BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024: Registration and eligibility criteria

BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA : मुख्य विशेषताएं : पात्रता व् जल्दी लाभ के लिए आवेदन करें : 

BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024 योजना का शुभारम्भ 5 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने किया। इस योजना के माधयम से बिहार के हर गरीब नागरिक को लाभ मिलेगा। योजना के जरिए नागरिक अपना रोजगार शुरू कर सकेगें।

रोजगार चलाने और शुरू करने के लिए बिहार सरकार ने 2 लाख तक की राशि देने की घोषणा की है। बिहार लघु उद्यमी स्कीम के लिए कौन-कौन पात्र है और कैसे आवेदन करें ? इन सभी बातों की जानकारी आपको आज हम अपने लेख के माध्यम से देने वाले है। तो अंत तक हमारे लेख को पूरा पढ़ें तथा दूसरों को भी जानकारी प्रदान करें ।

बिहार लघु उद्यमी Yojana 2024 

BIHAR LAGHU UDHYAMI YOJANA :
इस योजना के जरिए 94 लाख परिवारों को 2 लाख रूपए कि सहायता राशि प्रदान कि जाएगी।

बिहार सरकार ने राज्य की जनगणना के माध्यम से प्राप्त जानकारी से पाया कि लगभग 94 लाख परिवार गरीबी रेखा से भी नीचे जीवन बिता रहे है।इन परिवारों को लाभ देने के लिए BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024 का शुभारम्भ किया है।

इस योजना के जरिए 94 लाख परिवारों को 2 लाख रूपए कि सहायता राशि प्रदान कि जाएगी। इसी के साथ इन परिवारों कि मासिक आय 6000 रूपए से कम होनी चाहिए।

योजना का उदेश्य नागरिकों को अपना लघु उद्यमी व्यवसाय शुरू कर सके।BLUY  में सभी वर्ग के गरीब परिवार ही आवेदन कर सकेगें।बिहार लघु उद्यमी योजना 2024  के ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेगें। इसकी जानकारी हम आपको अपने लेख में दे रहे अंत तक हमारे साथ बने रहे।

Bihar Board Inter Registration

LAGHU BIHAR UDYAMI SCHEME 2024  के मुख्य उद्देश्य :

BLU Yojana2024 के जरिए बिहार के गरीब वर्ग के नागरिकों को लघु व्यवसाय करने के लिए प्रेरित करना है।
बिहार राज्य के नागरिकों को लघु उद्यमी व्यवसाय के लिए 2 लाख की राशि प्रदान की जाएगी।
बिहार को शसक्त बनाना है।
राज्य के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाना है।
लगभग 94 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सकें और राज्य से गरीबी रेखा में कमी आए।
लोगों का अपना रोजगार हो और बेरोजगारी कम हो।
BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA के माध्यम से हर वर्ग के परिवार का पालन पोषण बढ़िया तरीके से हो सके।

HIGHLIGHTS OF BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024

योजना का नाम BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024
शुभारम्भ किया गया बिहार राज्य की सरकार ने 
लाभार्थी राज्य के नागरिक
विभाग का नाम बिहार उद्योग विभाग
अनुदान राशि 2 लाख रूपए की राशि
उद्देश्य बिहार राज्य के गरीब नागरिकों को रोजगार प्रदान करना है
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/
आवेदन की तिथि 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 

UP mission Rojgar Yojana

बिहार लघु उद्यमी योजना की राशि कैसे प्राप्त होगी ?आईए जानते है :

BLUY के माध्यम से राज्य के नागरिकों को अपना लघु व्यवसाय चलने के लिए योजना का आरम्भ किया गया है।
इस योजना के जरिए लगभग 94 लाख नागरिकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
जिसके लिए बिहार सरकार ने दो लाख अनुदान राशि देने की घोषणा की है।
यह 2 लाख की राशि नागरिकों को 3 किस्तों में में प्रदान की जाएगी।

आइए जानते है कैसे देगें किस्तों के माध्यम से राशि :

  1. BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024 के माध्यम से पहली क़िस्त में 25 % राशि प्रदान की जाएगी।
  2. दूसरी क़िस्त में 50 % राशि प्रदान करेगें।
  3. और अंत में तीसरी क़िस्त में 25 % राशि दी जाएगी।

BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024 के लिए कौन -कौन आवेदन कर सकता है ?

  1. आवेदनकर्ता बिहार का नागरिक होना चाहिए।
  2. नागरिक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष होनी चाहिए।
  3. परिवार की मासिकआय 6000 रूपए से काम होनी चाहिए।
  4. पहले से उद्यमी योजना का लाभ ले चुके नागरिक ,इस योजना के लिए पात्र नहीं होगें।

कब तक आवेदन कर सकेगें BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024 के लिए आइए देखते है :

BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024 के लिए बिहार के ही नागरिक ही आवेदन कर सकेगें। इस योजन के लिए आवेदन तिथि 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 है। योजना का लाभ लेने के लिए शीघ्र आवेदन करें। आवेदन करें के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करें।

BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA के लिए दस्तावेजों की लिस्ट :

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • मासिक आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।

LAGHU UDYAMI BIHAR YOJANA 2024 की लिस्ट की जानकारी :

  • रिपेयर और मेंटेनस उद्योग
  • सेवा उद्योग
  • टेक्सटाइल व् होजरी उद्योग
  • हस्तशिल्प उद्योग
  • खाद्य उद्योग
  • ग्रामीण इंजीनिरिंग
  • चमड़ा उद्योग इत्यादि उद्योग शामिल है।

Mahila Samman Saving certificate 

बिहार लघु उद्यमी  scheme के लिए आवेदन कैसे करें :

BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024 के आवेदन करना है, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना है। जिनके अनुसार आप आवेदन कर सकेगें।आवेदन करने के लिए आपको बिहार लघु उद्यमी योजना आधिकारिक वेबसाइट पर क्लीक करना है।
क्लिक करते ही होम पेज खुल जाएगा ।
जैसे ही होम पेज खुलेगा आपकी स्क्रीन पर बिहार लघु उद्यमी योजना के आवेदन पर क्लिक करना है ।
फिर से एक नया पेज खुलेगा।
अब अपने पंजीकरण की option पर क्लिक करना है।
इस पेज पर आपको अपनी जानकारी भरनी है जैसीकि आपका नाम ,लिंग, मोबाइल नंबर ,आधार नंबर ,कोटि ,जिला का नाम इत्यादि की जानकारी को ध्यान से भरना है।
जैसे ही क्लिक करेगें आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा।
इस OTP को अपने भरना है अपने फॉर्म में।
अब एक नया पेज खुलेगा उस पर आपने अपने सरे डाक्यूमेंट्स /दस्तावेज अपलोड करने है।
और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार आपका आवेदन बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के लिए आसानी से हो जाएगा।

आशा करते है आपको BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA 2024 की सारी जानकारी हमारे लेख द्वारा मिल गई होगी | फिर भी अगर आपको और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो BIHAR LAGHU UDYAMI scheme की अफीशियल वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी जिसका लिंक हमने अपने लेख मे दिया है | अंत तक हमारे लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *