Punjab Solar Panel Scheme 2024 -2025

         Punjab Solar Panel 2024

Punjab Solar Panel  भारत सरकार दवारा इस स्कीम में पंजाब में सभी लोगो और किसानो के लिए यह स्कीम चलाइ गई है .

रूफटॉप सोलर प्लांट को लेकर हर वर्ग के लोगों में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. हर वर्ग के साथ-साथ नौकरीपेशा, युवा, बेरोजगार और किसानों को भी यह स्कीम काफी लुभा रही है.

अगर आप अपने घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने का प्लान तैयार कर रहे हैं तो कुछ बातें आपको जाननी बेहद जरूरी है.

सबसे पहले बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें सोलर पैनल को लेकर सब्सिडी दे रही है. इसके साथ ही बैंक लोन भी मिल रहा है.

 

Punjab Solar Panel

 

Punjab Solar Panel  Subsidy Yojana के लाभ

सोलर पैनल की वजह से उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा सकेगी.

बार सोलर पैनल सिस्टम लगाने के बाद 25 साल तक इसका उपयोग किया जा सकता है.

सभी सोलर पैनल सिस्टम लगाने में जो खर्चा आता है वह 5 से 6 साल में रिकवर हो जाता है.

इस योजना के अंतर्गत सरकार सोलर पैनल ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।
सके.

रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 20% से लेकर 50% तक की सब्सिडी देती है .

Punjab Solar Panel Yojana की विशेषताएं।

केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत कम दाम पर आपको बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
घर में सोलर पैनल सिस्टम लग जाएगा तो बिजली से होने वाले सभी काम आप आसानी से कर सकते हैं .

इस योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है।
सोलर पैनल सिस्टम लगाने के बाद उसकी सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Punjab Solar Panel

Official Website: https://www.peda.gov.in/

Subsidy Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • छत की तस्वीर जहां सोलर पैनल लगवाना है।
  • फोन नंबर

For more information https://www.yojanaschemes.in/bihar-bijli-vibhag-vacancy-2024/

 

System Govt. Subsidy Customer Price
Up to 3kW 40%
Above 3kW to Upto 10kW 20%
Above 10kW 0%
Cost of 3kW Solar System Without Subsidy 1,80,000
Customer Payable Amount With Subsidy (- Rs. 72,000) 1,08,000
Cost of 5kW Solar System Without Subsidy 3,00,000
3kW 40% Subsidy (3*24,000) -72,000
2kW 20% Subsidy (2*12,000) -24,000
Customer Payable Amount With Subsidy (-96,000) 2,04,000
5kW – Generation Benefits Units – Rs. 7.5/U
Daily Genration 25 Units 187
Monhtly Genration 625 Units 4687
Yearly Generation 7,500 Units 56, 250
Lifetime Generation 1,87,500 Units 14,06,250
Return on Investment 3.6 years
Income 6.89X
Installation Area
1. Mono Perc 500 sq.ft.
2. Shark 440W – 540W 300 sq.ft.

 

 

Punjab Solar Panel

 

खासतौर पर उन किसानों को पंप मिलेंगे जिनकी मोटरों पर पहले से माइक्रो इरीगेशन सिस्टम (ड्रिप या स्प्रिंकलर) लगा हुआ है .

इन जिलों में बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, मानसा, एसबीएस नगर, पठानकोट, पटियाला, रोपड़ और एसएएस नगर शामिल हैं .

सामान्य वर्ग के किसानों को सोलर पंप की लागत पर 60% सब्सिडी मिलेगी, जबकि एससी (अनुसूचित जाति) वर्ग के किसानों को 80% सब्सिडी प्रदान की जाएगी .

 

Punjab Solar Panel 

HOW to Apply Online in this Scheme 

इस योजना में अप्लाई  से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा। बाद में वेबसाइट ओपन करने के बाद इस स्कीम में नई यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ जिसकी मदद से आप लोग ले पायेगें।

जिसमें आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,पासपोर्ट साइज फोटो ,वोटर आईडी ,बैंक पासबुक ,आय प्रमाण पत्र ,बिजली का बिल ,छत की तस्वीर जहां सोलर पैनल लगवाना, फोन नंबर को भरो .

बाद में सभी डाक्यूमेंट्स को आत्ताच करके आप इस योजना का लाभ ले पायेगें। सारा फ्रॉम फइलल होने के बाद इसे सबमिट करो .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *