Himcare Health Card2021–2022 ऑनलाइन Registration
#Himcare Health Card 2021#Himcare Health Card Scheme का उद्देश्य#हिम केयर योजना के लाभ# हिम केर स्कीम हाइलाइट#अधिक ज़ानकारी के लिए# स्कीम का पात्रता#हिम केयर योजना के लाभ लेने वाले नागरिक#इस स्कीम के आवश्यक दस्तावेज#Himcare Health Card Scheme के मुख्य तथ्य#हेल्पलाइन नंबर#
Table of Contents
Himcare Health Card 2021
Himcare Health Card हिमाचल सरकार दवारा चलाई गई है . इसमें गरीब//अमीर सभी वर्ग के लोग शामिल है. सभी प्रकार की बीमारी के लोग इस स्कीम में अप्लाइ कर सकते हैं. शारीरिक रोग,चर्म रोग ,बी,पी, Sugar, Head Pain, Back Pain, किसी भी प्रकार की प्रॉबलर्म हो वो इस स्कीम में अप्लाइ कर सकती है. परिवार के सभी लोग इस स्कीम में लाभ पाएगें. 1 ही कार्ड पर सभी परिवार के लोग लाभ ले सकेगें. इस स्कीम से कम खर्च में लोग अपना ईलाज करवा सकेगें.
ब़ीपील // ओब़ीसी, मनरेगा सभी लोग 40% से अधिक लोग जो विकलांग है, इस स्कीम में इस लोगों को पूरा लाभ मिलेगा. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इस योजना में दोनों तरीकों से इसमें अप्लाइ कर सकते हो. वहीं सभी नागरिक जिनके स्मार्ट कार्ड की अवधि समाप्त हो ज़ाए,तो सभी लोगों को 30 दिन के भीतर अपने कार्ड को रिन्यू करवाना अनिवार्य हो ज़ाएगा. इसमें लोगों को अपनी सेहत के ध्यान के बारे में बताया ज़ाएगा.
सरकार दवारा इस स्कीम में 5 लाख लोगों को इस स्कीम में पुरा लाभ दिया ज़ाएगा. जो आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इस स्कीम को भी चलाया गया है. जिससे देश का हर नागरिक इसमें अप्लाइ कर सकता है. यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है.
Himcare Health Card 2021 का उद्देश्य.
हिम केर योजाना मे नागरिक को प्रदेश के उन नागरिकों को स्वास्थ्य बिमा कराना है.जिन की आर्थिक स्थिति सही नही है , वह लोग वह लोग हिम के य र योजाना का लाभ ले सकते है.Himcare Health Card Scheme के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त होगा।
जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी वाले सभी परिवार के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा लेने के लिए में शामिल हो सकते है। योजाना से लोगो को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा. जिसका लाभ परिवार के 5 सदस्य उठा सकते हैं.
जिससे राज्य के हर नागरिक बीमार होने पर अपना इलाज मुफ्त में करवा सकेगा और लोग स्वस्थ रहेगें. इस योजना से जुड़े नागरिको को इ-कार्ड प्रदान किया जाता है, जिससे वह बीमारी के समय अस्पताल में दिखा कर अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते है।
हिम केयर योजना के लाभ.
1. अप्लिकेंट हिमाचल के होने के होने चाहिए.
2. इस योजना का लाभ आयुष्मान भारत योजना से भी .पा सकते हो.
3. बी.पी.ल और ओ.बी.सी के लोगों को यह योजना फ्री में है.
4 इस स्कीम में अप्लिकेंट ऑनलाइन अप्लाइ करवा सकते है.
5. इस योजना का लाभ नागरिक के वर्ग तथा लक्ष्य समूह पर निर्भर करता है।
6 इसमें लाभार्थी परिवारों के लिए 1800 उपचार प्रक्रियाओं को कवर किया जायेगा।
Himcare Health Card 2021 स्कीम हाइलाइट
योजना | हिम केयर योजना |
वर्ष | 2021 |
उद्देश्य | 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा |
स्टार्ट की गई | 1 Jan 2021 |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
माध्यम | Online |
ऑफिसियल वेब साइट | hpsbys.in |
Himcare Health Card का पात्रता.
1यह स्कीम केवल हिमाचल प्रदेश के लिए चलाई गई है.
2 इस योजना में लाभ लेने वाले नागरिक आयुष्मान कार्ड नहीं बना होना चाहिए
3 तीन श्रेणी के लोग ही इस स्कीम में भाग ले सकते हैं .
4 इस स्कीम में म्नरेगा वर्कर्स, मांरेगा जॉब कार्ड.
5 विधवा का वोटर आइ डी विडो/ डाइवोर्स/ अनमॅरीड/ सिंगल विमन .
हिम केयर योजना के लाभ लेने वाले नागरिक.
श्रेणी 1
बी पी ल ( आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं हुए हैं )
श्रेणी 2
ओ ब सी
श्रेणी 3
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता
आशा कार्यकर्त्ता
मीड-डे मील वर्कर
पार्ट टाइम वर्कर्स
सविदा कर्मचारी
आउटसोर्स कर्मचारी
इस स्कीम के आवश्यक दस्तावेज.
1 आधार कार्ड.
2 स्थाई प्रमाण पत्र
3 आयु प्रमाण पत्र 70 की आयु .
4 राशन कार्ड
5 मोबाइल नंबर
6 विकलांग प्रमाण पत्र.
7 हिम केयर योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
8 सबस पहले अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ.
9 B. P. L. // O. B. C. का प्रमाण पत्र.
Himcare Health Card Scheme के मुख्य तथ्य :
कार्डधारक की पॉलिसी अवधि के अनुसार न्यू प्रक्रिया केबल 12 महीने दिए ज़ाएगें.
इस केर स्कीम हेल्त कार्ड की प्रीमियम राशि उसकी श्रेणी पर निर्भर करती है।
बी.पी.ल. लोगों के लिए प्रीमियम राशि 0 रूपये, श्रेणी बी के लिए 365 रूपये प्रति वर्ष तथा सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रूपये प्रति वर्ष किया गया हा
हिम केयर योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.
सबस पहले अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ. बाद में दी गई अफीशियल वेबसाइट ओपन हो ज़ाएगी. बाद में दी गई अफीशियल वेबसाइट ओपन हो ज़ाएगी. इसके बाद ONLINE ENOROLLMENT वाले ऑप्षन पर क्लिक करें.
इसे भरने के बाद आपको राशन कार्ड भरने का नंबर भरना होगा.
इसे सब्मिट करने के बाद रिजिस्टर करें.
हिम केर कार्ड अप्लाइ करने के लिए इस स्कीम मेंअप्लाइ क रने के साथ व्यू हॉस्पिटल से आपको हॉस्पिटल का नाम दिख ज़ाएगा.अड्वॅन्स्ड हॉस्पिटल न्यू हॉस्पिटल या उसमें दी गई सुभिधा दी ज़ाएगी.हेअल्थ कार्ड में फॅमिली मेंबर का नाम जमा कराना.बाद में अड्मिट कार्ड डाउनलोड करो.
रीगेसटेर करने के बाद बेसिक इन्फर्मेशन भरनी होगी, जिसमें जनपद, ब्लॉक, पंचायत, गांव, मोबाइल नंबर, पता, सोशल ग्रुप कैटेगरी तथा फोटो को अपलोड और राशन कार्ड फोटो अपलोड करें और अपडेट करें. सदभी इन्फर्मेशन को सही तरीके से cheak करो. बाद में सेव बटन पर क्लिक करो.
बाद आपके मोबाइल पर इसकी इन्फर्मेशन ज़ाएगी. आपके फोन पर Registration number और पासवर्ड का मेसेज आयेगा. इसकी मदद से आप लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर
टोल फ्री नंबर – 18001021142
Technical supports issues – 8091773886
Card Approvals – 9599156981, 9312046444
Pre-auth and claims – 9311407574
Policy – 7307834131 .
अंत में आपको बताना चाहता हूँ, की मेरे दवारा दी गई ज़ानकारी आप लोगो के लिए लाभदायक है