय किए जाएंगे।

5  सभी सामाजिक सुरक्षा के ऊपर लगभग 1203 करोड़ खर्च किया जाएगा।

6  सभी गृहणी सुविधा योजना में नए गैस कनेक्शन खरीदने पर .

7  राज्य सरकार द्वारा तीन सिलेंडर मुफ्त, योजना पर 70 करोड़ खर्च होंगे।

8  एजुकेशन पर 8412 करोड़ का बजट का तैयार किया है।

9  गोसदन या गाशाला गाय के लिए 500 रूपये से बढ़ाकर आर्थिक
मदद  700 रुपये किया गया है .

10 अब दूध के खरीद में दाम 2 रुपये बढ़ाया जाएगा।

11  हिमाचल में 3 करोड़ से फूल मंडी स्थापित की जाएगी।

12  राज्य के स्कूलों में बीएड और टेट योग्यता प्राप्त शास्त्री को अब TGT-हिंदी होगा।

13  महाऋषि छात्रवृति योजना, कल्पना चावला योजना ,स्वामी विवेकानंद छात्रवृति स्कालरशिप            स्कीम में पैसे बढ़ाये जायेगें । जिसकी मदद से आर्थिक रूप से गरीब लोग इसका लाभ ले              पाएंगे।

14  सभी वृद्धापेंशन के वालों के लिए आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष या उससे ऊपर 60 साल से              ऊपर के सब लोगों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक लाभ दिया जाएगा।

15 आवारा गाय को सड़कों पर छोड़ने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी .

16 सभी वर्ग के जो 70 वर्ष से ऊपर या 70 फीसदी अपंगों की वृद्धा पेंशन बढ़ाई, 1700 रूp  दी           जाएगी .

Himachal Pradesh Budget.

Himachal Pradesh Budget 2022-23.

राज्य में शिक्षा के विकास के लिए सरकार ने 8 हजार 412 करोड़ का बजट रखा है। मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना में और मुख्यमंत्री शोध योजना में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को हर माह तीन हजार रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी।मंडी जिला में नई विश्वविद्यालय अप्रैल से शुरू हो जाएगा। जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले पाएगें . शिक्षा के लिए 1500 करोड़ रूपये दिए जायेगें . जिससे पढाई का स्तर अच्छा होगा।

दिहाड़ी लगाने वालों के लिए सरकार ने पचास रुपये दिहाड़ी बाढइ जाएगी। अब 350 रुपये दिए जायेगें। इसके साथ ही फैक्ट्री में आउटसोर्स रूप से काम करने वाले लोग की आय दस हजार पांच सौ रुपये मासिक दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए :  https://ebudget.hp.nic.in/BudHome.aspx

Himachal Pradesh Budget के स्वास्थ्य को 2,752 करोड़ रूपये .

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2,752 करोड़ रूपये दिए जायेगें। आरोग्य मित्रों की भर्ती सरकार द्वारा लोगों की सहायता की जाएगी। 50 नई एंबुलेंस 500 crore खरीदने और डॉक्टरों की 500 पदों को भरने का एलान  किया है . हमीरपुर व नाहन अस्पताल में कैथ लैब की सुविधा दी जाएगी टांडा अस्पताल में पैट स्कैन की ब्रेकी थेरेपी नेरचौक में पैट की स्कैन करना और एमआरआई की सुविधा नेरचौक में स्थापित अच्छा स्तनपान प्रबंधन केंद्र दिया जाएगा.प्रत्येक स्वास्थ्य खंड में मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र .

हिमाचल प्रदेश  विजली विभाग BUGET 2022.

सरकार दवारा इस स्कीम में 60 यूनिट विजली फ्री दी जाएगी।लगभग 125 यूनिट तक खपत करने पर 7 लाख से अधिक घरेलू विद्युत प्रयोग करने वाले लोग लाभ ले पाएगे.11 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता लाभ ले पायेगें। हिमाचल विजली बोर्ड के लिए सरकार ने 90 करोड रू. की राशि दी जाएग। जिससे लोग इसका लाभ ले पाएगें।

Himachal Pradesh Budget

 

Himachal Pradesh Budget खेती विकास योजना 2022.
सरकार ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये की घोषणा की है। विधायक के द्वारा क्षेत्र विकास के लिए रोपवे भी शामिल होगा।अभी तक पेयजल, सिंचाई, सीवरेज, सड़क, और पुल भी शामिल किये गया है।वर्ष 2022-23 में 50 हज़ार एकड़ भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत लाया जाएगा। 50 हजार किसान अपनी भूमि पर अच्छी पसल उगा पायेगें। जिससे लोग को आर्थिक लाभ होगा।

Himachal Pradesh Budget संगीत महाविद्यालय 2022.

इस स्कीम में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि के देते हुए एक संगीतमहाविद्यालय शुरू किया जाएगा, जिसकी मदद से संगीत सीख़नेवाले लोग इसका लाभ ले पायेगें।100 करोड़ की लागत से बौद्ध प्रशिक्षण संस्थान बनाये जायेगें 12769 लाभ लेने वालो को सुविधा दी जाएगी ।

अंत में आपको बताना चाहुगा की मेरे द वारा दी हुई जानकारी आपलोगिन को लाभदायक है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *