PMEGP Loan 2024 Apply Online
Table of Contents
PMEGP Loan 2024
PMEGP Loan 2024 योजना. यदि आप भी अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, और आपके पास अगर इतने पैसे नहीं है ,तो यह योजना आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाली है आप अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को पूर्ण पड़े आपको इस पोस्ट के माध्यम से इसके लिए पात्रता क्या रहने वाली है इसका लाभ आप किस तरह उठा सकते हैं.
इस खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) हर साल तक पीएमईजीपी के तहत 14 लाख जॉब के मौके बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
अगर आप पीएमईजीपी के तहत लोन लेते हैं तो आपको सरकार की तरफ से 15-35 फीसदी तक सब्सिडी मिल जाती है. देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी पीएमईजीपी स्कीम के तहत अधिक से अधिक लोगों को लोन देने पर केंद्र सरकार का फोकस है.
official website : https://www.kviconline.gov.in/
पीएमईजीपी के तहत लाभार्थियों की श्रेणी | लाभार्थियों का योगदान (परियोजना लागत का) | सब्सिडी की दर (परियोजना लागत का) | |
शहरी | ग्रामीण | ||
ए. पहला ऋण | |||
सामान्य श्रेणी | 10% | 15% | 25% |
विशेष श्रेणी (एससी/ एसटी/ ओबीसी/ अल्पसंख्यक/महिला, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, एनईआर, पहाड़ी एवं बोर्डर क्षेत्र, आकांक्षी जिला, ट्रांसजेंडर सहित) | 5% | 25% | 35% |
बी. दूसरा ऋण |
|||
सभी श्रेणी | 10% | 15% (20% एनईआर एवं पहाड़ी राज्यों में) |
PMEGP Loan 2024 Documents used for Scheme
1 बिजनेस से संबंधित ओरिजिनल दस्तावेज
2 आधार कार्ड
3 पैन कार्ड
4 बैंक खाते का विवरण
5 जीएसटी
6 जमीन से संबंधित दस्तावेज
7 ऊधम रजिस्ट्रेशन नंबर
8 आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर
PMEGP Loan 2024 सृजन कार्यक्रम योजना के लिए पात्रता मापदंड
इस स्कीम में आवेदन कर्ता व्यवसाई का उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए .
इस योजना का लाभ सूक्ष्म एवं मध्यमवर्ग या घरेलू उत्पाद वाले व्यापारियों को मिलेगा .
इसके अंतर्गत 2 लाख से 10 लख रुपए तक का लोन का प्रावधान किया गया हैं .
जो व्यापारी किसी स्कीम के अंतर्गत लोन लेंगे उन्हें 35% तक की सब्सिडी दी जाएगी या सब्सिडी सारी क्षेत्र में 25 परसेंट एवं ग्रामीण क्षेत्र में 35% तक दी जाएगी .
अधिक जानकारी के लिए
https://www.yojanaschemes.in/pradhan-mantri-rojgar-protsahan-yojana-2024/
प्रधानमंत्री रोजगार योजना की कैटेगरी
1 पीएमईजीपी ऋण योजना .
2 ओपन कैटेगरी .
3 एससी, एसटी, विकलांग, महिला और रिटायर व्यक्ति .
पीएमईजीपी योजना का फायदा
सभी मधुमक्खी पालकों की आय और किसानों की उपज बढ़ाने के उद्देश्य से हनी मिशन की शुरूआत की गई है. 17,570 मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण दिया गया है, और मधुमक्खी कॉलोनियों के साथ 1.75 लाख मधुमक्खी बक्से वितरित किए गए हैं.
कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत 24,410 कुम्हारों को बिजली से चलने वाले चाक दिए गए हैं.
1560 अगरबत्ती कारीगरों को उनके कौशल विकास, उत्पाद गुणवत्ता और आय में वृद्धि करने के लिए अगरबत्ती बनाने वाली मशीनें दी गई हैं.
PMEGP Loan 2024 क्षेत्र/ स्थान के तहत मिलने वाली सब्सिडी:
सामान्य कैटेगरी | सब्सिडी |
शहरी | 15% |
ग्रामीण | 25% |
विशेष शहरी | 25% |
ग्रामीण | 35% |
2024 किस तरह के उद्योग लगा सकते है
- वन आधारित उद्योग
- खनिज आधारित उद्योग
- खाद्य उद्योग
- कृषि आधारित
- इंजीनियरिंग
- रसायन आधारित उद्योग
- वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर)
- सेवा उद्योग
- गैर परम्परागत ऊर्जा
How to Apply in this Scheme
इस स्कीम में अप्लाई केने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। बाद में आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा ।Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा .
इस होम पेज पर जाके इसके होम पेज पर जा के आप लोग इसमने नई यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ जिसकी मदद से इस पेज पर आपको PMEGP E -पोर्टल मने फइलल करके इसमने फॉर्म को फइलल कर पायेगें। बाद में फॉर्म में सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स को भरें और अटैच्ड करने वाले डाक्यूमेंट्स को भर कर इसे सबमिट करो। जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें।