OPERATION GREEN MISSION 2022 APPLY ONLINE

         OPERATION GREEN MISSION 2022.

भारत सरकार दवारा OPERATION GREEN MISSION  स्कीम में खद्यानो को अधिक महत्ब दिया है। जिसकी मदद फल और सब्जी दोनों का अच्छा उत्पादन कियाजाएगा । लोगों के खतों में अच्छे उत्पादन होने से इसका अच्छा मुनाफा ले पायेगें। सरकार ने इस स्कीम में अच्छी खाद अच्छे बीज होने से इसका लाभ ले पायेगें।  जिससे अच्छा उत्पादन होगा और किसान अपने परिवार का खर्चे भी उठा पायेगा। इस योजना से देश की आर्थिक स्थिति को मज़बूत करना है।

जिससे देश का विकास हो और लोगों को इसका लाभ भी मिल सकें। इसलिए भारत सरकार दवारा ओपेरशन ग्रीन योजना चलाइ गई है। जिसकी मदद से आप लोग जितना अधिक अनाज , फल ,सब्जी का उत्पादन करेगें उतना ही लाभ प्राप्त होगा। किसानों को सरकार इस स्कीम में सब्सिडी भी देगी।

OPERATION GREEN MISSION

जिससे लोग इसका लाभ ले पायेगें। किसनों के खाते में 6000 रूपये हर महीने दिया जाएगा। फलो और अनाज की विक्री के लिए इसका लाभ दिया जाएगा । जिसकी मदद से लाभ होगा। सरकार द्वारा रखे गए है, सरकार  दवारा फिक्स किये गए पैसे के हिसाब से ही दुकानकर इसे बेच सकता है.इस योजना की मदद से मूल में होने वाले उतर-चढ़ाव को रोकाने में लाभ दिया जाएगा। जिससे किसान इसकी कीमत में खेती के झूठ बिजवाई खरीद पाएंगे।  देश में आलू टमाटर और प्यार के उत्पादन को बढ़ाने में इसका लाभ किसानों को इस स्कीम से दिया जाएगा .

OPERATION GREEN MISSION योजना में आने वाले राज्य .

भारत देश में टमाटर उत्पादक करने वाले राज्य
1  आंध्र प्रदेश .
2 कर्नाटक .
3  उड़ीसा .
4  गुजरात .
5  तेलंगाना  .
देश में  प्याज उत्पादक राज्य .
1  महाराष्ट्र .
2  कर्नाटक .
3 गुजरात .

देश में आलू उत्पादक राज्य .
1 पूर्वी भारत में एक राज्य .2 उतार प्रदेश .3 पश्चिम बंगाल .4 गुजरात .
5 मध्य प्रदेश .

 

OPERATION GREEN MISSION

 

OPERATION GREEN MISSION योजना के लाभार्थी.

1 खाद्य सामग्री का प्रसंस्करण करना।

2 एक एफपीओ .

3 सरकारी सहकारी समितियां,

4 सभी व्यक्तिगत किसान।

5 लाइसेंस-धारी कमिशन लेने वाले , एजेंट,

6 राज्य की सभी फ़सलों का निर्यातक,

7 राज्य के आनाज के गोदाम।

8 प्रोसेसिंग एवं विपणन के फुटकर व्यवसायी .

OPERATION GREEN MISSION

OPERATION GREEN MISSION स्कीम के लाभ 2022 .

इस OPERATION GREEN MISSION  को शुरू करने का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्तिथि को सुधारना है।इसके माध्यम से किसानों को उनकी फ़सलों की सही कीमत दी जाएगी। जिससे किसानों को अपनी फ़सलों का दामों सही तरीके से बेचना पड़ेगा।  ऑपरेशन ग्रीन के माध्यम से टमाटर, प्याज व आलू और सभी फल व सब्जियों के अधिक उत्पादन से इसका लाभ दिया जाएगा।

इसमें फल व सब्जियों ट्रांसपोर्ट के माध्यम से 50% आधा भाडा किसानों की दिय जाएगा। बाद में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से यह फल सब्जियों को स्टोर करे के लिए कोल्ड स्टोर या वेयर हाउस तक पहुचाया जाएगा। बाद में इनको मंडी में बेचाने के लिए भेजा जाता है।

देश को आत्मनिर्भर भारत अभियान बनाने के लिए केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रलाये दवारा शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत किसानों को उनकी ज़मीन के फल और सव्जी का 500 दाम देने का प्रभदान रखा है ।

भारत सरकार दवारा इस स्कीम में लोगों को पानी और खाद और अच्छे बीजों की पूरा लाभ दिया जाएगा। जिससे अच्छा उत्पादन भी होगा ,और देश की तरकि भी होगी।

OPERATION GREEN MISSIONजरूरी दस्तावेज 2022 .

1 एप्लिकेंट किसानों भारत देश का निवासी होना चाहिए

2 अपना आधार कार्ड होना ज़रुरी है।

3 आवेदक के पास निवास स्थान का अड्रेस प्रोफ्फ होना चाहिए।

4 लोगों के पास बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट
होना ज़रूरी है

5 पैन कार्ड

6 मोबाईल नंबर

देश मे पैदावार के सारे प्रकार के आकडे .

सभी राज्य के आकड़ों के हिसाब से OPERATION GREEN MISSION  सभी जिलों मे 6 हजार हेक्टेयर जमीन मे 1.20 लाख टन सब्जियों की पैदावार की जाएगी। लगभग तीन हजार हेक्टेयर में 63 हजार टन आलू के उत्पादन किया जाएगा 36 हजार टन बागवानी का उत्पादन देश में किया जाएगा 12 हजार हेक्टेयर ज़मीन में 3 ,56 लाख टन सब्जी एवं फल लगाये जायेगें .

ऑपरेशन ग्रीन में लगाने वाली फल एवं सब्जीयें .

सब्जी        फल
टमाटर     आम
प्याज       अनार,
आलू          केला
गाजर        खट्टे फल
राजमा       अमरूद
शिमला     मिर्च कीवी
बैगन          पपीता
फूल          गोभी लीची
भिन्डी        अनन्‍नास
कटहल
करेला
गोभी
हरी मिर्च

key पॉइंट्स ऑफ़ OPERATION GREEN MISSION Yojana  .

     योजना का नाम   आपरेशन ग्रीन योजना
     शुरू की   2022
        लांच की गई       मंत्री निर्मला सीतारमण .
         विभाग       खाद्य प्रसंस्करण उद्योग .
           उद्देश्य     किसानों को लाभ देना और मंडी से लाभ लेना .
 Official Website   https://www.mofpi.gov.in/

 

ऑपरेशन ग्रीन योजना का लाभ लेने की पात्रता .

इस योजना मैं किसान उत्पादक संगठनों, खाद्य संशतान , सहकारी समितियों वाले लोग , व्यक्तिगत किसानों और निर्यात करने वाले राज्य का विपणन वाला काम होना चाहिए।

किसान के पास अपनी भूमि होनी चाहिए । उसके पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। उसके पास अपने भूमि के दस्तावेस होने चाहिए .

OPERATION GREEN MISSION योजना  ऑनलाइन आवेदन . 

सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। बाद में इस पर क्लिक करो। इस पर क्लिक के https://www.mofpi.gov.in/ इस स्कीम की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। इसके बाद आपको होम पेज पर क्लिक करना होगा। इसमने अप्लाई यूजर नाम और पासवर्ड को अप्लाई करो। इसे बनाने के बाद आप लोग PM Green Yojana Form का पेज ओपन कर के इसे भरो।

 

OPERATION GREEN MISSION

इस फॉर्म को बह रने के बाद इसे सेव और सबमिट करो।
बाद नई पेज पर नई फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें सभी दस ता वे स जैसे एप्लिकेंट किसानों भारत देश का निवासी होना चाहिए . अपना आधार कार्ड होना ज़रुरी है। आवेदक के पास निवास स्थान का अड्रेस प्रोफ्फ होना चाहिए।लोगों के पास बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट होना ज़रूरी है, पैन कार्ड ,मोबाईल नंबर इन सब को आत्ताच कर के फाइल को सबमिट कर के सेव करो .बाद में आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर इसका सुब्मीशन पेज ओपन हो जाएगा।

Helpline Number 

उप-सचिव
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
पंचशील भवन, अगस्त क्रांति मार्ग
खेलगाँव, नई दिल्ली -110049
Tel:011-26406543

अंत मै आपको बताना चाहूंगा की मेरे दवारा दी है जानकारी लाभ दा यक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *