Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2024 Apply Online, Form.

            Mukhyamantri Saur Krishi 2024

Mukhyamantri Saur Krishi स्कीम मध्य प्रदेश सरकार दवारा चलाइ गई है। देश में बहुत सारे किसान ऐसे हैं जिनके पास कृषि करने के लिए कृषि पंप की सुविधा नहीं है जिस वजह से उनको अपने खेतों की सिंचाई करने में बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस योजना में इस स्कीम किसानो को खेती के लिए इसका लाभ दिया जाएगा।

इस स्कीम में शौर कृषि पंप योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को सौर पंप प्रदान करने वाली है सौर पंप पर सरकार किसानों को सब्सिडी भी प्रदान करेगी। सभी किसानों को बड़े
खेतों के लिए 3 एचपी बोर्ड 5 एचपी के पंप दिए जाएंगे। सरकार इस योजना के तहत पहले चरण में 25,000 पंप प्रदान करेगी।

Mukhyamantri Saur Krishi

Mukhyamantri Saur Krishi आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • खेत का कागजात
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

Mukhyamantri Saur Krishi

 

Mukhyamantri Saur KrishiYojana पात्रता

1  यह योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र के किसानों को दिया जाएगा .
2  इस स्कीम में भाग लेने वाले किसानों के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि है वह इस योजना में            आवेदन कर सकते हैं .
3  5 एकड़ वाले भूमि के किसानों को सरकार 5 एचपी का टाइपिंग पंपिंग सिस्टम देगी.

4  किसानों के पास योजना में आवेदन करने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद होने चाहिए .

 

मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम Mukhymantari Saur Krishi Vahini Yojana
शुरू की गई महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य किसानों को दिन के समय बिजली की आपूर्ति प्रदान करना
लाभ राज्य के किसानों को बिजली की सुविधा प्राप्त होगी
अवधि 30 वर्ष
मेगावाट 2 से 10 मेगावाट
राज्य महाराष्ट्र
साल 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/

Mukhymantari Saur Krishi Vahini Yojana का उद्देश्य

देश की सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराना है ताकि राज्य के कमजोर किसान बिजली की लागत को पूरा करने में सक्षम हो सके और आसानी से बिजली का उपयोग कर सकें।

इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में सौर ऊर्जा उत्पन्न करने हेतु सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे। जिससे राज्य के सभी किसानों को बिजली की आपूर्ति हो सकेगी।  को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा .

Solar Pump Yojana 2024 के लाभ

1 इस योजना के अनुसार सौर कृषी पंप योजना का उद्देश्य यह है की सोलर पंप की सुविधा उन  क्षेत्रों के किसानों तक पहुंचना है जहां कृषि फीडर संभव नहीं है।

2 सभी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सरकार किसानों को रियायती दरों पर सौर पंप उपलब्ध    कराएगी।

3 इस योजना के तहत 5 एकड़ से कम वाले किसानों को 3 एचपी सौर पंप की 95% की सब्सिडी मिलेगी, जबकि 5 एकड़ से अधिक के किसानों को 30,000 रुपये में 5 एचपी सौर पंप प्रदान किए जाएंगे।

 सौर कृषी पंप योजना लाभार्थी का योगदान

श्रेणियाँ 3HP के लिए लाभार्थी योगदान एचपी के लिए लाभकारी योगदान
सभी श्रेणियों के लिए (Open) 25500=00 (10%) 38500=00 (10%)
अनुसूचित जाति 12750=00 (5%) 19250=00 (5%)
अनुसूचित जनजाति 12750=00 (5%) 19250=00 (5%)

 

Mukhyamantri Saur Krishi

HOW to APPLY ONLINE 2024.

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। इसके बाद इस स्कीम में लाभ लेने के लिए नई यूजर नाम और पासवर्ड बनाओ। इस माध्यम से आप इस स्कीम का लाभ ले पायेगें। बाद में वेबसाइट पर फॉर्म को फइलल करो जिसमें आवेदक का आधार कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र (पैनकार्ड, वोटर आईडी) ,पहचान प्रमाण पत्र , खेती के दस्तावेज ,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ,बैंक की पासबुक
पासपोर्ट साइज फो को भरो और सबमिट करो। बाद में सरे फॉर्म को फइलल करके इस स्कीम का लाभ लो।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *