Jharkhand Ration Card new List || अप्लाइ ऑनलाइन (2020-21)
झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट 2020-2021# Jharkhand Ration Card नई लिस्ट #Jharkhand Ration Cardसूची के लाभ व विवरण#झारखण्ड राशन कार्ड की विशेषताएं# Ration Card पात्रता# Key Points एवं ऑनलाइन अप्लाई for Jharkhand Ration Card
Jharkhand Ration Card नई लिस्ट
इस योजना का शुभारंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है. यह स्कीम Jharkhand स्टेट के लिए चलाई है. Jharkhand Ration Card के दवारा देश के लोगों को राशन मिलेगा. जैसे की आप लोगों को पता है, की 1 जून 2020 से देश के आधे से ज्यादा राज्यों में न्यू राशन कार्ड बनाने की मोहिम शुरू हो गई है जिसे मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा .प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत यह स्कीम आती है. हमें आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड , ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए राशन कार्ड की आशकता पड़ती है .
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में देश के इच्छुक लाभार्थी लोगों को 2 रुपये किलो गेहूँ ओर 3 रुपये किलो चावल मिलेगें . यह इच्छुक लाभार्थी लोग राशन की दुकान से राशन कार्ड दिखा कर अपना राशन खरीद सकते है .
सभी वर्ग के लोगों को राशन कार्ड बनबाना जरुरी है . सरकार ने बी. पी. एल लोगों के लिय फ्री सेवा शुरू की है.
हमारे देश में लगभग 80 करोड लोगों को 5 किलो राशन में चावल और गेहूँ फ्री में दिया ज़ाएगा और दाल भी फ्री में देने का प्रावधान किया है .
Table of Contents
Jharkhand Ration Card सूची के लाभ
1 वोटर आइ डी कार्ड को अप्लाइ करने के लिए राशन कार्ड की कापी का होना आवश्यक है |
2 टेलिफोन की सिम लेने के लिए राशन कार्ड की कॉपी जरुरी है .
3 Jharkhand Ration Card में लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए राशन कार्ड चाहिए .
4 ड्राइविंग लाइसेन्स बनबाने के लिए .
5 जिन लोगों के पास अंतोदय कार्ड है, उन लोगों के बच्चों को छात्रवृति मिलने में सहायता मिलेगी और सरकारी काम ओर सरकारी नौकरी में सहायता मिलेगी .
6 बी पी ल श्रेणी में आने वाले लोगों को राशन सस्ते दाम पर मिलेगा .
7 राज्य के जो लोग बिजली का कनेक्शन लेना चाहते है तो वह राशन कार्ड के ज़रिये ले सकते है.
8 इसके उपयोग सरकारी व गैर सरकारी कार्यों में काम आसानी से हो ज़ाती है.
सरकार दवारा झारखण्ड राशन card का विवरण
राशन कार्ड के प्रकार | मूल्य प्रति किलोग्राम |
अंत्योदय योजना (एएवाई) | राशन कार्ड चावल , गेहूं , रु.1 प्रति किलोग्राम |
अन्नपूर्णा योजना (आय) | राशन कार्ड चावल 10 कि.ग्रा चावल मुफ्त में |
गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) | राशन कार्ड केरोसिन , चावल , गेहूं 1 रुपये की दर से 35 किलो खाद्यान्न |
गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) | राशन कार्ड चावल , गेहूं प्रति माह 10 किलो प्रति परिवार. |
Jharkhand Ration Card जरूरी कागजात
1. आवेदक के पास वोटर आई डी कार्ड होना चाहिए .
2 .परिवार के मुखिया का नाम electricity बिल पर होना चाहिए .
3 आधार कार्ड होना जरुरी है.
4. परिवार की आय का विवरण होना चाहिए .
5. L .P.G. गैस कनेक्षन होना चाहिए .
6. पास पोर्ट साइज़ पोटो .
7. मोबाइल नंबर .
8. परिवार के मुखिया की फोटो .
Jharkhand Ration Card श्रेणियां
इस स्कीम में इसे तीन श्रेणि में .विभाजित किया गया है .
1 ए.पी.एल राशन कार्ड .
2 बी पी एल राशन कार्ड .
3 अंत्योदय राशन कार्ड .
1 ए.पी.एल राशन कार्ड – इस श्रेणी में गरीबी रेखा से उपर आने वाले परिवार आते हैं | इन लोगों को 15 किलो का राशन कम दाम में दिया ज़ाएगा | परिवार की सालाना आय 1,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए .
2 बी. पी. एल राशन कार्ड – इस श्रेणी में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार आते हैं . बी पी एल राशन कार्ड धारक लोगों को हर महीने राशन दिया ज़ाएगा | परिवार की वार्षिक आय 10,000 रुपये से कम होनी चाहिए.
3 अंत्योदय राशन कार्ड – इस स्कीम में बहुत ज़्यादा गरीब लोग आते हैं ,इन लोगों के पास आय का कोई साधन नहीं होता है. इन लोगों की वार्षिक आय 1,000 तक होती है . इन्हे महीने के 35 किलो राशन दिया ज़ाएगा .
Click here https://aahar.jharkhand.gov.in/
अधिक ज़ानकारी https://www.yojanaschemes.in/pradhanmantri-ration-subsidy-yojana/
Jharkhand Ration Card पात्रता
- Jharkhand Ration Card में व्यक्ति की उम्र 18 साल से उपर होनी चाहिए.
- आवेदक झारखंड का होना चाहिए .
- नवविवाहित जोड़ा इस स्कीम में अप्लाइ कर सकते हैं .
- इस स्कीम में परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो होनी चाहिए .
- यदि किसी का राशन कार्ड खो जाता है, तो वह संबंधित विभाग से डुप्लिकेट राशन कार्ड प्राप्त कर सकता है .
झारखंड राशन कार्ड सूची की विशेषताएं
भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों की आर्थिक स्थिति और परिवार की संख्या के अनुसार राशन वितरित किया गया है |
1. Jharkhand Ration Card में अप्लाइ करने वाले निवासी ऑनलाइन प्रोसेस मोड से अपना नाम राशन कार्ड में देख सकते हैं |
2 पहले नागरिक को सरकरी ऑफीस में ज़ाकर काम करवाना पडता था, पर अब यह
ऑनलाइन मोड से भी हो ज़ाएगा .
3 ई कॉमर्स झारखंड आवेदन के माध्यम से लोग किसी भी प्रकार की ज़ानकारी प्राप्त सकते
हैं .
Key Points झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट
आर्टिकल | Jharkhand Ration Card लिस्ट ऑनलाइन 2020 . |
केटेगरी | ब्लॉक |
विभाग | खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग. |
स्टेट | झारखंड |
मोड ऑफ चेक : | ऑनलाइन मोड . |
अफीशियल वेबसाइट | https://aahar.jharkhand.gov.in/ |
झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
सबसे पहले आपको अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा .
बाद में वेबसाइट का पेज ओपन करो .
हतटपस://आहार.झारखंड.गॉव.इन/ ओपन करने के बाद आपको ऑनलाइन सेवा के पास ज़ाकर क्लिक करो. आपको कार्ड धारक मेनू के अंदर “राशन कार्ड वितरण” का ऑप्शन मिलेगा . “राशन कार्ड वितरण” लिंक पर आपको क्लिक करना है .
इसके बाद आपको राशन कार्ड वितरण वाले ऑप्षन पर ज़ा कर उसमें दी गई, ज़ानकारी को भरना होगा. जैसे की जिला का नाम , ब्लॉक का नाम , कार्ड टाइप और अँत में सब्मिट करें और प्रोसेस करें .
इसके के बाद झारखंड राशन कार्ड नई सूची 2020-2021 खोलने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें: –
इस सूचना में राशन कार्ड धारकों का पूरा विवरण दिया गया है .
इसमें पिता का नाम ,पति का नाम , राशन कार्ड नंबर , परिवार की संख्या ,UID Number , डीलर डेटा और मैप की गई स्थिति आदि शामिल हैं.
Important information को जमा करने के बाद आपको राशन कार्ड धारक के नाम की सूची मिल जाएगी.
झारखंड रॅशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन.
यदि आप झारखंड रॅशन कार्ड स्टेटस के बारे में ज़ानना चाहते हैं, तो इसकी ज़ानकारी नीचे दी गई है.
इसमें आपको रशन कार्ड नंबर, Acknowledgement नंबर, मोबाइल नंबर कार्ड टाइप एवं साथ में पंजीकर्ण नंबर आदि देना पड़ेगा . फॉर्म सब्मिट करने से पहले फॉर्म की जाँच आवशय कर लें. इसके बाद ही फॉर्म को सब्मिट करें. बाद आप प्रिंट कमाँड पर ज़ा कर प्रिंट आउट निकालें इससे आप अपना मासिक राशन खरीद सकते हैं , और सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं .
आशा करता हूँ की हमारे दवारा दी गई ज़नकारी आपके लिए लाभदायक होगी .