Pm Shri Scheme Chandi School Pm Shri Yojana 2024

       PM Shri Scheme 2024.

Pm Shri Scheme भारत सरकार द्वार एक नई योजना है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों के लिए बनाया गया है।   इस योजना के तहत 14,500 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल में परिवर्तित किया जाना है। जिससेकि स्कूलों में आधुनिक सुविधायें , स्मार्ट क्लासरूम, स्किल डेवलपमेंट, प्रौद्योगिकी कि सारे सुविधाएँ के साथ शिक्षा प्रदान किए जाएंगे।

इसके तहत 14 हजार 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिनमें से गुरुग्राम मंडल के तहत आने वाले 32 स्कूलों पर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं भिवानी जिले में केंद्रीय विद्यालय संगठन पालुवास समेत कुल 8 स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों में बदला जाएगा.

इन स्कूलों की खासियत ये होगी कि पीएम श्री स्कूलों में छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा देने के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान दिया जाएगा. इसके साथ ही ई-लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी.

 

Pm Shri Scheme

 

Pm Shri Scheme उद्देश्य क्या है?

  • 1  प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
  • 2  स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम
  • 3  pm shri scheme का मुख्य उद्देश्य स्कूल को अपग्रेडेशन करना है।
  • 4 सभी स्कूलों में नई शिक्षा नीती को जोड़ा जाना है।ताकि यह देश में मॉडल स्कूल बन सके।
  • 5 pm shri school scheme के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च गुणता गुणवत्ता वालीशिक्षा प्राप्त हो सकेंगे।
  • 6 इस योजना के तहत शिक्षा स्तर की सुधारने में काफी कारगर साबित होंगी।
  • 7 देश के प्रत्येक जिले में एकमाध्यमिक और वरीष्ठ माध्यमिकविद्यालय को जोड़ा जाएगा।

Pm Shri Scheme

Pm Shri Scheme  5+3+3+4 वाला फॉरमेट?

इस  नई शिक्षा नीति में 10+2 के फार्मेट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया था. अब इसे 10+2 से बांटकर 5+3+3+4 फार्मेट में ढाला गया है. इसका मतलब है कि अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा 1 और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे.

फिर अगले तीन साल को कक्षा 3 से 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा. इसके बाद में 3 साल मध्य चरण (कक्षा 6 से 8) और माध्यमिक अवस्था के चार साल (कक्षा 9 से 12).

Pm Shri Scheme  के चतरा के विभिन्न प्रखंड से 14 विद्यालयों का चयन किया गया है। 

  1. सदर प्रखंड के यूपीजीएचएस मोकतमा,
  2. चतरा नगर के एमएस दीवानखाना मोहल्ला,
  3. गिद्धौर के मध्य विद्यालय गिद्धौर,
  4. प्रतापपुर के यूएचएस जोगियारा,
  5. हंटरगंज के यूपीएसएचएस तेतराई,
  6. सिमरिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,
  7. कुंदा के यूपीजीपीएस शाहपुर,
  8. लावालौंग यूपीजीएचएस लावालौंग,
  9. मयूरहंड के यूपीजीएमएस हुसाई,
  10. पत्थलगड़ा के यूपीजीएमएस नोनगांव,
  11. टंडवा के यूपीजीएचएस खदैया,
  12. इटखोरी के मध्य विद्यालय इटखोरी,
  13. यूपीजीएचएस टोनाटांड,
  14. कान्हाचट्टी के यूपीजीएमएस राजपुर

अधिक जानकारी के लिए :   https://pmshri.education.gov.in/

M SHRI Scheme Key Features

योजना का नाम पीएम श्री योजना
घोषित की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
घोषित दिनांक 5 सितंबर 2022 टीचर्स डे पर
उद्देश्य भारत के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना
कितने स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे 14,500 स्कूल
साल    2023 -2027
योजना का प्रकार केंद्र सरकारी योजना

 

सामान्य एवं गरीब लोगों के बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अवसर 

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा यह जानकारी दी गई है कि देश के प्रतेक ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल अवश्य स्थापित किया जाएगा, तांकि कोई भी छात्र इस योजना के लाभ से वंचित ना रह सके। इसके साथ ही सामान्य लोगों के बच्चे, एवं गरीब नागरिकों के बच्चे भी इन स्मार्ट स्कूलों का हिस्सा बनकर अच्छी एवं आधुनिक शिक्षा का लाभ ले सकते है।

HOW TO APPLY IN THIS SCHEME 

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसके सरकारी ऑफिस में जाओ। बाद में इसमें अप्लाई करने के लिए अधिकारी फॉर्म ले और फइलल करो बाद में सभी डाक्यूमेंट्स की और फॉर्म को फइलल कर आप इसका लाभ ले सकते हैं। जिसकी म द द से आप इसका लाभ ले पायेगें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *