Vikas Mein Jan Sahyog scheme 2024
Table of Contents
Vikas Mein Jan Sahyog 2024
Vikas Mein Jan Sahyog स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ गई है। इस योजना में राज्य के सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना की शुरुआत की गई है।
इसके तहत ग्रामीण शहरी क्षेत्र के सभी राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधन एवं विकास में जन भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही स्कूलों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा।
शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि यह योजना राज्य वित्त पोषित होगी। इसमें जन सहयोग से 40 प्रतिशत राशि प्राप्त होने पर 60 प्रतिशत राशि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।
जन सहयोग से स्कूलों में आवश्यकतानुसार क्लासरूम का निर्माण, विद्युत फिटिंग एवं फर्नीचर उपलब्धता, प्रयोगशालाओं का निर्माण, विद्यालय हेतु कार्यालय कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, कला शिल्प एवं संस्कृति कक्ष, पुस्तकालय, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, खेलकूद सुविधाओं का विकास, विद्यालय भवन मरम्मत, खेल मैदान की चारदीवारी सहित अन्य कार्य कराए जा सकेंगे। जिला स्तर पर प्रति विद्यालय 50 लाख रु. तक के कार्य स्वीकृत हो सकेंगे।
इस योजना में देश में सभी स्कूल और जिलों के विकास के लिए यह स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ गई है।
KEY points of Vikas Mein Jan Sahyog.
योजना का नाम : Vikas Mein Jan Sahyog.शुरू हुई केंद्र सरकार द्वारा
सम्बंधित विभाग भारतीय kendra
लाभार्थी देश के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य बेरोजगार युवक को रोजगार के अवसर प्रदान करना
Vikas Mein Jan Sahyog विकास योजना
1 एसी मैकेनिक
2 बढ़ई
3 सीएनएसएस (संचार नेटवर्क और निगरानी प्रणाली)
4 कंप्यूटर की मूल बातें
5 कंक्रीटिंग
6 विद्युतीय
7 इंजीनियर
8 फिटर
9 ट्रैक बिछाना
10 वेल्डिंग
11 इलेट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रुमेंटेशन
12 उपकरण मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स)
13 प्रशीतन एवं ए.सी
14 तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स
15 बार बेंडिंग और आईटी की मूल बातें और
16 एस एंड टी आदि
17 वेल्डर
Vikas Mein Jan Sahyog विकास योजना के लाभ 2024 .
1 इस स्कीम के सभी लोग इस कौशल विकास योजना की तरफ से देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
2 इस योजना की तरफ से युवाओं को निशुल्क कौशल अभ्यास दिया जाएगा।
अभ्यास 3 सप्ताह तक होगा ।
3 विकास योजना के माध्यम से 50,000 युवाओं को बिना किसी शुल्क के अभ्यास का लाभ दिया जायेगा।
4 युवा वर्ग को अभ्यास देने के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा। जिससे वह रेलवे में जॉब कर सकते हैं या फिर किसी भी कंपनी में अच्छी सैलेरी पर जॉब प् सकते है।
5 अभ्यास पूरा होने के पश्च्यात युवाओं को लिखित परीक्षा में मिनिमम 50% और प्रैक्टिकल में मिनिमम 60% अंक लाना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए : https://dge.gov.in/dge/hi/schemes_programmes
Vikas Mein Jan Sahyog विकास योजना के लिए पात्रता 2024.
1 विकास योजना के लाभ के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2 Applicant करनी वाले की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
3 इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है .
4 आवेदक करने वाला व्यक्ति स्वस्थ होना चाहिए।
विकास योजना 2024 महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स
- 1 आधार कार्ड
- 2 पैन कार्ड
- 3 वोटर आईडी कार्ड
- 4 निवास प्रमाण पत्र
- 5 आय प्रमाण पत्र
- 6 आयु प्रमाण पत्र
- 7 कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- 8 चिकित्सा प्रमाण पत्र
- 9 मोबाइल नंबर
- 10 पासपोर्ट साइज फोटो
- 11 ईमेल आईडी
HOW TO APPLY ONLINE SCHEME
इस स्कीम में अप्लाई क रने के लियस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। बाद में वेबसाइट ओपन होने के बाद आप इस स्कीम में इसक अलाभ ले पायेगें । इसकी ओफ्फिसिला वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर जाके नई यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ। बाद में
इस स्कीम में नई यूजर नाम और पासवर्ड को बना। जिसकी मदद से आप इस स्कीम का लाभ ले पायेगें। फॉर्म ओपन होने के बाद इसमें
आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,आयु प्रमाण पत्र ,कक्षा 10वीं की मार्कशीट , चिकित्सा प्रमाण पत्र ,मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटो ,ईमेल आईडी को भरो बाद में बाकि सारे डाक्यूमेंट्स को भर के इसा सेव और सबमिट करो। जिसकी मदद से उसका लाभ ले पायेगें।