Namo Lakshmi Scholarship Yojana : Eligibility and Online Registration criteria for NLSY in Gujarat

#Namo Lakshmi Scholarship Yojana# What is the criteria for Online Registration? Benefits and Eligibility  #

            Namo Lakshmi Scholarship 2024

Namo Lakshmi Scholarship गुजरात सरकार ने नमो लक्ष्मी स्कॉलरशिप योजना की शुरूवात कर दी है | इस योजना के माध्यम से स्कूल मे पढ़ने वाली बच्चियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी | ताकि वे अपने आगे की पढ़ाई को जारी रख सके | इस योजना के माध्यम से कितनी धन राशि बच्चियों को प्रदान की जाएगी ?

Namo Lakshmi Scholarship
नमो लक्ष्मी स्कॉलरशिप योजना 2024 for 9th to 12th classes girls कब तक वे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगी ?और कौन-कौन से लाभ मिलेगे नमो लक्ष्मी स्कॉलरशिप योजना के ज़रिए?इन सभी की जानकारी आज हम आपको अपने इस ब्लाग मे देने जा रहे है, तो आशा करते है की आप अंत तक हमारे लेख को अंत तक पढ़ेगें

क्या है नमो लक्ष्मी SCHOLARSHIP योजना गुजरात की परिभाषा ? आइए जानते है :

  • नमो लक्ष्मी स्कॉलरशिप योजना के नाम से पता चल रहा है की,
  •  इस योजना का सञ्चालन गुजरात राज्य में ही होगा।
  •  गुजरात सरकार ने लड़कियों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए योजना का शुभारम्भ किया है।
  • नमो लक्ष्मी योजना के द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा नौवीं से बारहवीं की बेटियों को ही लाभ मिलेगा।
  •  योजना के माध्यम से कक्षा 9th और 10th की छात्राओं को 2 साल के लिए कुल 20,000 रूपए धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • अर्थात जब कक्षा 9th में 10,000 और कक्षा10th में 10,000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इसके पश्चात् जब कक्षा 11th  और 12th  में होंगी तब यह राशि Rs 30,000 के हिसाब से दी जाएगी।
  • अर्थात 11th class  में 15000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस हिसाब से 11वीं और 12वीं की कुल मिला कर 30,000 धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
  • इससे लड़किया अपनी पढाई सुचारु रूप से पूरी कर सकेगी .
  • गुजरात की बेटियों को पैसों की कमी से अपनी पढाई न छोड़ने पड़े  .    
  • इसलिए सरकार ने नमो लक्ष्मी स्कॉलरशिप योजना गुजरात का शुभारम्भ किया है।

 HIGHLIGHTS OF THIS SCHEME 2024

योजना का नाम Namo Lakshmi Scholarship
शुरू की गई  गुजरात फाइनेंस मिनिस्टर कनुभाई देसाई
लाभार्थी  छात्रा 9वी कक्षा से 12वी कक्षा तक
लाभ  ₹50,000 की छात्रवृत्ति
उद्देश्य  बेटियों की स्कूली शिक्षा को प्रोत्साहित करना
वर्ष  2  फरवरी, 2024
आवेदन का तरीका  ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://gad.gujarat.gov.in

 

Namo Lakshmi Scholarship

Namo Lakshmi Scholarship Gujarat छात्रवृति

कक्षा     आर्थिक सहायता (रुपए)
9वीं       10,000
10वीं      10,000
11वीं      15,000
12वीं      15,000

नमो लक्ष्मी योजना गुजरात 2024 दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/gujarat-vahali-dikri-yojana-2024/

Namo Lakshmi Scholarship का उद्देश्य

लड़कियों की शिक्षा: इस स्कीम में का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है .

आर्थिक सहायता: सभी देश के गरीब और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें .

भविष्य सुरक्षित करना: सभी लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना .

Namo Lakshmi Scholarship

 

Namo Lakshami Yojana 2024 Eligibility .

यह योजना केवल गुजरात में स्थायी रूप से निवासी को दी जाएगी .

2  इस योजना के अंतर्गत केवल छात्राएं पात्र होंगी .

3 सभी स्कीम का लाभ केवल नवीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को ही मिलेगा .

4 सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं को यह लाभ प्राप्त होगा .

5 आवेदन करने वाली छात्रा के परिवार की वार्षिक आय ₹2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए .

6 छात्रा की आयु 13 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए .

7 सभी छात्रा को गरीब परिवार से होना आवश्यक है .

Namo Lakshmi Yojana 2024 के लाभ

1  इस योजना राज्य के 10 लाख छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी ।

2  सभी प्रत्येक छात्राओं के लिए ₹50,000 की सहायता राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की               जाएगी

3  इस पैसे का उपयोग छात्राएं अपने शिक्षा में बढ़ोतरी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कर          पाएंगे

4  इस पोर्टल में सभी बालिकाओं को उज्जवल भविष्य और समाज में आत्मनिर्भरता पर मुख्य            भूमिका होगी

Namo Lakshmi Yojana 2024 आवेदन की प्रक्रिया

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए सिकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ इस वेबसाइट को वेब ब्राउज़र  पर ओपन करो. जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पायेगें, बाद में इस स्कीम में नई रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड को बनाओ.

जिसकी मदद से आप लोग इस फ्रॉम को आसानी से फइलल कर पायेगें। फॉर्म मरण दिए हुए दस्ताबासे जैसे की आधार कार्ड,आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र विद्यालय का प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटो को भरो. बाद में फॉर्म फइलल करने के बाद इसे सबमिट करो .

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *