Pradhanmantri Atal Pension Yojana scheme 2024 -2025 .

      Pradhanmantri Atal Pension Yojana 2024

Pradhanmantri Atal Pension Yojana में देश का हर एक व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत देश के हर एक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना में आप 42 रुपए से 210 रुपए तक का प्रीमियम हर महीने जमा कर सकते हैं .

भारत सरकार 50% भुगतान अपनी तरफ से भी करेगी। इस योजना को आप कभी बंद करवा सकते हैं . यदि आप नहीं चाहते हैं,  की इस योजना को हम आगे बढ़ाएं तो आपको योजना को बंद करने वाला एक फॉर्म अप्लाई करना होगा उस फॉर्म को अप्लाई करने के बाद आपने आज तक जितना भी रुपए उसमें जमा किया होगा वह आपको सीधे आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगा .

Atal Pension Yojana 2024 Overview

योजना का नाम  अटल पेंशन योजना 2024
किसके द्वारा शुरू किया गया  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
आवेदन करने की प्रक्रिया  ऑनलाइन
आवेदन करने की उम्र  18 से 40
उद्देश्य पेंशन देना
पेंशन कब मिलेगी 60 वर्ष के बाद
प्रीमियम कब तक जमा करना होगा 60 वर्ष तक
अधिकारिक वेबसाइट  https://www.india.gov.in/spotlight/atal-pension-yojana

 

Pradhanmantri Atal Pension

 

Pradhanmantri Atal Pension Yojana Important Points 

इस योजना के लिए आपका भारतीय होना जरूरी है
यह योजना के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
योजना में सरकार 50% का भुगतान अपनी तरफ से करती है

इस योजना का लाभ इनकम टैक्स स्लैब से बाहर के नागरिक ही उठा सकते हैं
लाभार्थी की मृत्यु होने पर जमा राशि नॉमिनी को दी जाएगी

इस योजना में आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन दी जाएगी .

60 वर्ष के बाद आपको 1 हजार रुपए से 5 हजार रुपए तक की राशि पेंशन के तौर पर दी जाएगी
अटल पेंशन योजना को एक बार शुरू करवा के कभी भी बंद करवा सकते हैं

इसके लिए आपको  योजना में आपकी पेंशन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी।
उम्मीदवार को 42 साल तक प्रत्येक महीने प्रीमियम जमा करना होता है

Pradhanmantri Atal Pension 

Pradhanmantri Atal Pension Yojana Document

आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
दो पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता
पैन कार्ड

Pradhanmantri Atal Pension योजना का उद्देश्य

असंगठित क्षेत्र जैसे हाउस हेल्प, गार्डनर, डिलीवरी बॉय आदि के लिए
आर्थिक सुरक्षा की भावना सुनिश्चित करें और नागरिकों को दुर्घटनाओं, बीमारी, बीमारियों से बचाएं

Pradhanmantri Atal Pension से संबंधित फीस और शुल्क .

मध्यस्थ गतिविधि रिलेवेंट शुल्क
मौजूदगी का स्थान APY सब्सक्राइबर का रजिस्ट्रेशन ₹ 120 से ₹ 150, जो ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है
प्रति वर्ष रेकरिंग चार्ज प्रति ग्राहक ₹ 100
केंद्रीय रिकार्डिंग एजेंसियां APY अकाउंट खोलने के शुल्क ₹ 15 प्रति अकाउंट
अकाउंट रखरखाव शुल्क ₹ 40 प्रति अकाउंट प्रति वर्ष
संरक्षक निवेश रखरखाव शुल्क (प्रति वर्ष) AUM के भौतिक खंड के लिए इलेक्ट्रॉनिक और 0.005% के लिए 0.0075%
पेंशन फंड प्रबंधक निवेश रखरखाव शुल्क (प्रति वर्ष) AUM का 0.0102%

 

अधिक जानकारी के लिए :    https://www.yojanaschemes.in/senior-citizens-and-pensioners-scheme-2024/

APY के नॉमिनी और लाभार्थियों के फण्ड की वापसी .

मासिक पेंशन राशि  ( में)  ग्राहक के  नॉमिनी को  ( में) फण्ड की वापसी
1000 170,000
2000 340,000
3000 510,000
4000 680,000
5000 850,000

 

Pradhanmantri Atal Pension 

How to apply in this Scheme 

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ओफ्फिसिला वेबसाइट पर जाओ । बाद में वेबसाइट ओपन करने के बाद इसमें अप्लाई करना होगा . सबसे पहले आपको इसमें नई यूजर नाम और पासवर्ड बनाना है. बाद में इस फॉर्म को फइलल करो .

जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड ,बैंक खाता ,आय प्रमाण ,राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण आयु प्रमाण पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ. मोबाइल नंबर इनको फील करो बाद में सारे डॉक्युमनेट्स को आत्ताच के के आप इसका लाभ ले पायेगें.

 

Pradhanmantri Atal Pension 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *