Soil Health Card Scheme 2022-23

       Soil Health Card 2022.

Soil Health Card  योजना में देश के किसानो की जमीन की मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाना है .  इसके लिए अध्यन करना होगा। इसके बाद मिटटी में एक अच्छी फ़सल के लिए एक्सपेरिमेंट करो .सभी किसान भाई को इस स्कीमें अच्छी खाद ,अच्छी बीज , ठीक पानी भी देना होगा। जिससे लोग अच्छी खेती कर पायेगें। अपनी फसल को बेच के अपना घर परिवार को पाल सकेगें। सभी राज्य के किसान भाइ को इसमें खेती के लिए ऋण भी दिया जाएगा।

जियकी मदद से खेती करने में लाभ दायक होग।  इस योजना की मदद से किसान अपने खेतों की मिट्टी को उपजाऊ और उम्दा बना कर अच्छी फसल होगी। . इसके बाद अच्छी फसल की उपज कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

Soil Health Card योजना की विशेषता 2022 .

1 सरकार स्कीम के अनुसार कम से कम 14 करोड़ किसानों को लाभ दिया जाएगा .

2  देश के सभी राज्य के लोग इसमें लाभ के सकते हैं .

3  साइल कार्ड के रूप में, किसानों को रिपोर्ट दी जाएगी, इस रिपोर्ट में जमीन की मिट्टी की पूरी

जानकारी होगी .

4 एक खेत के लिए हर 3 साल के अंतर्गत एक ही कार्ड दिया जाएगा .

Soil Health Card

Soil Health Card योजना का उद्देश्य 2022 .

सरकार मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड स्कीम में शुरू करने के पीछे किसानों को उनकी भूमि का अध्ययन केना है . जिसकी मदद से मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करना .इस कार्ड के माध्यम से किसान अच्छी खेती कर पायेगें . मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना किसानों में खेतों की मिट्टी के स्वास्थ्य से फसल लगाने से अनाज का अच्छा उत्पादन कर पायेगा .

जिससे वोह अपना जीवन यापन कर पायेगा .Soil Health Card से मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगाने पर फसलों की उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी जो किसानों की आय भी बढेगी .

Soil Health Card

Soil Health Card मुख्य तथ्य  2022 .

1 इस स्कीम के अनुसार भारत देश के 14 करोड किसनों को लाभ दिया जाएगा .

2 किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड के दवारा उनकी जमीन की मिट्टी की सही जानकारी दी जाएगी .

3 भारत सरकार दवारा इस स्कीम के अनुसार 568 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है .

4  खेतों में इस योजना के माध्यम से लोग अपनी क्षमता के अनुसार फसल लगाने की जानकारी ले        सकते हैं .
5  सभी किसानों को 3 साल में खेत के लिए एक मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा .

6  इस योजना की मदद से पोषक तत्वों की सही मात्रा का उपयोग करने के बारे में बताया जाएगा.

7  किसान खेतों की मिट्टी की उर्वरता को बढ़ने के लिए सुधार भी करेगा. और साथ-साथ मिट्टी की      पोषक का इस्तमाल किया जाएगा .

 OPERATION GREEN MISSION 2022

Soil Health Card 2022 के दस्तावेज़

1 एप्लिकेंट का नाम

2 आधार कार्ड

3 राज्य का नाम

4 जिला का नाम

5 ग्राम का नाम

6 मोबाइल नंबर

7 फोटोग्राफ

9 केटेगरी

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लाभ .

1 केंद्र सरकार द्वारा Soil Health Card योजना चलाइ गई है .

2 यह योजना से किसान अपने खेतों में ज्यादा से ज्यादा खेती कर पाएंगे , अच्छे उत्पादन से             परिवार  का पालन पोषण के पायेगा .

3  किसानों को दिए गए सॉइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से उनके खेतों की मिट्टी में अधिक उत्पादन         के लिए बताया जाएगा .

4 इस कार्ड की मदद से किसानों को इस प्रमुख जानकारी दी जाएगी .कि मिट्टी के अंदर कितनी
मात्रा में क्या चीज है. जिससे फसल के उत्पादन किया जाएगा .

5 साल 2015 में सोयल हेल्थ कार्ड योजना को शरू किया गया था.

6 किसान अच्छी फसल से अच्छी फसल उगा पायेगा ,और साथ ही फसल अच्छी होने से किसान       एक अच्छे मुनाफ़े कमा के इसका लाभ ले पायेगें .

7  किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए, खेतों में उपयोग होने वाली खाद के उपयोग से मिट्टी        से  अच्छा उत्पादन किया जाएगा .

8 अपने खेतों में अधिक पैदावार करने के लिए किसानों को कम लागत के लिए इस स्कीम का         लाभ ले पायेगें .

 

अधिक जानकारी के लिए :    https://www.yojanaschemes.in/operation-green-mission-2022-apply-online/

 

Soil Health Card का क्रियान्वयन 2022 .

1 सबसे पहले अधिकारी आपके खेत की मिट्टी का नमूना या सैंपल लेंगे।

2 इसके बाद वोह मिट्टी का सैंपल जांच के लिए इसे प्रयोगशाला में भेजा जाएगा .

3 प्रयोगशाला में विशेषज्ञ मिट्टी की जांच करके मिट्टी के बारे बतायेगें .

4 बाद में मिट्टी के नमूनों की ताकत और कमजोरियों के बारे में बताया जाएगा .

5 यदि मिट्टी में कोई कमी होगी तो इसके लिए इसको सुधार के लिए प्रभ्धान दिया जाएगा .

6 उसके बाद किसान के नाम से उनकी रिपोर्ट ऑनलाइन बनाई जाएगी .

7 इस रिपोर्ट को सरकार दवारा किसान के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा .

Jaivik Kheti Portal

Soil Health Card में मिट्टी की जानकारी .

1 अन्य उपस्थित पोषक तत्व .

2 खेत की उत्पादक क्षमता .

3 खेतों की गुणवत्ता सुधारने हेतु उचित दिशनिर्देश .

4 पानी की मात्रा यानी नमी .

5 पोषक तत्व की मौजूदगी एवं पोषक तत्व की कमी .

6 मिट्टी की सेहत .

Highlights of Soil Health Card Scheme.

      योजना का नाम      सॉइल हेल्थ कार्ड योजना
    शुरू ki गई         प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
       वर्ष           2022
      लाभ लेने वाला      देश के किसान
       उद्देश्य       देश के किसान को लाभ
       लाभ       फसलों का अच्छा उत्पादन
       श्रेणी       केंद्र सरकार योजना
      ऑफिसियल वेबसाइट         https://www.soilhealth.dac.gov.in/

 

हेल्थ साइल केयर कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया .

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आप लोग इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ . इसके बाद वेबपेज ओपन होने के बाद इसके ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी .जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पायेगें .

 

 

Soil Health Card

इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद आप लोगों को होम पेज पर क्लिक करने के बाद इसका Login  पेज ओपन हो जायेगा .

Soil Health Card

इसके बाद आप लोगों को इसमें नई यूजर नाम और पासवर्ड को बनाना है, जिसकी मदद से इस स्कीमें आप लोग अप्लाई के सकते हो. इसे बनाने के बाद आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आ जायेगा . इसके बाद इसमें दी हुई जानकारी को सही तरेके से पढ़ो . इसके बाद इन फॉर्म दिए हुए सही तरीके से भरो .एप्लिकेंट दस्ताबासे फॉर्म में  एप्लिकेंट का नाम ,आधार कार्ड ,राज्य का नाम,जिला का नाम,ग्रामका नाम,मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ केटेगरी को भरें .

इस स्कीम में राज्य ,डिस्ट्रिक्ट ,सब डिस्ट्रिक्ट/मंडल ,विलेज ,ग्राम पंचायत ,फार्मर नेम
विलेज ग्रिड नंबर सैंपल नंबर इस सभी को फॉर्म में सभी तरीके से भर के इस डाटा को सेव कर
के सबमिट करो .

Punjab Labour Card 2022

अंत में आपको बताना चाहुँगा की मेरे दवारा दी हुई जानकारी लाभदायक होगी .

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *