Uttar Pradesh government buget 2024-25
Table of Contents
Uttar Pradesh government buget
Uttar Pradesh government buget .योगी सरकार दवरा इस स्कीम में कृषि की योजना चलाइ गई है । जिसकी मदद से इस स्कीम में सभी किसानो को लभ दिया जाएगा।जियकी मदद से सभी किसानो इसका लाभ दिया जाएगा। इस योजना में सभी प्रकार के बीज ,सस्ते उपकरण का लाभ दिए जाएगा। केवल आपको उस योजना के नाम पर क्लिक करना होगा तथा क्लिक करने के बाद आप उस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यदि कोई योजना इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप कॉमेंट बॉक्स में योजना का नाम लिख कर हमें कॉमेंट कर सकते हैं . ताकि हम जल्द से जल्द आप तक उस योजना की पूरी जानकारी पहुंचाएं मंत्री ने कहा कि 50 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू की जा रही है। इसके अलावा किसानों के निजी ट्यूबवेल को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। यह राशि चालू वित्त वर्ष में उपलब्ध कराए गए बजट से 25 प्रतिशत अधिक है।
Uttar Pradesh government buget 2024 के मुख्य बिंदु:
1 उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति, 2022 के अन्तर्गत पात्र इकाईयों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किये जाने हेतु 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है जो वर्तमान वर्ष की तुलना में तीन गुनी है।
2 उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति, 2017 के अन्तर्गत 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है जो वर्तमान वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।
3 वर्तमान पेराई सत्र 2023-2024 में 29.66 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती तथा चीनी का उत्पादन 110 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है।
- योगी सरकार के बजट में 6 लाख 6 हजार 802 करोड़ 40 लाख रुपये (6,06,802.40 करोड़ रुपये) की राजस्व प्राप्तियां तथा 1 लाख 14 हजार 531 करोड़ 42 लाख रुपये (1,14,531.42 करोड़ रुपये) की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं।
- इसके अलावा राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 4 लाख 88 हजार 902 करोड़ 84 लाख रुपये (4,88,902.84 करोड़ रुपये) है। इसमें स्वयं का कर राजस्व 2 लाख 70 हजार 86 करोड रुपये (2,70,086 करोड़ रुपये) तथा केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 2 लाख 18 हजार 816 करोड़ 84 लाख रुपये (2.18,816.84 करोड़ रुपये) शामिल है।
-
Uttar Pradesh government bugetदस्ताबेस ऑफ़ कृषि योजना 2024.
1 NAME
2 CASTE
3 ADDHAR CARD
4 BANK ACCOUNT NUMBER
5 PASSPOST SIZE PHOROGRAPH
6 AGE
HOW TO APPLY IN THIS SCHEME .
HOW TO APPLY IN Uttar Pradesh government buget
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ।
बाद में होम पेज पर जाके इसमें नई यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ। इसके बाद इसमें दिए हुआ डाक्यूमेंट्स को फइलल करो। बाद में सभी फॉर्म की सही तरीके से फइलल करो। जिसकी मदद से आप इसे स्कीम का लाभ ले सकते है। इसके बाद आपके फ़ोन में इसका यूजर नाम और पासवर्ड को फइलल करके इसका लाभ ले सकते है।