Mukhyamantri Kanyadan Yojana 2024 -2025

     Mukhyamantri Kanyadan 2024                   

Mukhyamantri Kanyadan  ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें पात्रता के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और गरीब परिवार के लोग बेटियों की शादी पर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के अवसर पर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्रता अनुसार बेटी की शादी पर ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की शादी के 6 महीने पहले ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है.

Mukhyamantri Kanyadan 

     Highlights of this Scheme.

 योजना का नाम

Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana

 इस योजना की शुरुआत

राजस्थान सरकार

पात्र परिवार

राजस्थान के निवासी

योजना का उद्देश्य

बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता

वर्ष

2024

राज्य

राजस्थान

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन ऑफ़लाइन

https://wcd.rajasthan.gov.in/home

 

Mukhyamantri Kanyadan आवश्यक दस्तावेज़

1 विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र

2 आवासीय प्रमाण

3 बीपीएल कार्ड

4 अंत्योदय कार्ड

  1. विधवा पेंशन पीपीओ
  2. आय प्रमाण
  3. राशन कार्ड
  4. बैंक खाता विवरण
  5. आयु प्रमाण

Mukhyamantri Kanyadan 

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की पात्रता

लड़की राजस्थान की स्थायी निवासी होनी चाहिए।

योजना के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रति परिवार केवल दो लड़कियां ही पात्र हैं।

विभिन्न वर्गों के बीपीएल परिवार इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं।

अंत्योदय परिवार इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आस्था कार्ड धारकों को भी इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा .

विधवा महिला की मासिक आय 50,000 रुपये या उससे कम है .

वह अपनी बेटियों की शादी के लिए इस योजना का लाभ उठा सकती है .

Mukhyamantri Kanyadan 

Mukhyamantri Kanyadan हथलेवा योजना में देय लाभ

अनुसूचित जाति / जनजाति / अल्पसख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की लड़कियों के विवाह पर 31000 /- , 10 वी पास होने पर 41000/-, एवं स्नातक पास होने पर 51000 /- प्रति एक पुत्री के विवाह पर देय है

अनुसूचित जाति / जनजाति / अल्पसख्यक वर्ग को छोड़कर सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों, अन्त्योदय परिवारों आस्था कार्डधारी परिवारों, आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिलाओं व विशेष

योग्यजन की लड़कियों के विवाह पर 21000 /- , 10 वी पास होने पर 31000/-, एवं स्नातक पास होने पर 41000 /- प्रतिएक पुत्री के विवाह पर देय है

महिला खिलाड़ियों के स्वय के विवाह पर 21000 /- , 10 वी पास होने पर 31000/-, एवं स्नातक पास होने पर 41000 /- प्रतिएक पुत्री के विवाह पर देय है .

FOR  INFORMATION :

https://www.yojanaschemes.in/lakhpati-didi-objective-and-benefits-of-this-yojana-2024/

Mukhyamantri Kanyadan हथलेवा योजना में आवेदन नियम 

जन आधार कार्ड एव आधार कार्ड में आवेदक व वर-वधु का नाम एक सामान हो

विधवा माता के २५ वर्ष से अधिक आयु का पुत्र होने पर आवेदन नहीं कर सकते है

लाभ १८ वर्ष से अधिक आयु की 2 लड़कियों के विवाह पर ही मिलेंगे

शादी की दिनांक से ६ माह तक ही आवेदन कर सकते है

Mukhyamantri Kanyadan योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ओफ्फिसिला वेबसाइट पर जाओ । बाद में वेबसाइट ओपन करने के बाद इसमें अप्लाई करना होगा . सबसे पहले आपको इसमें नई यूजर नाम और पासवर्ड बनाना है. बाद में इस फॉर्म को फइलल करो .

जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड ,बैंक खाता पासबुक ,विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र, आवासीय प्रमाण ,बीपीएल कार्ड ,अंत्योदय कार्ड विधवा पेंशन पीपीओ,आय प्रमाण ,राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण आयु प्रमाण पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ. मोबाइल नंबर इनको फील करो बाद में सारे डॉक्युमनेट्स को आत्ताच के के आप इसका लाभ ले पायेगें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *