Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2022 apply online application.
Table of Contents
Pradhan Mantri Jeevan 2022 .
देश के सभी नागरिकों को पॉलिसी बीमा का लाभ दिया जाएगा।जिसकी मदद से आर्थिक लाभ दिया जाएगा। यह Pradhan Mantri Jeevan योजना पॉलिसी धारक मृत्यु होने के बाद नॉमिनी को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पायेगें .इस योजना में लगभग आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष होनी चाहिए .
इसके माध्यम से देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एक बीमा दिया जाएगा।इसमें पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को 200000 रुपये तक जीवन बीमा दिया जाएगा. सारे देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे को अपनी पढ़ाई का खर्च आसानी से प्राप्त कर सके.
इस स्कीम में एप्लिकेंट अपने बच्चों की सामाजिक सुरक्षा प्रदानकरेगें। एप्लिकेंट को लाभ उठाने के लिए नागरिकों को अपना प्रीमियम का भुगतान भी करना होगा। देश के वित्त मंत्ररालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज द्वारा जानकारी दी गई है। इस योजना के अनुसार अभी तक 12 करोड से अधिक लोगों ने आवेदन के चुके है। यदि कोई लाभार्थी कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई है, तो बीमित व्यक्ति के नॉमिनी या परिवार वालों को को बीमा के रूप में 2 लाख रुपये दिए जायेगें .
सरकारी वित्तीय वर्ष मंजूर किये गए दावे
2016-17 60,218 .
2017-18 90,708 .
2018-19 1,45,212 .
2019-20 1,80,189 .
भारत सरकार दवारा इसमें केंद्र सरकार द्वारा लगभग 4,698.10 करोड की मंज़ूरी दी गई है जिसके तहत लोग इसका लाभ ले पायेगें।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के मुख्य के पॉइंट्स .
योजना का नाम | जीवन ज्योति बीमा योजना . |
किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा. |
योजना का लाभ लेने वाले | देश के सभी नागरिक . |
योजना का उद्देश्य | बीमा कवर करना . |
बीमा कवर | जीवन बीमा निगम |
सभी बीमा कंपनियां | 2 lakh Rupees |
एप्लिकेंट की न्यूनतम आयु | 18 years |
अप्प्लीैंट की अधिकतम आयु | 55 varsh |
प्रीमियम राशि | 330 rupees |
एनरोलमेंट पीरियड | 1 june se 30 may . |
लाभ प्रदान होगा | धारक की मृत्यु के बाद . |
आधिकारिक वेबसाइट | https://licindia.in/ |
Pradhan Mantri Jeevan योजना का उद्देश्य.
जैसे की आप लोग सोचते हैं। की मरने के बाद उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा दी जाए। इसी बात को ध्यान में रख के केंद्र सरकार ने इस जीवन ज्योति बीमा स्कीम को चलाया है। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। गरीव् लोग इसका लाभ ले सकते है। गरीब लोगों के लिए इस स्कीम मेंसरकार दवारा पालिसी दी जाएगी। धारक के मरने के बाद उसके परिवार को सामाजिक सुरक्षा के साथ ही 2 लाख रुपये दिए जायेगें जिसकी म द द से अपना जीव् न यापन कर सकें .पीस जमा करवाने के 45 दिन तक आप क्लेम नहीं कर सकते है। लगभग 45 दिन के बाद ही आप क्लेम फाइल कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Jeevan प्रीमियम धनराशि 2022.
बैंकों के द्वारा कई नागरिकों के खाते से ₹330 दिए जायेगे. जिसकी मदद से यह डेबिट पैसे हर महीने का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सेव रहेगें . जिसकी मदद से पैसे सही त रिके से एकत्रित हो जाएगा, बाद में इसका लाभ लोगोंको मिल जाएगा .इस स्कीम का लाभ 18 से 50 वर्ष तक के नागरिक को दिया जय बचत खाता है उठा सकते हैं. इसके लिए एप्लिकेंट के पास अपना डेबिट कार्ड होना ज़रूरी है.
इसका लाभ लेने के लिए प्राप्त करने के लिए ऑटो डेबिट फीचर लागू करना अनिवार्य होगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की अवधि 1 जून से 31 मई 2022 गई है। बैंकों द्वारा कई बार ई-मेल से मैसेज भेजा जाएगा .आपको इसका मोबाइल पर मैसेज भी आ जाएगा। सभी खाता धारक को इस सुनिश्चित करना जरूरी है, की उनके नाम पर हो, और आधार कार्ड भी बैंक के साथ कनेक्ट होना चाहिए . इस स्कीम की मदद से आप लोग अपने नवीन करण पूरे वार्षिक प्रीमियम के साथ इसका भुगतान अपने अच्छे स्वास्थ्य की स्व-घोषणा पत्र को जमा करवा सकता है।
PM जीवन ज्योति बीमा योजना स्टैटिसटिक्।
वित्तीय वर्ष पंजीकृत नागरिकों संख्या दावों की कुल संख्या वितरित दावों
2016 -2017 | 2.10 | 62144 | 58345 |
2017 -2018 | 4.55 | 89087 | 89345 |
2018-2019 | 5.56 | 135000 | 1 34567 |
2019-2020 | 6.89 | 190345 | 1 67987 |
2020 -2021 | 10.22 | 2 3300 | 2 34567 |
Pradhan Mantri Jeevan योजना का लाभ 2022.
1 एप्लिकेंट का नाम.
2 भारत के निवासी.
3 उम्र 18 से 50 साल तक .
4 बैंक अकाउंट नंबर .
5 आधार कार्ड .
6 निवासी का अड्रेस.
7 पर्मियन पालिसी होना .
8 Passport Size Photo.
9 Mobile Number.
Pradhan Mantri Jeevan बीमा योजना की पत्रिका .
1 जीवन ज्योति बीमा स्कीम को खरीदने के लिए किसी भी प्रकार की मेडिकल जांच नहीं करनी है।
2 इस जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आपकी न्यूनतम
3 उम्र 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की होगी।
4 PMJJBY की मचुरे होने की उम्र 55 साल है।
5 इस योजना को साल दर साल रिन्यू कराना पड़ता है।
6 लोगों को अंतर्गत बीमा की रकम ₹200000 राखी गई है।
7 ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई रखा गया है। जो की साल दर बाध्य जाएगा।
8 एक व्यक्ति केवल एक ही इंश्योरेंस कंपनी से इस स्कीम का लाभ ले सकता है।
PMJJBY प्रीमियम धनराशि 2022 .
1 L.I.C / Bima कंपनी को बीमा प्रीमियम- 289/- रुपये .
2 बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति- 30/- रुपये .
3 भाग लेने वाले बैंक प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति- 11/- रुपये .
4 (Total Premium)- केवल 330/- रुपये।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करो।
जो भी इस स्कीम में अप्लाई क रना चाहते है वोह इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके इसका लाभ ले सकते है. सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ .बाद में ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें अप्लाई करने वाली इंस्ट्रक्शंस को पढ़ो। इसके बाद इसमें लोगों पेज पर क्लिक करो. इसके उपर क्लिक करके इसमें यूजर नाम और पासवर्ड बनाओ. लोगों पेज अप्लाई करने के बाद नई पेज ओपन हो जाएगा .
जिसकी मदद से आप लोग इसका फॉर्म आसानी भर पयोगे. बाद में एप्लिकेंट का नाम. भारत के निवासी. उम्र 18 से 50 साल तक .बैंक अकाउंट नंबर .आधार कार्ड .निवासी का अड्रेस.पर्मियन पालिसी होना .Passport Size Photo.,Mobile Number, इसे भरने के बाद इसे सेव और सबमिट करो. बाद में इसमें बताये हुए डाक्यूमेंट्स को आत्ताच करो और बाद में सेव और सबमिट करो। सबमिट होने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर इसका पेज ओपन हो जाएगा .
जिसकी मदद से आप इसका प्रिंट आउट निकल सकते हो .इसका मैसेज आपको कंप्यूट स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसकी मदद से आप वेबसाइट का पोर्टल कर के इसका लाभ ले सकते हो .
अंत मन आपको बतना चाहता हूँ ,की मेरे दवारा दी हुई जानकारी लाभदायक होगी।