Uttar Pradesh Bank Sakhi Yojana || Apply Online (2020- 2021)
#Uttar Pradesh Bank Sakhi Yojana# Bank Sakhi के उद्देश्य# यूपी बैंक सखी योजना कार्य # Bank Sakhi योजना लक्ष्य# Bank Sakhi आवश्यक दस्तावेज# #योजना के लाभ और पात्रता #Uttar Pradesh Highlights# सखी योजना में आवेदन कैसे करें#
Table of Contents
Uttar Pradesh Bank Sakhi Yojana.
यूपी सरकार दवारा महिलयों को आत्मनिर्भर बनने के लिए यह स्कीम चलाई है .Uttar Pradesh Bank Sakhi Yojana महिलयो को नौकरी दिलाने के लिए बनाई गई है. इस योजना के तहत यूपी सरकार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी प्रदान करेगी.
लोगों की बैंक के सभी काम के बारे में ट्रैनिंग दी ज़ाएगी. यू.पी. सरकार ने करोना वाइरस के चलते लोगों को रोज़गार देने के लिया Uttar Pradesh Bank Sakhi yojana चलाई है. हर स्तर पर छोटी से छोटी ज़नकारी ई-बैंकिंग द्वारा दी ज़ायेगी .बेरोज़गार महिलाओं की हर महीने 4000 रुपये दिया ज़ाएगें.
महिलाएँ घर घर जाकर ई-बैंकिंग सेवा का लाभ के बारे में बताएगी. साथ ही उन्हें ई-बैंकिंग सेवा की जानकारी भी देगी. जिससे लोगों को बैंक की ज़नकारी प्राप्त होगी. इसके लिया सरकार ने 58 हज़ार महिला को नौकरी देने का प्राभधान रखा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का फैसला किया गया है. इस योजना के तहत लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा प्रदान की ज़ाएगी. जिससे लोगों को ऑनलाइन पैसे Transfer और मँगवाने के बारे में पता लगेगा. राज्य के हर स्तर पर इस योजना से लोगों को फायदा पहुँचाना है. जिससे बेरोज़गारी भी कम होगी.
इस स्कीम का लक्ष्य 58 हज़ार महिलाओ को रोज़ागार दिया ज़ाएगा. डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50000 रुपये की धन राशि बैंक दवारा दी ज़ाएगी .
हर बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी को 6 महीने तक 4000 रुपए प्रतिमाह सरकार की तरफ से प्रदान किये जाएंगे। इसके साथ बैंकों द्वारा लेन-देन करने की स्थिति में महिलाओं को कमीशन भी दिया जायेगा.
Uttar Pradesh Bank Sakhi के उद्देश्य.
1 इस योजना यू.पी. के ग्रामीण क्षत्रों की महिलयों को रोज़गार देने के लिए चलाई गई है .
2 नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना.
3 ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक बैंकिग सेवाओं उपलब्ध कराना.
4 6 महीने तक लॅडीस को 4000 रुपये दीये ज़ाएगें.
5 काम सीखने के बाद 7000 से 8000 रुपये दिए ज़ाएगें और बैंक से कमिशन भी मिलेगा .
6 इस स्कीम में सरकार दवारा महिलायों को बैंक के काम के बारे में बताया ज़ाएगा.
7 सरकार दवारा ट्रैनिंग के लिए 30-30 लॅडीस का बैच बनाया ज़ायेगा.
8 जिसमें बैंक से जुड़ी सभी जानकारी दी ज़ाएगी.
9 इसके साथ बैंकिंग सॉफ्टवेर की ज़ानकारी दी ज़ायेगी.
10 जिसकी मदद से काम सीखने में आसानी होगी.
11 ऑनलाइन प्रोसेस से पैसे के लेन- देन और Netbanking की सुविधा, लोन अप्रूव करना
लोन के ऋण आदि के बारे में ज़ानना.
12 उसे किस वयाज़् पर खरीदना और लोन की रिकवरी कराना .
13 इसकी मदद से गरीब जनता के बैंक अकाउंट खोले ज़ायेगें.
14 जिन ग्रामीणों लोगों को पेंशन आदि से पैसा निकालना है, उन्हें पेंशन का पैसे निकालने में सहायता की ज़ायेगी.
यूपी बैंक सखी योजना कार्य .
1 ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को बैंक से लोन दिलाना
2 जनधन सेवाएं प्रदान करना.
3 लोन की रिकवरी कराना.
4 घर घर जाकर बैंक खाते से जमा अथवा निकासी करवाना.
5 जनधन सेवाएं।
6 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं।
Uttar Pradesh Bank Sakhi योजना लक्ष्य
यूपी बैंक सखी योजना का उद्देश्य सभी गांव की महिलाओ को रोजगार प्रदान करना है. सरकार ने महिलाओ को शाक्षर बनाने की मोहिम भी चलाई है . इस योजना में आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओ को रोज़गार देना है. जो महिलाएँ करोना काल में बाहर से आई है, वो लोग इस स्कीम में अप्लाइ कर सकते हैं. लगबघ 58 हज़ार Ladies को रोज़गार दिया ज़ाएगा. 640 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी योजना का प्रभधान रखा गया है. लोगों को बैंक सुविधा के बारे में बताया ज़ायेगा .
Click here : http://uppwd.gov.in/
अधिक ज़ानकारी के : https://www.yojanaschemes.in/up-atmanirbhar-krisha samanvit-vikas-yojana-2021-22/
Uttar Pradesh Bank Sakhi आवश्यक दस्तावेज.
1 अप्लिकेंट यू.पी का होनी चाहिए.
2 सखी योजना के लिए आधार कार्ड चाहिए।
3 लाभार्थी महिला की शिक्षा की योग्यता कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए .
4 इस स्कीम में महिला के पास स्मार्ट फोन और डिजिटल डिवाइज का होना जरुरी है.
5 मोबाइल नंबर.
6 घर का पता .
7 राशन कार्ड .
8 आय प्रमाण पत्र .
Bank सखी योजना के लाभ और पात्रता .
1 इस सखी योजना में ग्रामीण लोगों को यह सुविधा प्रदान की ज़ाएगी .
2 इस योजना के अंतर्गत चुनी हुई महिलाएँ ही बैंक सुविधा का लाभ ले पाएगीं .
3 बैंक कॉरस्पॉडेंट महिलयो को बैंक दवारा कमिशन दिया ज़ाएगा.
4 Rural Self Employment Institute की तरफ से 6 दिन की ट्रैनिंग दी ज़ाएगी.
5 ट्रैनिंग के बाद ऑनलाइन बैंकिंग महिलयों को एग्जाम देना होगा.
6 परीक्षा में सफल होने के बाद बैंक का certificate दिया ज़ाएगा. जो की सरकार दवारा वॅलिडेट होगा.
7 योजना के तहत महिला को बैंकिंग सेवाओ को समझ जरुरी होगा।
8 डिजिटल डिवाइस के काम के बारे में पता होना जरुरी है .
Sakhi Yojana Uttar Pradesh Highlights
योजना का नाम | बीसी सखी योजना . |
शुरु की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी |
लॉन्च तारीक | 22 may 2020 |
लाभार्थी | यू पी के नागरिक |
उद्देश्य | महिला रोजगार प्रदान करना |
website | http://uppwd.gov.in/ |
यू.पी. बीसी सखी योजना में आवेदन कैसे करें .
इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए सरकारी अप्लिकेशन बनाई गई है. जिसकी मदद से आप इसमें अप्लाइ कर सकते हो .
सबसे पहले Phone Play Store पर ज़ा कर यू. पी. बैंक सखी अप्लिकेशन पर ज़ा कर क्लिक करें . क्लिक करने के बाद आप इसको इनस्टॉल करो .
इसके बाद आप लोगिन बटन पर अपने मोबाइल में फोन नंबर दार्ग करो .
रिजिस्टर होने के बाद आपके मोबाइल पर O. T. P. 6 number आयेगा उसे भरें. इसे दर्ज़ करने के बाद दिए गये निर्दश को भरें . उसके बाद आप नेक्स्ट पेज पर क्लिक कर दे। बाद में न्यू पेज ओपन हो ज़ायेगा.
सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल पर ज़ा कर उसमें दी हुई ज़ानकारी को भरें. इसे सही तरीके से भरें. इसे दार्ग करने के बाद इसे save or submit करें .
इसके बाद परिवार प्रोफाइल को भरें. इसमें आबेदक का नाम, मोबाइल नंबर, घर का पता, आयू आय Catagory , Home Member’s , State etc. इसे भरने के बाद सब्मिट करें. अपने फॉर्म को सही तरीके से भरें. कोई ऑप्षन गलत भर दिया गया हो तो उसे सही तरीके से भरें.
जिससे बैंक संबंधी काम करने में आसानी हो .बाद में आपको साधारण प्रशनों के उत्तर देने होगें . यह भी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे .
इसमें हिंदी व्याकरण , गणित , अंग्रेजी से पूछे जायेंगे। इसका सही उत्तर देने के बाद आपको मेसेज आ ज़ायेगा . आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर एप्प के मेसेज पर आपको सूचना मिल जाएगी। चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें एप्प के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।
अंत में आपको यह बताना चाहता हूँ, की मेरे दवारा बताई गई ज़ानकारी आपके लिए लाभदायक होगी .
UP Bank Sakhi Yojana Helpline Number आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
- 8005380270
- 9451192426