UP Atmanirbhar Krishak Samanvit Vikas Yojana (2021-22)
Atmanirbhar Krishak Samanvit विकास योजना ## योजना के लाभ ## योजना के दस्तावेज ##Key Points योजना## विकास उद्देंश्य ## योजना पात्रता## अन्य घोषणाएँ ## योजना की आवेदन प्रक्रिया .
Table of Contents
Atmanirbhar Krishak Samanvit विकास योजना .
जैसे की आप लोग ज़ानते हो की हमरा देश कृषि प्रधान देश है. कृषि पर ही हमारी 70% अर्थ अर्थव्यवस्था टिकी हुई है. जिससे हम लोग जीवन यापन करते हैं. Atmanirbhar Krishak Samanvit विकास योजना में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर ज़ोर दिया गया है. इसे अच्छा बनाने के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना चलाई है. यूपी सरकार दवारा किसानों की आय डबल करने के लिए चलाई गई है .
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट पेश किया है। बजट में सरकार ने किसानों का खास ध्यान रखा है. आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना’ की शुरुआत की है. इसमें किसानों को रियायती दरों के अनुसार खेती के लिए लोन दिया ज़ाएगा . खेती करने की न्यू टेक्नॉलॉगी की तकनीक से काम किया ज़ायेगा .
इस स्कीम में सरकार दवारा कृषि को वढावा देने के लिए यह स्कीम चलाई है . Atmanirbhar Krishak Samanvit योजना में आवेदन करने वाले किसानो को आर्थिक साहयोग प्राप्त हो सकेगा और उनकी आय में बढ़ोतरी की ज़ायेगी. सरकार दवारा इस स्कीम 100 करोड रूपये की धन राशि प्रदान करने का प्रस्तावन दिया गया है. आज हम आपको इस पोर्टल में आत्म निर्भर कृषक समन्वित योजना से सम्बंधित ज़नकारी देंगें.
UP Atmanirbhar Krishak Samanvit Vikas योजना के लाभ
- Atmanirbhar Krishak Samanvit विकास योजना में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए यह योजना चलाई गई है .
- इस योजना के अन्तर्गत राज्य में प्रत्येक एग्रो क्लाइमेटिक जोन में उन फसलों का चयन किया जाएगा .
- जिनका अधिक उत्पादन हो लोगों को न्यू खेती के उपकरण दिया ज़ाएगें, जिसके प्रयोग से लोगों की बडीया उपज होगी.
- आत्मनिर्भर कृषि समन्वित विकास योजना में प्रदेश में ग्राम पचांयत, न्याय पचांयत व विकास खंड स्तरों पर लगभग 10 टन तक की क्षमता वाला कोल्ड स्टोरज का निर्माण किया जाएगा .
- किसानों की आमदनी को बढ़ाने संबंधी नई योजना चलाई गई है .
- जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए फसल की किस्मों और पशु धन प्रजातियों पर विशेष ध्यान दिया ज़ाएगा .
- किसान आसानी से खेती के लिए लोन पा सकेगें और फसलों का उत्पादन अच्छे उपकण से बाड़िया कर पायगें.
- इस योजना के अंतर्गत राज्य किसानों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु हो ज़ाए तो यू.पी. सरकार उस परिवार को 5 लाख रूपये दिया ज़ाएगें.
- किसानों को फ्री जल सुविधा दी ज़ाएगी. इसके लिए सरकार दवारा 700 करोड़ रुपये का प्राभधान रखा गया है.
यूपी Atmanirbhar Krishak Samanvit विकास योजना के दस्तावेज
1 आवेदक का आधार कार्ड .
2 निवास प्रमाण पत्र .
3 आय का प्रमाण पत्र .
4 जमीन सबंधी दस्तावेज .
5 बैंक खाता पासबुक .
6 पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
7 मोबाइल नबंर .
8 किसान प्रमाण पत्र .
Click here https://www.yojanaschemes.in/u-p-sampuran-budget/
अधिक ज़ानकारी के लिए : http://upagripardarshi.gov.in/
Key Points Atmanirbhar Krishak Samanvit योजना
योजना का नाम | आत्मनिर्भर कृषि समन्वय विकास योजना |
किस ने लांच की | यूपी सरकार |
लाभार्थी | यूपी के नागरिक |
उद्देश्य | खेती के लिए लोन. किसानों का आर्थिक रूप से सुधार |
बजट | 100 करोड़ रूपए |
साल | March 2021 |
U P Atmanirbhar Krishak Samanvit विकास उद्देंश्य
1 इसका मुख्य उद्देंश्य किसानों की आय में बढ़ोतरी करना है.
2 निवेंश प्रोत्साहन और बेहतर मार्केटिंग व उचित मुल्य का विकास करना।
3 किसानों को नवीन तकनीकों से खेती की ट्रनिंग दी ज़ाएगी.
4 रबी और खरीफ की फसल पर अधिक ज़ोर दिया ज़ाएगा .
इसकी उपज से बडिया उत्पादन होगा और किसान की बडिया आमदानी होगी .
5 लोगों की अच्छी फसल होने से उनकी आय अच्छी होगी ओर मुनाफा भी मिलेगा.
6 योजना में 100 करोड रुपये की धनराशि का प्राभधान रखा गया है .
7 आनाज रखने के लिए सरकार दवारा नये गोदाम बनाये ज़ायगें .
8 सरकार के दवारा किसानों की खेतों के लिए नहरों और सरकारी नलकूपों से किसानों
को मुफ्त पानी की व्यवस्था प्रदान करना.
9 राज्य में योजना के माध्यम से अधिक फसलों का उत्पादक होगा, और नई तकनीक
से कृषि जगत को बढाबा मिलेगा.
आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना पात्रता
- यू. पी. राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए .
- Atmanirbhar Krishak Samanvit योजना में लाभ लेने वाले किसान होना चाहिए .
- किसान के पास खेती करने की लिए जमीन होनी चाहिए .
- आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास के आंतेर्गत सभी आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता का बैंक में खाता होना अनिवार्य है. बैंक ख़ाता उसे के नाम का होना चाहिए .
- योजना में किसी और राज्य के किसान आवेदन हेतु पात्र नही होंगे.
बजट में किसानों के लिए की अन्य घोषणाएँ
1 उत्तरप्रदेश के किसानों को फ्री में पानी की सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने 700 करोड़ रूपऐ की व्यवस्था की है .
2 सरकार दवारा कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से लोगों के लिए 600 करोड रुपये का प्राभधान रखा है.
3 ग्रामीण लोगों के घरों की मुरमत की ज़ाएगी ,जिससे लोगों को रहने में आसानी होगी .
4 इसके इलावा महिलाओ को सद्रड बनाने के लिए सरकार दवारा समग्र सम्पदा विकास योजना चलाई गई है .
5 खेती करने के लिए सरकार दवारा नये उपकरण के लघु उध्योग का निवारण करेगी जिससे लोगों को रोज़गार की प्राप्ति होगी.
6 किसानों को खेती के लिए ऋण लेने हेतू 400 करोड़ रूपये का प्राभधान रखा गया है .
Atmanirbhar Krishak Samanvit विकास योजना की आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको फॉर्म लेने के लिए नज़कीकी ब्लॉक में ज़ाना होगा या कृषि विभाग में ज़ा के अप्लिकेशन फॉर्म ले सकते हो. बाद में इसके पाशत फॉर्म में दी गई ज़ानकरी को सही तरीके से भरो. जैसे की नाम ,घर का पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड , D O B, आय का प्रमाण पत्र ,बैंक खाता , Mobile Number , किसान प्रमाण पत्र . इस फॉर्म को बाद में Submit करवा दें .
बाद में आपको आपके रिजिस्टर मोबाइल नंबर पर रेजिस्ट्रेशन नंबर आयेगा. इस स्कीम से कृषक समन्वित विकास का फायदा उठा सकते हैं .
किसानों के द्वारा गेहूं ,मक्का ,ज्वार ,सरसों ,गन्ना ,आदि प्रकार की फसलों का उत्पादन पर अधिक ज़ोर दिया ज़ायेगा. अच्छे उत्पादन से आमदनी भी बाड़िया होगी,लोगों को इसका फायदा होगा.जिससे किसानों को मॅंडी में फसल् बेचने से अच्छे दाम कमाएगें. लोगों के लिए कृषि ट्रेनिंग भी दी ज़ाएगी, जिससे सीखने को बहुत कुछ मिलेगा. जैसे की फसल को बोहना ,उसे कितनी मात्रा में खाद और पानी देना है, और उसकी गुड़ाई ओर जलवायू के बारे में ज़नकारी प्राप्त करना जिससे लोग बडीया फसल का उत्पादन कर सकेगें .