Rashtriya Gokul Mission 2022: Application Form, Eligibility & Registration Process
Table of Contents
Rastriya Gokul Mission 2022.
भारत सरकार दवारा यह स्कीम गायों के संरक्षण एवं नस्ल के विकास करने के लिए चलाइ गई है। जिसकी मदद से हम सभी गाओं की सेवा करके इसमें लाभ ले सकते है। Rashtriya Gokul Mission योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आर्थिक एवं सामाजिक सेवाओं को प्रोतसाहान देना है। इस मिशन के माध्यम से सभी गायों के संरक्षण एवं नस्ल के विकास पर ज़ोर दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप लोग गाओ की सेवा से अच्छा दूध और दही हो।
जिससे लोग अपना जीबन यापन कर सकें। गाये के लिए इस स्कीम में अच्छा चारा और घास फूस अच्छे चोकर यूज़ कर के इसकी खुराक की बढ़ा के इसका लाभ ले सकते है। वैज्ञानिक द्वारा अच्छी नसल की गाये को अधिक से अधिक बढाबा दिया जाएगा जिसकी मदद से अधिक से अधिक लोग इन गाये की नस्ल को बढाब दिया जाएगा ।
Rashtriya Gokul Mission yojana में सभी माध्यम से स्वदेशी दुधारु पशुओं की संरचना किया जाएगा। सबसे पहले गाये की नस्ल सुधार किया जाएगा। जिससे पशुओं की संख्या में अधिक वृधी की जाएगी ।इसके अलावा दूध उत्पादन अधिक बढ़ने के लिए अलग -2 प्रयास किए जाएंगे। जिससे दूध में वृधी हो गई और लोग इसका लाभ ले के अच्छी आमदनी कमा के अपने परिवार का जीवन अच्छा वतीत कर पायेगें .
इस योजना से सभी अच्छी व् व्रीड़ की गाये जैसे लाल सिंध, गिर, थारपरकर और सहीवाल अच्छी स्वदेश की नस्लों का गायों की ब्रीड को बढ़ाया जाएगा जिसकी मदद से विकास का प्रोत्साहन होगा। कृषक लोग दुधारु पशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण वाले पशु को पलेगें जिससे लोग इसका लाभ ले पायेगें और देश का आर्थिक विकास भी होगा।
Highlights Of Rashtriya Gokul Mission 2022.
योजना का नाम | राष्ट्रीय गोकुल मिशन |
लाभ लेने वाले | गौये पालने वाले |
आरंभ की गई | केंद्र सरकार |
उद्देश्य | स्वदेशी गायों का संरक्षण करना और नस्ल के विकास को वैज्ञानिक लोगों की सहायता लेना। |
साल | 2022 . |
आवेदन का प्रकार | Offline / Online . |
योजना का लाभ गायो की सुरक्षा व संरक्षण प्राप्त होगा। |
Official Website | https://dahd.nic.in/ |
Rashtriya Gokul Mission के अंतर्गत योजना प्रावधान .
1 सरकार द्बारा इस स्कीम में लोगों को ईनाम दिया जाएगा।
2 लोगों को पशुपालन की तरफ आकर्षित करके दूध के उत्पादन करना हैं।
3 पशु की अच्छी नस्ल के लिए अच्छा आहार दिया जाएगा।
4 जो लोग अच्छा दूध दे पायेगें उनको प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त का इनाम में गोपाल रतन पुरस्कार दिया जाएगा।
5 तीसरा स्थान लेने वाले नागरिक नागरिक को कामधेनु पुरुस्कार दिया जाएगा।
6 इस योजना में लगभग 22 गोपाल रत्न तथा 21 कामधेनु पुरुस्कार सरकार लोगों को दिए है।
Rashtriya Gokul Mission के अंतर्गत गोकुल ग्राम .
1 Rashtriya Gokul Mission स्कीम के अंतराल देश में सभी ग्राम क्षत्र में पशु केंद्रों बनाये जायेगें .
2 गोकुल ग्राम में लगभग 1000 से ज्यादा अधिक पशुओं को रखने का प्रभ्धान रखा गया है।
3 इन सभी पशुओं के पोषक के लिए चारे की अच्छी व्यवस्था की जाएगी।
4 प्रत्येक गोकुल ग्राम में पशु चिकित्स एवं कृत्रिम गर्भाधान डिस्पेंसरी बनाइ जाएगी।
5 सरकार दवारा जैसे मत्स्यपालन, पालन करना ज़रूरी है , वैस ही पशुपालन और डेयरी में देसी नस्लों के विकास के लिए इस स्कीम ‘राष्ट्रीय गोकुल मिशन को चलाया गया है .
6 गाओं का संरक्षण करके लोग इसका अच्छा लाभ ले सकते हो। इससे बे रोज़गारी भी कम होगी और लोग इसका लाभ ले पायेगें।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के माध्यम से प्रधान दवारा दी जाने वाली राशि .
इन सभी की योजना के संचालन के लिए 2025 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।इस वर्ष 2020 में लगभग 1842.76 करोड़ रुपए सरकार द वारा खर्च किये गए है। स्कीम देश के सभी राज्यों में संचालित दवारा चलाइ गई है।
Rashtriya Gokul Mission महत्वपूर्ण दस्तावेज .
1 अपना निवास प्रमाण पत्र ।
2 एप्लिकेंट आधार कार्ड ।
3 आयु का प्रमाण ।
4 नौकरी का प्रमाण पत्र ।
5 पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ ।
6 मोबाइल नंबर ।
7 ई-मेल id आदि ।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लाभ और विशेषताएं .
1 राष्ट्रीय गोकुल मिशन को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन ने आरम्भ किया है .
2 इस योजना से स्वदेशी गायों के संरक्षण ,नई नस्ल का विकास किया जाएगा .
3 इस मिशन के माध्यम से स्वदेशी दुधारु पशुओं में सुधार करने के नस्ल सुधार कार्यक्रम में सभी प्रकार की कुरक और सेवा की जाएगी.
4 इस मिशन से स्वदेशी दुधारु पशुओं की अनुवांशिक संरचना में सुधार लाना है.
5 जिससे अच्छी नस्ल में वृद्धि भी होगी, पशुओं की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी.
6 इसके अलावा दूध उत्पादन में भी भडोत्तरी होगी और देश की आर्थिक स्थिति भी मज़बूत भी होगी.
7 इस मिशन से देश के पशुपालक किसानों की आय भी बढ़ेगी.
8 इसके माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा देना है .
9 गोकुल ग्राम में पशुओं से दूध की प्राप्ति होगी, और गोबर से जैविक खाद के निर्माण किया जाएगा .
10 इस स्कीम के माध्यम से देश के नागरिकों को अच्छा रोज़गार दिया जाएगा। जिससे वोह अपना जीवन यापन कर पायेगा .
How to Apply Rastriya Gokul Mission Yojana 2022.
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। https://dahd.nic.in// इस वेबसाइट पर जाओ। इसके बाद वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा।इसके बाद वेबपेज पर जाके दी हुई नोटिफिकेशन पर जाओ। इसे पढ़ो इसमें दी हुई जानकरी को पढ़ के इसे भरो। बाद में आपको होम पेज पर क्लिक कर के यूजर नाम और पासवर्ड को बनाना है। इसे बनाने के बाद आपके फ़ोन पर इसका संस आ जाएगा।
जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले सकते हो। बाद में नई पेज ओपन हज जाएगा। इसके बाद इसमें अपना निवास प्रमाण पत्र । एप्लिकेंट आधार कार्ड ,आयु का प्रमाण ,नौकरी का प्रमाण पत्र , पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ ,मोबाइल नंबर ,ई-मेल id इन सब को भरने के बाद इसे सबमिट कर दो। आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर इसका प्रिंटेड पेज ओपन हो जायेगा। इस पेज का आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते हो।इसकी मदद से सकते हो।
अंत मँ आपको बताना चाहता हू की मेरे द्वारा दी हुई जानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी।