P.M. kisan tractor registration(2021-2022) Apply Online Protal

#P.M. kisan tractor ट्रैक्टर योजना 2021#P.M.  किसान ट्रॅक्टर के लाभ# P.M. kisan tractor दस्तावेज और पात्रता#प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर हाइलाइट्स 2021#P.M. kisan tractor  स्टेट वाइज़ डायरेक्ट लिंक#पी म किसान ट्रॅक्टर योजना 2021 ऑनलाइन अप्लाइ# 

P.M. kisan tractor ट्रैक्टर योजना 2021

P.M. kisan tractor भारत सरकार दवारा चलाई गई है.  जैसे की आप लोग ज़ानते हो की भारत देश कृषि प्रधान है.  देश की तीसरी अर्थव्‍यवस्‍था खेती पर टीकी है.जिससे मदद भारत में लोग भर पेट भोजन करते हैं. यह स्कीम श्री नरेंद्र मोडी जी दवारा चलाई गई है. इसमें किसानों को बडीया उपकर्ण की सुविधा दी ज़ाएगी.

किसान लोग कम से कम में खेती का आधुनिक उपकरण से बडीया उपज करेगा. जिससे उसे लाभ होगा और आपना जीवन कर सकेगा.किसान सम्मान निधि योजना, किसान मानधन योजना के साथ ही सरकार ने यह स्कीम चलाई है. ट्रॅक्टर की खरीद पर किसानो की ऋण दिया ज़ाएगा. जिसमें लोगों को आधे कीमत में न्यू ट्रॅक्टर  खरीद सकते हैं.

भारत सरकार दवारा इस स्कीम में लोगों लाभ दिया ज़ाएगा. जिससे वो ठीक उतपादन कर सके इससे वो बडीया पैसे कमा सके. जन सेवा केंद्र और कृषि विभाग की मदद से आप लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो की सहायता से अप्लाइ कर सकते हो. इसकी ज़ानकारी के लिया किसान विभाग से संपर्क कर के आवेदन कर सकते हैं.

लोगों को इस बीज लगाने,फल फ्रूट के पोधे भी लगाने, कीतनी मात्रा में खाद और मिटी की मिलाना, इन सभी बातो का पता होना चाहिए. यह सभी ज़ानकारी कृषि विभाग के नंबर पर संपर्क कर के ज़ान सकते हो.  जिससे आप लोगों को लाभ होगा.  ट्रॅक्टर खरीदने पर सरकार दवारा 20% से 50% तक ऋण दिया ज़ाएगा. जो भी लोग खेती से जुड़े हैं. उन लोगों को इसका बहुत लाभ होगा.  हर परिवार  में  केवल 1 व्‍यक्ति  ही इस योजना में  आवेदन कर सकता है .

 

P.M. kisan tractor

 

P.M.  किसान ट्रॅक्टर के लाभ.

1 भारत देश का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में अप्लाइ कर सकता है.

2 सरकार दवारा P.M. kisan tractor में  20% से 50% की सब्सिडी दी ज़ाएगी .

3 लाभर्ती का आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट से ज़ुडे होने चाहिए.

4 अप्लिकेंट किसान परिवार से होना चाहिए.

5 P.M. kisan tractor से मिलने वाली धन राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आएगी.
.
6 लोग घर से इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन और ऑफलाइन से अप्लाइ  कर  सकते  हैं .

7  जो भी कृषि संबंधित है,लोग है उसी सभी को शामिल ज़ाएगा

8  आवेदक कृषि यंत्र खरीदने के लिए ट्रॅक्टर स्कीम सब्सिडी से जुड़ा नहीं चाहिए.

9  जन सेवा केंद्र में या किसान विभाग में दस्तावेजों दिए ज़ाएगें.

10  इस योजना से किसानों की आधुनिक तकनीक के लिए प्ररित करना है,

11  जिससे लोगों को  खेती   करना आसान होगा. बडीया उतपादन से अच्छी आमदनी  भी होगी        और  ज़ादा  मुनाफा  भी होगा.

 

P.M. Tractor Yojana

 

P.M. kisan tractor दस्तावेज और पात्रता.

1 आधार कार्ड

2 पैन कार्ड.

3  वोटर आईडी कार्ड .

4  निवास प्रमाण पत्र .

5  आय प्रमाण पत्र .

6  कृषि से संबंधित दस्तावेज

7  जमीन के कागजात .

8 पासपोर्ट .

9  ड्राइविंग लाइसेंस

10  मतदाता पहचान कार्ड

11 पहचान प्रमाण पत्र

12  पासपोर्ट साइज फोटो

13 बैंक अकाउंट  नंबर .

14  बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है.

15 आवेदन करने वाला व्यक्ति कृषि से संबधित होना चाहिए.

16 P.M. kisan tractor  अप्लिकेंट पहले किसी भी योजना का भागीदार नहीं होना चाहिए.

17  जिन किसानों आज से पहले 7 वर्षो के से कई अन्य ट्रैक्टर योजना का लाभ नहीं  लिए  है .

18  इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अपनी जमीन का होनी ज रुरी  है.

 

Click Here :  https://agrimachinery.nic.in/Index/Login

 

अधिक ज़ानकारी के लिए:  https://www.yojanaschemes.in/%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b0/

 

P.M. Tractor Yojana

 

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर हाइलाइट्स 2021.

  योजना का नाम    प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना
  आरम्ब की गई    केंद्र सरकार द्वारा
  लाभार्थी   देश के किसान
  अप्लाइ करने की प्रकरिया   ऑनलाइन/ऑफलाइन
  उद्देश्य   ट्रॅक्टर की खरीद पर सब्सिडी
  लाभ   20% से 50% सब्सिडी मिलेगी

 

P.M. kisan tractor  स्टेट वाइज़ डायरेक्ट लिंक

राज्यों के नाम  apply  link ONLINE PORTAL
अंडमान – निकोबार  offline CSC Centre )
आंध्र प्रदेश offlineCSC Centre )
अरुणाचल प्रदेश offline CSC Centre )
असम offline form CSC Centre )
बिहार  online portal CSC Centre )
चंडीगड़ Offline CSC Centre )
छत्तीसगढ़ offline CSC Centre )
दादरा offline CSC Centre )
दमन – दीउ ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )

 

दिल्ली offline CSC Centre )
गोवा  Online CSC Centre )
गुजरात offline CSC Centre )
हिमाचल प्रदेश  offline CSC Centre )
जम्मू & कश्मीर  offline CSC Centre )
झारखंड offline  CSC Centre )
कर्नाटक  offline CSC Centre ) Online CSC Centre )
मध्य प्रदेश   Online CSC Centre )
महाराष्ट्र  Online  CSC Centre )
मणिपुर Offline CSC Centre )
मेघालय  Offline CSC Centre )
मिज़ोरम  Offline CSC Centre )
नागालैंड  offline CSC Centre )
उड़ीसा  offline CSC Centre )
पांडेचरी  offline CSC Centre )
पंजाब  offline CSC Centre )
राजस्थान E mitra
तमिलनाडू  offline CSC Centre )
तेलंगाना  offline CSC Centre )

 

पी म किसान ट्रॅक्टर योजना 2021 ऑनलाइन अप्लाइ .

P.M. kisan tractor   में आप लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से अप्लाइ कर सकते हो. हर राज्य के लोग दोनों मोड से अप्लाइ कर सकते हैं.ऑफलाइन मोड के लिए आप कृषि विभाग में अपने दस्तवासे के दवारा अप्लाइ कर सकते हैं. इस विभाग से आपको अप्लाइ करें के लिए सब्सिडी फॉर्म दिया ज़ायेगा. इस फॉर्म को ध्यान से पढ़े और फिर भरें. फॉर्म को भरने के बाद किसी अधिकारी को सब्मिट करवाओ. बाद में आपके दवारा दिए मोबाइल नंबर पर स.म.स के दवारा मेसेज आयेगा. जिसकी मदद से आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हो. ट्रॅक्टर खरीद पर 20% से 50% तक सब्सिडी का लाभ ले सकते हो.

ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट को इंटरनेट के माध्यम से अप्लाइ करें.
आप लोगो को हतटपस://अग्रिमचिनेरी.एनाइसी.इन/फार्मर/मॅनेज्मेंट/इंडेक्स वेन साइट वाला पेज को ओपन करना होगा
इसके बाद साइन इन वाले ऑप्षन पर ज़ाओ. इसके बाद दिए गये, ऑप्षन पर ज़ाओ. इसके बाद किसान वाले ऑप्षन पर ज़ाओ. इसके बाद आपको अपना लॉगिन और पासवर्ड भरना होगा. इसके बाद में आपके सामने ट्रॅक्टर रिजिस्टर करने का ऑप्षन आयेगा

P.M. kisan tractor   में दिया गये नाम, अड्रेस्स, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ट्रॅक्टर नाम, और बाकी  डॉक्युमेंट्स आदि इन सब को भर के आपके मोबाइल पर स म स आएगा. जिसमें Registration no or पासवर्ड मिलेगा.  जिसकी मदद से आप लोग online apply कर के स्कीम का लाभ सकते हो.

अंत में आपको बताना चाहता हूँ, की मेरे दवारा दी गई ज़ानकरी आप लोगो के लिए लाभदायक होगी. जिससे आप लोग अप्लाइ करने में सक्षम होगें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *