Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana 2024.
Table of Contents
Pradhan Mantri Rojgar
Pradhan Mantri Rojgar योजना सभी बेरोज़गार लोगों के लियस चलाइ गई है। देश में बढती बेरोजगारी को ख़त्म करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई हैं .योजना की मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें और नौकरी भी ले पायेगें।
योजना केवल EPS के लिए ही मान्य थी. लेकिन अब इस योजना में नियुक्ताओं का EPF और EPS दोनों का भुगतान किया जाएगा.
इस योजना के अनुसार सरकार द्वारा 8.33% ईपीएस और 3.67% ईपीएफ़ का योगदान किया जाएगा.
भारत देश में पढाई केने के बाद नौकरी पाना करना मुश्किल है। जिसके लियस युवा वर्क को इसका लभ लेना मुश्किल है। इस स्कीम के माध्यम से आपलोग आसानी से नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Pradhan Mantri Rojgar योजना के मुख्य तथ्य
योजना का नाम | प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना |
कब लागू हुई | 1 अप्रैल 2024 |
किसने लागू की | भारत सरकार |
देश | भारत |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर उत्पन्न करना |
लाभार्थी | भारत देश के नागरिक |
सरकार का कंट्रीब्यूशन | ईपीएफ में 3.67% और ईपीएस 8.33% |
आधिकारिक वेबसाइट | https://labour.gov.in/employment-unemployment-scheme |
हेल्पलाइन नंबर | |
Email Id | https://labour.gov.in/employment-unemployment-scheme |
Pradhan Mantri Rojgar उद्देश्य
सभी रोजगार के लिए काफी ज्यादा प्रोत्साहन मिलता है. इस योजना से देश की बेरोजगारी खत्म करने का उद्देश्य पूरा होगा और देश के लोग आत्मनिर्भर बन पाएँगे, जिससे देश सशक्तिकरण की तरफ आगे बढ़ेगा. इस योजना का लाभ सिर्फ नए रोजगार के लिए ही उठाया जा सकता है.
इस योजना का लाभ सिर्फ नए रोजगार के लिए ही उठाया जा सकता है.
पहला लाभ यह कि जब आवेदन कर्ता रोजगार शुरू कर देता है तो उसे सरकार की तरफ से इंसेंटिव मिलता है. दूसरा लाभ इस योजना की मदद से रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगें.
Pradhan Mantri Rojgar Important Docoument
आधार कार्ड
Id Proof
पेन कार्ड
E mail id
Income प्रमाण पत्र
निवाश प्रमाण पत्र
LIN नंबर
बैंक पास बुक
Registered Mobil No
Birth Certificate
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज़ फोटो
योजना के लाभ एवं विशेषताएं .
1 ईपीएफ़ एक्ट 1952 के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए.
2 सभी लोगों को ECR और वैलिड LIN नम्बर दिखाना होगा.
3 सारी कम्पनी या व्यवसाय के पास एक चालू बैंक खाता होना चाहिए.
4 पंजीकृत प्रतिष्ठान के पास संगठनात्मक पेन होना चाहिए.
5 1 अप्रैल के बाद कम्पनी में काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए.
6 सभी नए कर्मचारियों के सारे दस्तावेजों की जाँच UAN डेटाबेस के आधार पर की जाएगी, 7 उसके बाद ही उन्हें योजना में शामिल किया जाएगा.
8 प्रतिष्ठान का ECR दिखाना होगा.
9 UAN Seeded with आधार नंबर की भी जाँच होगी.
वित्तीय लाभ:
92,53,20,45,358 रुपये: यह कपड़ा क्षेत्र के लिए पीएमआरपीवाई योजना के तहत प्रदान किए गए वित्तीय लाभ की कुल राशि का प्रतिनिधित्व करता है।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की पात्रता
इस स्कीम में अभी तक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। योजना के अंतर्गत लाभ उठाने वाला प्रतिष्ठान ईपीएफओ के अंतर्गत पंजीकृत होना अनिवार्य है। सभी प्रतिष्ठानों के पास LIN नंबर होना अनिवार्य है। सभी कर्मचारियों का आधार यूएएन से लिंक होना अनिवार्य है। कर्मचारियों की सैलरी कम से कम 15000 या फिर उससे कम होनी चाहिए .
HOW TO APPLY IN THIS SCHEME
इस योजना में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को इंटरनेट के माध्यम से ओपन करो।
बाद में वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट पर अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करो जिस फॉर्म मेकी मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें।
बाद में नई यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ जिसकी मदद से आप इस योजना का लाभ ले पायेगें।
इस फॉर्म में सारि जानकारी को फइलल करके इसे सही तरिके से सबमिट करो। बाद में आपके मोबाइल पर इसका कन्फर्म मैसेज आ जाएगा। आपिस स्कीम का लाभ ले पाएगें।