प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना || अप्लाइ ऑनलाइन

Table of Contents

  प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना

प्रधान मंत्री फ्री सोलर पैनल योजना || अप्लाइ ऑनलाइन

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना 2019 में सरकार द्वारा announce की गयी थी. इस योजना के तहत किसानों को मुफ़त में सिंचाई के लिए पानी और बिजली उपलब्ध करवाना है.

साथ ही जो किसान पैसे के आभाव के कारण बिजली खरीद नही सकते थे. या जिन गाँव में बिजली उपलब्ध नही थी.या जिन किसानों की भूमि बंजर थी .

तीनों ही स्थतियों में ये योजना बंजर भूमि से आमदनी ,महंगी बिजली से बिल्कुल मुफ़्त बिजली तथा बिजली ना होने की सूरत में बिजली की पैदावार को बधवा देते है.

यहाँ तक की किसानों की जो ज़मीन बंजर है उसपर सोलर पैनल लगा कर वे बिजली उत्पन्न कर सकते हैं.जिसे वह बिजली उत्पादन कंपनी को बेच कर अतिरिक्त इनकम का साधन भी बना सकते हैं.

इसी तरह इस योजना के अनेक फायदा देखते हुए सरकार ने 2020 में भी इस योजना के विस्तार की घोषणा की है.वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सितारामण जी ने 1 फ़रवरी 2020 को इस योजना को बढ़ाने का ऐलान किया.

मुख्य बिंदु प्रधानमंत्री सौर पैनल योजना:-

योजना का नाम  PM Free Solar pannel Yojana
शुरू की गयी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
Concerned Ministry Ministry Of New And Renewable Energy
लाभार्थी  Farmers
Category  Center Government Scheme
Official Website https://mnre.gov.in/
How To Apply Online
Budget Allotted 34422 Crore
AIM TO Add Solar Capacity of 25750 Mwt by 2022
BUDGET AMOUNT ALLOTED 48000 CRORE
TIME PERIOD 10 YEARS

 

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2020 के तीन प्रमुख अंग बिंदु:-

  • पहला बिंदु10,000 megawatts (MW) विकेंद्रीकरण ज़मीन से जुड़े renewable power plant.
  • दूसरा बिंदु :17.50 लाख stand alone agriculture pumps को install करना.
  • तीसरा बिंदु: 10 Lakh Grid Connected solar powered agriculture pumps की solarisation करना.

प्रधान मंत्री फ्री सोलर पानेल योजना

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के निर्धारित लक्ष्य

  • सौर उर्जा से चलने वाले पानेल को खरीदने कर अपनी भूमि पर खड़ा करने के लिए किसानों को कुल लागत का मात्र 10% देना होगा.
  • सोलर पैनल योजना में सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% रकम देगी. प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2020 के तहत देश के 20 लाख किसानो को लाभ पहुंचाया जायेगा.

  • बाकी का 30% सरकार BANK लोन के रूप में देगी जिसे किसान आसान किष्तों में चुका सकते हैं.
  • इस योजना के तहत 17.5 लाख सिंचाई पंपो को सोलर फ्री के सोलर पानेल जो दिए गये हैं उनसे चलाया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के अनुसार सौर उर्जा का उपयोग करके हम हर साल 28 हज़ार मेगवाट ट्के की अतिरिक्त बिजली पैदा कर सकते हैं.जो की हमारे देश में बिजली के CUTS को कम करने में सहायक होगी.
  • वर्ष 2022 तक देश में तीन करोड़ सिचाई पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्था की जाएगी.पीयेम सोलर पैनल योजना के तहत डीसल ओर केरोसिन तेल का आयत कम होगा ओर सौर एनर्जी का परयोग अधिक हो |
  • यह योजना को लोगों के लिए क्रमवध तरीके से लागू किया गया है | पीयेम सोलर पैनल योजना से किसानो को आत्मनिर्भर बनायागी ओर उसकी आए मे वृधि होगी,जिससे वह अपना जीवन यापन कर सके |
  • 15 लाख किसानो को सरकार द्वारा ग्रिड से जुड़े सोलर पंप लगाने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा | वित मंत्री द्वारा 50 हज़ार  करोर  राशि  देने की योजना बनाई गई है |

 

प्रधान मंत्री फ्री सोलर पैनल योजना

योजना का उद्देश्य :

  • प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना एक चूड़ीधार उद्देश्य केवल ओर केवल किसानों की आय को बढ़ाना है. जिससे की वे अपना जीवन स्तर सुधार के अछा जीवन व्यतीत कर सकें.
  • किसानों को सशक्त बना के उन में आत्म विश्वास भरना है.
  • उनकी आय के संसाधन बढ़ाना है.
  • उनकी फ़सल की पैदावार में सिंचाई पे होने वाले खर्च को कम करना.

किसानों के लिए लाभप्रद योजनायें ये भी पढ़ें – PM KISAN MAANDHAN YOJANA

पंजीकरण की प्रक्रिया तथा जरूरी दस्तावेज-

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए किसान, किसानों का समूह, सहकारी समितियां, पंचायत किसान उत्पादन संगठन एवं जल उपभोगता एसोसिएशन जिनके पास स्वंय की अथवा लीज की जमीन है वे सभी योग्य होंगे.

1 इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी का भारत मूल का होना अनिवार्य है.

2.आधार कार्ड जो की आपकी पहचान का प्रमाण होगा.

3  किसान की भूमि के दस्तावेज़ जैसे की ख़ाता नंबर, खतौनी जिससे की भूमि किसान की ही है ये प्रमाणित हो सके.अथवा ज़मीन लीज़ पर किसान के नाम है.

4. प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के लाभार्थीयों को सोलर पवर जेनरेटर माना जाएगा.

5 .किसान के BANK खाते की जानकारी जो की PASSBOOK के पहले पेज से मिल जाती है जैसे की ख़ाता नंबर ,IFSC CODE,ब्रांच, अकाउंट टाइप. इत्यादि

6. पास पोर्ट साइज़ की फोटो जिससे की किसान की व्यक्तिगत पहचान हो

7.मोबाइल नंबर जो की इस योजना के अंतर्गत इन्फर्मेशन ट्रान्स्फर का माध्यम बनेगा.

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ 

  • प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के माध्यम से सिंचाई में पंप के चलने पर जो पेट्रोल या डीजल का खर्च होता था. वह अब नही होगा जिससे की फसल पर उनकी लागत में कमी आएगी.
  • इस योजना में ईंधन और पेट्रोल की कम खपत होती है और सौर ऊर्जा का अधिक उपयोग होता है |
  •  किसान सीधे सरकार को अतिरिक्त बिजली बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। सौर ऊर्जा आसानी से फसलों सब्जियों और कई अन्य फसलों को उगाने में मदद करती है।
  • किसान को फाईदा ही फाईदा है | वे अपनी अनुपयोगी भूमि जो की बेकार पड़ी रहती थी उसमे से धन कमा सकते हैं.
  • सौर उर्जा के प्रयाग से हम हर साल लगभग 28 हज़ार मेगवाट तक की आइरिक्त बिजली पैदा कर सकते हैं. ज़रा सोचिए , इस अतिरिक्त बिजली से देश के जिन भागों तक बिजली की कमी के कारण हम बिजली नही दे पाते वहाँ भी बिजली दी जा सकती है.
  • जो किसान बिजली की कमी अथवा महंगी बिजली के कारण सिंचाई नही कर पाते थे तथा फसल की पैदावार प्रभावित होती थी अब वह नही होगा.
  • अपनी बेकार पड़ी ज़मीन का लाभ ले कर वह बिजली बेच कर प्रतिमाह रु 6000 तक कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

प्रधान मंत्री फ्री सोलर पैनल योजना

 

सोलर पैनल कितने प्रकार के होते हैं 

यह सारी ही योजना सोलर पानेल स्थापित कर सौर उर्जा से बिजली निर्माण पर आधारित है.

आइए अब जानते हैं की ये सोलर पानेल कितने प्रकार के होते हैं. मुख्य तौर पे ये 3 प्रकार के होते हैं.

  • पॉलीक्रिस्टल
  • मोनो क्रिस्टल
  • थिन क्रस्ट

ऑफ ग्रिड सोलर प्लांट :-

इस प्रकार के सोलर प्लांट में सूरज की रोशनी से मिलने वाली सौर उर्जा को BATTERY में स्टोर किया जाता है.इस प्रकार से पैदा की गयी बिजली को स्ट्रीट लाइट्स जलाने के लिए उपयोग में लाया जाता है.

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम :-

इस सोलर सिस्टम में सूरज की सीधी किरणों से आने वाली सौर उर्जा को डाइरेक्ट एसी में बदल कर बिजली विभाग को भेजा जाता है.

 

जानिए कैसे मुद्रा योजना के तहत लोन लें.-LOAN UNDER MUDRA YOJANA

ऑनलाइन अप्लिकेशन :

यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं.

तो सबसे पहले आप इसकी अफीशियल साइट पे जायें. जिसका लिंक हमने यहाँ नीचे दिया हुआ है.

LINK FOR OFFICIAL WEBSITECLICK HERE

इस वेबसाइट पे जाके आपको कुसुम योजना के तहत फ्री सोलन पैनल लगवाने के लिए अप्लाइ करना है.

वहाँ आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें जो भी जानकारी माँगे गयी है आपको सही सही भरनी है.

आपकी सहयता के लिए नीचे यहन चित्र दिया गया है.

इसे भरने के बाद आपको सब्मिट करना है. इसकी सब्सिडी आपके द्वारा दिए गये BANK खाते में ही आएगी.

यदि आप इसके लिए लोन लेना चाहते हैं ,तो अछा रहेगा की आप अपने BANK की शाखा में संपर्क करें.

सब्मिट करने पे इस प्रकार का चित्र आपके सामने आएगा.

आशा करते हैं की ह्मारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए लाभप्रद रही होगी.

आपके प्रशन या सुझाव हमें कॉमेंट बॉक्स में आवश्य लिखें. धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *